herzindagi
hottest blouse designs pics

Blouse Designs: गर्मी के मौसम में ये 5 ब्‍लाउज डिजाइन आपको देंगे ग्‍लैमरस अंदाज

समर सीजन में साड़ी को स्टाइलिश अंदाज में कैरी करने के लिए आप अगर ब्लाउज की नई डिजाइन तलाश रही हैं, तो एक बार आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2023-03-17, 12:10 IST

मेरी तरह साड़ी की शौकीन महिलाएं कोई अवसर या सीजन की तलाश में नहीं रहती है। बस मन किया और साड़ी पहन ली। मेरे पास विंटर और समर दोनों ही सीजन के लिए अलग-अलग साड़ी कलेक्‍शन है और कई ऐसी महिलाएं होती हैं, जो अपने कलेक्‍शन को हमेशा अलग-अलग रखती हैं। साड़ी के साथ-साथ हमें ब्लाउज की डिजाइन का भी बहुत क्रेज होता है।

खासतौर पर अगर गर्मियों के मौसम की बात हो तो इस मौसम में साड़ी के साथ स्‍टाइलिश ब्‍लाउज पहनना और उसे फ्लॉन्‍ट करने का मजा ही कुछ और होता है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही ब्लाउज डिजाइंस दिखाएंगे, जिसे आप समर सीजन में कैरी कर सकती हैं और अपनी सिंपल साड़ी को स्‍टाइलिश लुक दे सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- शोल्डर को स्टेटमेंट लुक देने के लिए चुनें ये 4 तरह के ब्लाउज, दिखेंगी आकर्षक

blouse designs gives you hot look

ब्‍लाउज का फैब्रिक

  • आजकल ब्लाउज और साड़ी दोनों के फैब्रिक अलग-अलग होते हैं। जो फैब्रिक वर्तमान में चलन में है, वह नेट फैब्रिक है। नेट की साड़ी भी आपको बाजार में खूब देखने को मिल जाएंगी और अगर आप साड़ी नहीं ले रही हैं तो शिफॉन, जॉर्जेट और क्रेप फैब्रिक की साड़ियों के साथ आप नेट का ब्लाउज बनवा सकती हैं।
  • नेट के ब्लाउज में आप स्लीवलेस या फिर फुल स्‍लीव्‍स कैसा भी ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं। नेट फैब्रिक में आपको सिंपल और डिजाइनर दोनों तरह के विकल्प मिल जाएंगे। आप एंब्रॉयडरी और लेस वर्क वाले नेट फैब्रिक का ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं।
  • बेस्‍ट बात तो यह है कि आपके ब्रेस्‍ट अगर हैवी हैं, तो नेट के ब्लाउज आप पर खूब जचेंगे और ब्रेस्‍ट भी शेप में नजर आएंगे।

इसे जरूर पढ़ें: साड़ी से लेकर लहंगे तक के साथ चुनें फुल स्लीव्स ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइंस


new blouse designs for summer saree

ब्लाउज की नेकलाइन

  • ब्लाउज की नेकलाइन में आपके पास एक नहीं बल्कि ढेरों विकल्प हैं। आप डीप नेक से लेकर बंद गला तक सभी कुछ ट्राई कर सकती हैं।
  • वैसे अगर आपको स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक की तलाश है तो प्लंजिंग नेकलाइन, वी-नेकलाइन और डीप रेक्‍टेंग्‍यूलर डिजाइन ब्लाउज में बनवा सकती हैं। आजकल इन सभी का ट्रेंड है और इसे आप सहजता के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह की नेकलाइंस सभी तरह की फैब्रिक वाली साड़ी के साथ पसंद की जा रही हैं।
  • अगर आप चाहें तो टर्टल नेकलाइन, बोट नेक और हॉल्टर नेक लाइन भी ब्‍लाउज में बनवा सकती हैं। इन सभी के साथ आप ब्लाउज को स्लीवलेस भी रख सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: छोटी गर्दन है तो इस तरह के ब्लाउज नेकलाइन डिजाइंस चुन सकती हैं आप


blouse for summer season

ब्लाउज की बैक डिजाइन

  • ब्लाउज की बैक डिजाइन आप डीप भी रखवा सकती हैं और बंद भी रखवा सकती हैं। आजकल कटवर्क डिजाइन काफी ट्रेंड में है। साथ ही महिलाओं को डोरी वाले ब्लाउज भी काफी पसंद आ रहे हैं, जिसमें फैंसी लटकन लगी होती है।
  • आप बैकलेस ब्‍लाउज पहनना चाहती हैं, तो आपको इसमें भी कई डिजाइंस देखने को मिलेंगी। आजकल नेट वाले बैकलेस ब्‍लाउज ज्‍यादा ट्रेंड में हैं। आप नॉट वाले ब्‍लाउज भी बनवा सकती हैं। इसके लिए आप बैक में छोटी या बड़ी कैसी भी नॉट बनवा सकती हैं।

summer season fashionable blouse

ब्‍लाउज की स्‍लीव्‍स

  • समर सीजन में केवल स्लीवलेस ब्लाउज ही पहने जाएं यी जरूरी नहीं है। आप फुल स्‍लीव्‍ज, पफ स्‍लीव्‍ज या फिर बेल स्‍लीव्‍ज आदि को अपने ब्लाउज के लिए चुन सकती हैं।
  • स्‍लीव्‍ज में कोल्‍ड शोल्‍डर, ऑफ शोल्‍डर, ट्यूब और स्‍टेप्‍स वाले ब्‍लाउज भी आजकल महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। आप उन्हें भी साड़ी के साथ कैरी करके स्‍टाइलिश लुक पा सकती हैं।

stylish blouse designs for summer

समर डिजाइनर ब्‍लाउज

अगर आपको किसी साड़ी के साथ हैवी या फिर डिजाइनर ब्लाउज ही कैरी करना पड़े तो आपको सीक्वेंस, सुपर नेट और कॉटन सिल्क के ब्लाउज कैरी करने चाहिए। आप इन्‍हें, कॉटन, जॉर्जेट और शिफॉन फैब्रिक वाली साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। आप और किन विषयों पर जानकारी पाना चाहते हैं, हमें कमेंट करके बताएं और इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।