मेरी तरह साड़ी की शौकीन महिलाएं कोई अवसर या सीजन की तलाश में नहीं रहती है। बस मन किया और साड़ी पहन ली। मेरे पास विंटर और समर दोनों ही सीजन के लिए अलग-अलग साड़ी कलेक्शन है और कई ऐसी महिलाएं होती हैं, जो अपने कलेक्शन को हमेशा अलग-अलग रखती हैं। साड़ी के साथ-साथ हमें ब्लाउज की डिजाइन का भी बहुत क्रेज होता है।
खासतौर पर अगर गर्मियों के मौसम की बात हो तो इस मौसम में साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज पहनना और उसे फ्लॉन्ट करने का मजा ही कुछ और होता है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही ब्लाउज डिजाइंस दिखाएंगे, जिसे आप समर सीजन में कैरी कर सकती हैं और अपनी सिंपल साड़ी को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- शोल्डर को स्टेटमेंट लुक देने के लिए चुनें ये 4 तरह के ब्लाउज, दिखेंगी आकर्षक
इसे जरूर पढ़ें: साड़ी से लेकर लहंगे तक के साथ चुनें फुल स्लीव्स ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइंस
इसे जरूर पढ़ें: छोटी गर्दन है तो इस तरह के ब्लाउज नेकलाइन डिजाइंस चुन सकती हैं आप
अगर आपको किसी साड़ी के साथ हैवी या फिर डिजाइनर ब्लाउज ही कैरी करना पड़े तो आपको सीक्वेंस, सुपर नेट और कॉटन सिल्क के ब्लाउज कैरी करने चाहिए। आप इन्हें, कॉटन, जॉर्जेट और शिफॉन फैब्रिक वाली साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। आप और किन विषयों पर जानकारी पाना चाहते हैं, हमें कमेंट करके बताएं और इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।