शोल्डर को स्टेटमेंट लुक देने के लिए चुनें ये 4 तरह के ब्लाउज, दिखेंगी आकर्षक

बॉडी टाइप का ख्याल रखने से आप किसी भी आउटफिट को सही तरीके से स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड की जानकारी जरूर रखें ताकि आपका लुक आकर्षक नजर आए।

blouse designs to give statement look to shoulders in hindi

साड़ी हो या लहंगा, हम सभी चाहते हैं कि हमारा लुक आकर्षक नजर आए। इसके लिए हम आए दिन अपनी वार्डरोब में कई तरह के बदलाव भी करते हैं, लेकिन जब बात साड़ी या लहंगे को स्टाइलिश लुक देने की हो तो हमें ब्लाउज के लिए कुछ ऐसे डिजाइंस को चुनना चाहिए जो शोल्डर्स को स्टेटमेंट लुक दे सके।

अगर आप भी अपनी आउटफिट को चार चांद लगाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे ट्रेंडी ब्लाउज के डिजाइंस, जो आपके शोल्डर्स को देंगे स्टेटमेंट लुक। साथ ही बताएंगे उससे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स ताकि आपका लुक दिखे अप-टू-डेट।

पैडेड स्लीव्स

power look blouse

पैडेड स्लीव्स खासकर फॉर्मल लुक्स में इस्तेमाल की जाती है, लेकिन अगर आप शोल्डर्स को स्टेटमेंट और पॉवर लुक देना चाहती हैं तो इस तरह के पैडेड शोल्डर स्लीव्स को स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कि इसे डिजाइनर रितिका मीरचंदानी ने डिजाइन किया है। इस तरह के डिजाइन वाला ब्लाउज आप साड़ी के साथ ही स्टाइल करें।

इसे भी पढ़ें :कॉटन साड़ी को यूनीक लुक देंगी ये ड्रेपिंग स्टाइल

ऑफ शोल्डर स्लीव्स

off shoulder blouse

बोल्ड लुक कैरी करना पसंद हैं तो इस तरह का ऑफ़ शोल्डर ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट रहेगा। बता दें कि इस बस्टियर ब्लाउज को डिजाइनर अमित अग्रवाल ने डिजाइन किया है। आप चाहे तो इस तरह के ब्लाउज में लेस भी लगवाकर कस्टमाइज करवा सकती हैं। इसके अलावा आप इस तरह के ब्लाउज को साड़ी या लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं। (तेजस्‍वी प्रकाश के ट्रेंडी ब्‍लाउज डिजाइंस)

पफ स्लीव्स ब्लाउज

padded sleeves blouse

पफ स्लीव्स का चलन एवरग्रीन है। वहीं इस खूबसूरत क्रॉप जैकेट स्टाइल ब्लाउज को डिजाइनर ब्रांड सेजल कामदार डिजाइंस ने डिजाइन किया है। बता दें कि आपको इस तरह का ब्लाउज रेडीमेड भी लगभग 600 रुपये से लेकर 1000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें :प्लेन साड़ी के साथ चुनें स्टाइलिश ब्लाउज के ये डिजाइंस

केप स्टाइल शोल्डर डिजाइन

cape style blouse design

इस तरह के केप स्टाइल नेट स्लीव्स आजकल काफी चलन में है। बता दें कि इसे डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया है। साथ ही इस तरीके के डिजाइन वाला ब्लाउज आप साड़ी से लेकर लहंगा स्कर्ट तक के साथ स्टाइल कर सकती हैं।(ब्लाउज के बैक के लिए लेटेस्ट डिजाइंस)

अगर आपको ब्लाउज के ये डिजाइंस और उसे स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP