स्टाइलिश दिखना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन हम नए से नए फैशन ट्रेंड को फॉलो करना बेहद पसंद करते हैं। वहीं साड़ी हो या लहंगा ब्लाउज तो हर किसी के साथ पहना जाता है। आजकल ब्लाउज के लिए भी आपको काफी तरह के डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे।
इसके अलावा आजकल फुल स्लीव्स वाले ब्लाउज को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए भी स्टाइलिंग पर काफी अच्छी तरह से ध्यान भी दिया जाता है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं फुल स्लीव्स ब्लाउज के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस जिसे आप साड़ी से लेकर लहंगे तक के साथ कर सकती हैं स्टाइल। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी अमेजिंग स्टाइलिंग टिप ताकि आप दिखे अप-टू-डेट।
फ्लोरल ब्लाउज
फ्लोरल डिजाइन एवरग्रीन है, लेकिन इसे आजकल काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इस तरह का ब्लाउज आप प्लेन से लेकर शिफॉन साड़ी तक के साथ स्टाइल कर सकती हैं।(लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइंस)
HZ Tip : बता दें कि इस तरह के ब्लाउज के साथ आप मेकअप के लिए ड्युई बेस चुनें और ब्लश पिंक कलर से मेकअप को कंप्लीट करें। साथ ही आप चाहे तो स्लीव्स के लिए आगे की ओर बॉर्डर पर लेस भी लगवा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :ट्यूब स्टाइल ब्लाउज के ये डिजाइंस आपके लुक को बना देंगे मॉडर्न
हैवी ब्लाउज
शादी व पार्टी के लिए हैवी साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज काफी पसंद किया जाता है। बता दें कि इस तरह के ब्लाउज के साथ आप ज्वेलरी को स्किप भी कर सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज आप कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।
HZ Tip : इस तरह का ब्लाउज आपके आर्म फैट को छुपाने में काम आएगा और साथ ही साथ आपको एक स्टाइलिश लुक देने में भी काफी मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें :ब्लाउज के लिए एंब्रॉयडरी वाली स्लीव्स के ये डिजाइन आप भी कर सकती हैं ट्राई
थ्रेड वर्क ब्लाउज
देखने में इस तरह का लुक काफी मॉडर्न नजर आता है। बता दें कि इस तरह के जाल वर्क वाले नेट के ब्लाउज को आप प्लेन साड़ी और लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं।(नेट साड़ी डिजाइंस)
HZ Tip : कोशिश करें कि इस तरह के लुक के साथ आप ज्वेलरी को मिनिमल ही रखें और मेकअप को भी सटल ही रखें ताकि आपका लुक अप-टू-डेट नजर आए।
इसी के साथ हमारे दिखाए गए ये फुल स्लीव्स वाले ब्लाउज के डिजाइंस और उसे स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों