स्टाइलिश दिखना हम सभी चाहते हैं और इसके लिए हम आए दिन अपने लुक में तरह-तरह के बदलाव करते हैं। वहीं आजकल साड़ी को भी स्टाइल करने के काफी अलग-अलग तरीके इंटरनेट पर आपको देखने को मिल जाएंगे। बता दें कि साड़ी को स्टाइलिश बनाने के लिए आजकल नेट के ब्लाउज को काफी पसंद किया जा रहा है।
कई बार आप और हम अपनी साड़ी के हिसाब से सही तरह की साड़ी को चुनते समय काफी कंफ्यूज भी हो जाते हैं, जिसके कारण हमारा लुक भद्दा नजार आने लगता है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे नेट के ब्लाउज के डिजाइन जिन्हें आप लगभग हर तरह की साड़ी के साथ कर सकती हैं स्टाइल। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप।
स्क्वायर नेकलाइन डिजाइन
देखने में इस तरह का ब्लाउज काफी क्लासी नजर आता है। बता दें कि इस तरह ब्लाउज आप हैवी से हैवी साड़ी से लेकर सिंपल साड़ी तक के साथ स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कि ऐसे ब्लाउज के साथ आप नेकलैस को अवॉयड करें ताकि ब्लाउज का डिजाइन सही तरीके से नजर आए। (साड़ी स्टाइलिंग टिप्स)
HZ Tip : आप चाहे तो ब्लाउज को थोड़ा स्टाइलिश लुक देने के लिए नेक पर गोटा-पट्टी या लैस लगवा सकती हैं। वहीं आप चाहे तो स्लीव्स के लिए नेट फैब्रिक से पफ स्लीव्स बनवा सकती हैं।इसे भी पढ़ें :ब्लाउज के लिए एंब्रॉयडरी वाली स्लीव्स के ये डिजाइन आप भी कर सकती हैं ट्राई
स्वीटहार्ट नेकलाइन डिजाइन
सिंपल और सोबर डिजाइन के ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो इस तरीके का डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा। बता दें कि इसमें आपको स्लीव्स के लिए कई तरह के पैटर्न और डिजाइन मिल जाएंगे। इसमें आपको रेडीमेड ब्लाउज भी मिल जाएगा। रेडीमेड ऐसा ब्लाउज आपको करीब 500 रुपये से लेकर 1200 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।(शरारा सेट के नए डिजाइन)
HZ Tip : अगर आप प्लस साइज हैं तो इस तरीके के डिजाइन को अवॉयड ही करें और रफल डिजाइन को चुनें। आप चाहे तो नेक या स्लीव्स पर फ्रिल डिजाइन बनवा सकती हैं।इसे भी पढ़ें :इन खूबसूरत गाउन को पहन एक्ट्रेस जैसी दिखेंगी आप
चाइनीज कॉलर डिजाइन
अगर आप थोड़ा स्टाइलिश डिजाइन पहनना पसंद करती हैं तो इस तरीके के चाइनीज कॉलर को चुन सकती हैं। बता दें कि इसमें आप चाहे तो चैन या बटन लगवा सकते हैं।
HZ Tip : अगर आपके कंधे चौड़े हैं तो आप ऐसे ब्लाउज डिजाइन को चुन सकती हैं। साथ ही इसके लिए आप थ्रेड वर्क वाले नेट का इस्तेमाल करें। इस तरह का ब्लाउज डिजाइन खासकर बॉर्डर वर्क वाली साड़ी के साथ खूबसूरत नजर आता है।
इसी के साथ दिखाए गए नेट के ब्लाउज के ये डिजाइन और उनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Courtesy : Nykaa fashion, triyah, speacialboom
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों