Gown Designs: इन खूबसूरत गाउन को पहन एक्ट्रेस जैसी दिखेंगी आप

Gown Designs: सबसे अलग और खूबसूरत दिखने के लिए गाउन भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। 

 
beautiful gown designs for women

Gown Designs: इन दिनों त्यौहारों का मौसम है और इसके बाद शादियों की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में आप भी अपने लिए सुंदर-सुंदर ऑउटफिट सेलेक्ट कर रही होंगी। इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ शानदार गाउन।

पिछले कुछ समय से गाउन ट्रेंड में हैं और पहने हुए भी काफी अच्छे लगते हैं। चलिए देखते हैं गाउन के कुछ डिजाइन और जानते हैं कि इन्हें आप किस-किस इवेंटपर पहन सकते हैं।

घेरदार गाउन

beautiful gown for festivals

घेरदार गाउन पहना हुआ काफी अच्छा लगता है। अगर आप भी घेरदार ड्रेस पसंद करती हैं तो ऐसा आउफिट आपके लिए परफेक्ट है। इस गाउन पर शिमरी वर्कहुआ है जो उने दोगुना खूबसूरत बना रहा है। अगल इस साल आपका पहला करवा चौथ है या आप किसी पार्टी में जाने की तैयारी कर रही हैं तो ऐसा गाउन खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ेंःFashion Tips : एथनिक गाउन को डिजाइन करते समय रखें इन बातों का ख्याल

सिंपल गाउन में भी लगेंगी खूबसूरत

simple gown desings

हर कोई भारी गाउन नहीं पहन सकता है। ऐसे में सिंपल गाउन एक अच्छा विकल्प है। इस तरह के गाउन को आप किसी भी छोटे या बड़े इवेंट में पहन सकती हैं।वहीं अगर पूजा आदी के समय आपको यह गाउन पहनना है तो आप इनके साथ दुप्टा भी पहन सकते हैं।

साड़ी जैसे लगते हैं ऐसे गाउन

gown we can wear as saree

अगर आप गाउन को एक यूनिक लुक देकर पहनना चाहती हैं तो फोटो में नजर आ रहे ऑउटफिट से इंस्पिरेशनल लें। आजकल ऐसे गाउन काफी ट्रेंड में भी हैं।इस तरह के गाउन के साथ दुपट्टा भी लगा होता है जो उसे स्टाइलिश और एथनिक दोनों लुक देता है।

इसे भी पढ़ेंःफेस्टिव सीजन में पहनना चाहती हैं सलवार सूट तो दीपिका कक्कड़ से लें इंस्पिरेशन

शादी-पार्टी के लिए परफेक्ट है ऐसा गाउन

stylish gown

फोटो में नजर आ रहा गाउन देखने में काफी शानदार लग रहा है। करीब की शादी या कॉकटेल और रिसेप्शन आदि के लिए आप ऐसा गाउन पहन सकती हैं। ऐसेगाउन के साथ ज्यादा मेकअप करने की भी जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि हैवी ऑउटफिट के साथ लाइट मेकअप ज्यादा अच्छा लगता है।

तो ये थे कुछ गाउन डिजाइन जिन्हें आप अलग-अलग इवेंट्स में पहन सकती हैं। आपको इनमें से कौन सा गाउन सबसे अच्छा लगा यह कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP