शादियों तथा त्यौहारों का सीजन आ ही गया है। इसके लिए महिलाएं अपने लुक पर खास ध्यान देती नजर आती हैं। मेकअप से लेकर ऑउटफिट तक वे सभी चीजें अप-टू-डेट पहनना ही पसंद करती हैं। वहीं कुछ महिलाएं ऐसी भी मौजूद हैं जो लाइट कलर की ऑउटफिट पहनना पसंद करती हैं, लेकिन वे कई बार अपने मेकअप लुक को लेकर बेहद कंफ्यूज रहती हैं कि वे लाइट कलर की ऑउटफिट के साथ किस तरह का मेकअप अपने लिए चुनें।
अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं जो इस चीज को लेकर कंफ्यूज हो जाती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। जिसमें हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने लुक को किस तरह से स्टाइलिश बना सकती हैं केवल सही मेकअप लुक को चुन कर।
फ्लोरल पिंक कलर की ऑउटफिट के साथ (Makeup With Pink Color Outfit)
इस तरह का कलर देखने में बेहद सोबर और स्टाइलिश लगता है। साथ ही इस पर बना फ्लोरल प्रिंट आपके लुक को बेहद कलरफुल बनाने में मदद करता है। इस तरह की ऑउटफिट के कलर के साथ आप पिंक फैमिली में किसी भी लाइट कलर को चुन सकती हैं। आप चाहे तो पीच कलर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। मेकअप लुक को और हाइलाइट करने के लिए आप ड्युई बेस मेकअप को चुन सकती हैं। साथ ही लिप्स पर ग्लॉस का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :कुर्ती के साथ पैन्ट्स के ये डिजाइन बदल देंगे आपका पूरा लुक
लाइट येलो कलर की ऑउटफिट के साथ (Makeup With Yellow Color Outfit)
इस तरह का कलर देखने में बेहद फ्रेश दिखाई देता है। ऐसे ऑउटफिट के साथ आप मेकअप को मॉव कलर में चुन सकती हैं। क्योंकि आपका पहना हुआ ऑउटफिट लाइट कलर का है तो आप मेकअप को भी थोड़ा सटल रखें। लेकिन अगर आप थोड़ा एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं तो लिप कलर के लिए पर्पल कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही आई मेकअप के लिए आप चाहे तो ब्राउन कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। आई मेकअप को हाइलाइट करने के लिए आप शिमर आईशैडो का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :हिना खान के ये स्टाइलिश अवतार कर देंगे आपके दिल पर वार
स्किन कलर की ऑउटफिट के साथ (Makeup With Skin Color Outfit)
स्किन कलर अपने आप में ही बेहद लाइट होता है। इसलिए इस तरह के ऑउटफिट के कलर के साथ आप मेकअप को न्यूड कलर में ही रखें। इसके अलावा आप चाहे तो आई मेकअप के लिए ब्राउन कलर को चुनें। साथ ही आई मेकअप को हाइलाइट करने के लिए आप शिमर आईशैडो का इस्तेमाल कर सकती हैं। ध्यान रहे कि आप बारीक वाले शिमर आईशैडो का इस्तेमाल करें।
इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई लाइट कलर की ऑउटफिट के साथ मेकअप की ये टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।
साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों