वैसे तो स्टाइलिश दिखने में कोई भी एक्ट्रेस किसी से कम नहीं हैं। लेकिन बात अगर हिना खान की करें तो वे अपनेआप में ही एक स्टाइल आइकॉन हैं। आए दिन उनके तरह-तरह के लुक्स वायरल होते ही रहते हैं। साथ ही ये सब देख कर उनके फैन्स भी उन्हीं के स्टाइल को अपने अंदाज में रिक्रिएट करते भी नजर आते हैं। अगर आप भी हिना खान के यूनिक स्टाइल को पसंद करती हैं और इस फेस्टिव सीजन के लिए उनके किसी लुक को रिक्रिएट करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। जिसमें हम आपको दिखाने वाले हैं हिना के कुछ स्टाइलिश अवतार जिसे देखकर आप ले सकती हैं इस फेस्टिव सीजन के लिए ऑउटफिट इंस्पिरेशन।
अनारकली सूट में हिना खान (Hina Khan In Anarkali Suit)
देखने में जितना खूबसूरत ये कलर दिखाई दे रहा है, पहनने में ये उतना ही स्टाइलिश और कलरफुल दिखाई देगा। इस तरह के लुक में हिना ने हेयर स्टाइल में स्लीक सिंपल बन हेयर स्टाइल को ट्राई किया है। इसके अलावा हिना ने लुक को कंप्लीट करने के लिए प्रिंटेड दुपट्टे को ड्रेप किया है। साथ ही आई मेकअप के लिए हिना ने विंग आई लाइनर का इस्तेमाल किया है और लिप्स के लिए मॉव कलर को चुना है। हिना ने नग वाली बिंदी भी लगाई है। साथ ही ज्वेलरी के लिए हैवी इयररिंग्स को चुना गया है।
इसे भी पढ़ें :व्हाइट है साड़ी तो इन स्टाइलिंग टिप्स की है बारी
कुर्ती के साथ लहंगे में हिना खान (Hina Khan In Kurti With Lehenga Skirt)
अगर आप सबसे यूनिक दिखना चाहती हैं तो आप कुछ इस तरह की ऑउटफिट को कैरी कर सकती हैं। जिसमें हिना ने शोर्ट कुर्ती के साथ लहंगा स्कर्ट को पहना हुआ है। साथ ही लुक को कंप्लीट लुक देने के लिए दुपट्टे को ड्रेप किया है। मेकअप में लिप्स शेड को डार्क चुना गया है। ऐसा करने से हिना का ओवरआल लुक बेहद बोल्ड दिखाई दे रहा है। इसके अलावा ज्वेलरी के लिए पर्ल वर्क वाले गले के चोकर को चुना गया है। साथ ही कानों के लिए स्टड्स इयररिंग्स को स्टाइल किया गया है। इस तरह का ऑउटफिट आप किसी भी लोकल डिजाइनर की मदद से डिजाइन करवा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :Karwa Chauth 2022: साड़ी के साथ बनाएं ऐसे बन, सबसे खूबसूरत दिखेंगी आप
शरारा के साथ रफल श्रग में हिना खान (Hina Khan In Ruffle Shrug And Sharara Set)
अगर आप थोड़ा और मॉडर्न लुक कैरी करना चाहती हैं तो आप कुछ इस तरह की ऑउटफिट को चुन सकती हैं। इसमें हिना ने सिंपल शरारा के साथ डीप नेक डिजाइन वाले ब्लाउज को स्टाइल किया गया है। लुक को कंप्लीट करने के लिए रफल डिजाइन वाले श्रग को पहना हुआ है। हिना ने मेकअप के लिए न्यूड कलर को चुना है। साथ ही हेयर स्टाइल के लिए लो पोनी टेल को स्टाइल किया गया है। ज्वेलरी को मिनिमल रखते हुए केवल गले के चोकर को पहना हुआ है। इस तरह की ऑउटफिट आपको मार्केट में रेडीमेड भी मिल जाएगी।
इसी के साथ अगर आपको हमारे बताए गए ये हिना खान के स्टाइलिश लुक पसंद आए हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।
साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों