मेकअप करना तो लगभग सभी महिलाओं को पसंद होता है। इसके लिए वे तरह-तरह की मेकअप वीडियो की मदद लेती हैं। साथ ही वे किए गए उन मेकअप लुक्स को ट्राई भी करती हैं। महिलाएं आए दिन मार्केट से महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स भी खरीदना पसंद करती हैं।
अक्सर महिलाओं की यही शिकायत होती है कि दिन खत्म होने तक सुबह का किया हुआ मेकअप शाम तक टिक नहीं पाता है या उनका मेकअप फ्रेश दिखाई नहीं देता है। इसके कई कारण हो सकते हैं।
अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं तो आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी टिप्स जिन्हें फॉलो कर आप कर सकती हैं अपना मेकअप लुक पूरे दिन फ्लॉन्ट।
इस तरह का मेकअप करें (Light Makeup Tips)
अगर आप अपना मेकअप लुक दिनभर फ्रेश दिखाना चाहती हैं तो आप मेकअप करने के लिए लाइट कलर का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप पिंक कलर फैमिली में किसी भी लाइट कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो पीच कलर में भी मेकअप कर सकती हैं। ये कलर फैमिली बेहद ब्राइट होती है और आपके चेहरे को मेकअप के द्वारा लिफ्ट करने में मदद करती हैं, जिसके कारण आपका मेकअप फ्रेश और ग्लोइंग दिखाई देने लगता है।
इसे भी पढ़ें :ड्राई स्किन वाली महिलाएं ड्यूई बेस मेकअप करने के लिए इन टिप्स का रखें ध्यान
सही हाइलाइटर को चुनें (Makeup Highlighter Tips)
मेकअप को फ्रेश और ग्लोइंग बनाने के लिए आप लिक्विड हाइलाइटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसका इस्तेमाल आप फाउंडेशन या कंसीलर में मिक्स करके भी कर सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो सीधे मेकअप के ऊपर भी लगा सकती हैं। डायरेक्ट लगाने के लिए आप अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करें। साथ ही आप डायरेक्ट लगाने के लिए केवल एक बूंद प्रोडक्ट को ही ड्रॉपर की मदद से निकालें। ऐसा करने पर गलती होने के अवसर कम रहेंगे और मेकअप भी सोबर दिखाई देगा।
ऐसे करें बेस मेकअप (Base Makeup Tips)
अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप पूरे दिन फ्रेश रहे तो आप कोशिश करें कि आपका बेस मेकअप बेहद लाइट हो। इसके लिए आप चाहे तो फाउंडेशन को स्किप भी कर सकती हैं और केवल कंसीलर की मदद लेकर डार्क स्पॉट्स को छुपा सकती हैं। आप चाहे तो बी.बी क्रीम का भी उपयोग कर सकती हैं। ऐसा करने पर आपका बेस मेकअप केकी दिखाई नहीं देगा। साथ ही आपका मेकअप लॉन्ग-लास्ट भी करेगा।
इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये मेकअप को दिनभर फ्रेश रखने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।
साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों