फेस्टिव सीजन में पहनना चाहती हैं सलवार सूट तो दीपिका कक्कड़ से लें इंस्पिरेशन

त्योहारों  में पहनना है सलवार सूट तो  इन लुक्स को करें रिक्रिएट

  • Style Talk
  • Editorial
  • Updated - 2022-09-13, 13:01 IST
festive season mein kaise krein salwar suit ko carry

दीपिका कक्कड़ टीवी सीरियल्स का एक जाना माना नाम हैं। दीपिका वेस्टर्न वियर से ज्यादा एथनिक वियर को पहनना पसंद करती हैं। साड़ी से लेकर सलवार सूट तक हर आउटफिट में वह एकदम स्टनिंग नजर आती हैं। ऐसे में अगर आप फेस्टिव सीजन में सलवार सूट ट्राई करने की सोच रहीं हैं, तो आप दीपिका के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

ब्लू सलवार विद ब्लू पैंट सूट

blue colour salwar suit for festive season

दीपिका का यह ब्लू सलवार विद ब्लू पैंट सूट किसी भी फेस्टिवल में आसानी से पहना जा सकता है। आप भी दीपिका के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। उन्होंने इसके साथ खुले बालों में मिडिल पार्टीशन करके सामने की तरफ ट्विस्ट के साथ स्टाइल किया है, और इसके साथ मैचिंग इयररिंग्स पहनें हैं।

स्काई ब्लू विद रेड दुप्पटा सूट

dipika kakkar sky blue salwar suit collection

स्काई ब्लू के साथ रेड कलर हमेशा ही प्यारा लगता है। दीपिका अपने इस लुक में बहुत खुबसूरत लग रहीं हैं। उन्होंने स्काई ब्लू कलर का फ्लोर लेंथ सूट पहना है, और रेड कलर के दुप्पटे के साथ कैरी किया है। दीपिका के सूट पर फ्लोरल एंब्रायडरी है। मेकअप को दीपिका ने लाइट रखा है और हेयर्स को ओपन विद कर्ल्स लुक दिया है।

इसे जरूर पढ़ें: सिंपल-सोबर साउथ इंडियन सलवार सूट में आप दिखेंगी लाजवाब

वाइट चिकन कुर्ता विद पैंट सूट

salwar suit for festive season

अगर आप फेस्टिव सीजन में कुछ यूनिक पहनना चाहती हैं तो दीपिका की तरह वाइट चिकन कुर्ता विद पैंट स्टाइल को ट्राई किया जा सकता है। इस लुक को दीपिका ने वाइट शिफॉन दुपट्टे के साथ कंप्लीट किया है। इसके साथ ही जूलरी में उन्होंने पिंक बैंगल्स और हैवी इयरिंग्स कैरी किए हैं। मेकअप को दीपिका ने लाइट रखा है और बालों को ओपन लुक दिया है।

इसे जरूर पढ़ें: पाकिस्तानी हैवी सलवार सूट डिजाइंस पहनें और पार्टी की रौनक बनें

बनारसी रॉयल ब्लू सूट

banarshi suit for festivals

फेस्टिव सीजन में बनारसी सूट का अलग ही लुक आता है। इस लुक में दीपिका ने रॉयल ब्लू बनारसी सूट पहना है। सूट के फैब्रिक से लेकर इसका कलर दीपिका के लुक को रॉयल बना रहा है। इस लुक के साथ दीपिका ने पिंक व गोल्डन कलर का दुपट्टा कैरी किया है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर के जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP