सिंपल-सोबर साउथ इंडियन सलवार सूट में आप दिखेंगी लाजवाब

साउथ इंडियन सलवार सूट की डिजाइन तलाश रही हैं, तो एक बार यह आर्टिकल जरूर पढ़ें। 

suit set for ladies pic

बाजार में महिलाओं के लिए सलवार सूट में ढेरों वैरायटी आती हैं। हैवी से हैवी सलवार कमीज भी आपको बाजार में मिल जाएंगे और साधारण से साधारण सूट भी आपको नजर आ जाएगा। इतना ही नहीं, बाजार में आपको गुजराती, राजस्थानी, कश्मीरी आदि प्रांतों के भी डिजाइनर सलवार सूट मिल जाएंगे। इन्हीं सब में महिलाओं के बीच साउथ इंडियन कॉटन और सिल्क के सूट पहनने का क्रेज भी देखा गया है।

आपको साउथ इंडियन स्टाइल के सूट किसी भी अच्‍छी सलवार सूट की दुकान या फिर हैंडलूम शॉप में मिल जाएंगे। आज हम आपको इस तरह के सलवार सूट की डिजाइंस और उन्‍हें स्टाइल करने का तरीका दिखाएंगे।

south cotton salwar kameez

प्‍लेन कुर्ता विद गोल्डन बॉर्डर

  • आपको साउथ इंडियन सलवार कमीज में बहुत सारी वैरायटी मिलेगी, मगर सबसे ज्यादा जो प्रचलित हैं उनमें से एक है प्लेन कुर्ता विद गोल्डन बॉर्डर।
  • आपको इसमें सिल्क, कॉटन और खादी हर तरह के फैब्रिक में सलवार कमीज के पीस मिल जाएंगे। आप रेडीमेड सलवार कमीज लेना चाहती हैं, तो वह भी आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे।
  • फैशन ट्रेंड्स के बदलने के साथ ही साउथ इंडियन ट्रेडिशनल सलवार कुर्ते के अंदाज में भी बदलाव देखा गया है। अब आपको इस तरह के कुर्ते अलग-अलग कट्स और स्टाइल में बाजार में मिल जाएंगे।
  • अगर आप बाजार से सलवार कमीज का पीस लेने जा रही हैं, तो यह आपको लगभग 500 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक में मिल जाएगा।
suit collection pictures

प्रिंटेड कॉटन कुर्ता

  • साउथ इंडियन सलवार कमीज में आपको प्रिंटेड और शेडेड कुर्ते भी मिल जाएंगे। हालांकि, साउथ इंडियन फैब्रिक के प्रिंट्स बहुत फैंसी नहीं होते हैं मगर वह साउथ इंडिया का पूरा फील देते हैं।
  • साउथ इंडियन प्रिंटेड सलवार सूट में आपको अब प्लाजो, सिगरेट स्टाइल पैंट और सलवार आदि भी मिल जाएंगे, जो इसे ट्रेंडी लुक देती हैं।
  • प्रिंटेड साउथ इंडियन सलवार कमीज के साथ आप प्‍लेन सॉलिड कलर का दुपट्टा या फिर प्रिंटेड बॉर्डर वाला दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं।
  • आपको इस तरह के सलवार सूट लगभग 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में मिल जाएंगे।
south indian salwar suit designs

सिंपल कॉटन सलवार कमीज

  • बाजार में आपको साउथ इंडियन सिंपल कॉटन सलवार सूट की भी अच्छी वैरायटी देखने को मिलेगी, जिन्हें आप ऑफिस या डेली यूज के लिए खरीद सकती हैं।
  • साउथ इंडियन सलवार कमीज में आपको डार्क और लाइट दोनों तरह के शेड्स देखने को मिलेंगे। मगर आप यदि इसमें चटक लाल, पीला, नीला या गुलाबी रंग तलाश रही हैं, तो आपको केवल डल शेड्स ही देखने को मिलेंगे।
  • बाजार में आपको लगभग 350 रुपये से लेकर 700 रुपये तक में अच्‍छे सिंपल साउथ इंडियन कॉटन सलवार सूट मिल जाएंगे।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP