मौसम कोई भी हो शादी-पार्टी में जब स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखने की बात आती है तो महिलाएं सबसे आगे रहती हैं। खासतौर पर घर में शादी हो या रिश्तेदारी में कोई फंक्शन महिलाओं को अवसर के हिसाब से ड्रेस पहनना अच्छा लगता है। ऐसे में जल्द ही वेडिंग सीजन आने वाला है। एक बार फिर से महिलाओं को सजने-संवरने और स्टाइलिश दिखने का मौका मिलने वाला है।
इस मौके को जाहिर है कोई भी महिला नहीं गंवाना चाहेगी। इसलिए बाजार में भी तरह-तरह की ट्रेंडी और फैशनेबल ड्रेसेज नजर आने लगी हैं। इन ड्रेसेस में साड़ी के अलावा लहंगा, शरारा कुर्ता और अनारकली कुर्ता में सबसे ज्यादा वैरायटी दिख रही हैं। लहंगे, साड़ी और शरारा कुर्ता के बारे में हम पहले ही बात कर चुके हैं। इसलिए आज हम आपको अनारकली सूट को स्टाइल करने के बेहतरीन टिप्स बताएंगे।
आज हम आपको कुछ सेलिब्रिटीज अनारकली सूट लुक दिखाएंगे, जिन्हें देख कर आप अंदाजा लगा सकती हैं कि अनारकली सूट के साथ आप कितने एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं और उसमें कैसे स्टाइलिश दिख सकती हैं।
अनारकली सूट विद बेल्ट
बेल्ट साड़ी और बेल्ट लहंगा के बारे तो आपने कई बार सुना होगा और देखा भी होगा। मगर इस तस्वीर में धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने फैशन डिजाइनर रिद्धि मेहरा द्वारा डिजाइन किया हुआ खूबसूरत पीले रंग का फ्लोर लेंथ अनारकली सूट पहना हुआ है। इस सूट के साथ माधुरी ने मैचिंग की बेल्ट भी कैरी की है। माधुरी का यह अनारकली सूट बेल्ट को क्लब करने की वजह से काफी डिफ्रेंट नजर आ रहा है। अगर आप भी इस तरह का लुक चाहती हैं तो किसी भी अच्छे बुटीक फैशन डिजाइनर से अपने लिए ऐसा ही एक अनारकली सूट रीक्रिएट करवा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: बिना दुपट्टे के लहंगे को स्टाइल करने के टिप्स जानें
कोल्ड शोल्डर अनारकली सूट
इस तस्वीर में हिना खान ने फैशन ब्रांड REIGN का डिजाइनर फ्लोर लेंथ अनारकली सूट पहना है। ऑरेंज कलर के इस कोल्ड शोल्डर अनारकली सूट को हिना खान ने बहुत ही स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया है। हिना के सूट में हैवी एम्ब्रॉयडरी है, जो अनारकली सूट को पार्टी लुक दे रही है। आप इस तरह के अनारकली सूट को किसी भी वेडिंग पार्टी में पहन सकती हैं। हिना ने इस अनारकली सूट के साथ मैचिंग का दुपट्टा भी कैरी किया है।
इसे जरूर पढ़ें: सीक्वेन साड़ी में इस तरह आप भी पा सकती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसा लुक
फ्रंट ओपन अनारकली सूट
अगर आप अनारकली सूट के साथ दुपट्टा कैरी नहीं करना चाहती हैं तो आप भी एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की तरह फ्रंट ओपन अनारकली सूट कैरी कर सकती हैं। पूजा हेगड़े का यह सूट फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे ने तैयार किया है। इस तरह का सूट आप भी किसी अच्छे बुटीक फैशन डिजाइनर से तैयार करवा सकती हैं। अगर आपके अनारकली सूट में बंद गला नेकलाइन है तो आप बिना दुपट्टे के भी इसे कैरी कर सकती हैं।
अनारकली सूट स्टाइलिंग टिप्स
1. समर सीजन के लिए आप रॉ सिल्क, जॉर्जेट, शिफॉन और कॉटन फैब्रिक का चुनाव कर सकती हैं। यह फैब्रिक्स लाइट वेट होते हैं और समर सीजन में आरामदायक भी रहते हैं।
2. अनारकली सूट को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप उसकी स्लीव्ज और नेकलाइन के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।
3. अनारकली सूट में अगर हैवी एम्ब्रॉयडरी है तो आपको लाइट वेट ज्वेलरी ही पहननी चाहिए और अगर लाइट वर्क किया गया है तो आप हैवी ज्वेलरी भी पहन सकती हैं।
4. अगर आपकी हाइट कम है तो आपको सिंगल कलर और वर्टिकल डिजाइन या एम्ब्रॉयडरी वाले अनारकली सूट ही पहनने चाहिए। इससे आपकी हाइट अधिक नजर आएगी।
5. अगर अनारकली सूट के साथ बेल्ट कैरी कर रही है तो हाई वेस्ट बेल्ट का ही चुनाव करें। लो वेस्ट बेल्ट लुक अनारकली के साथ अच्छा नहीं लगेगा।
यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही और फैशन टिप्स पाने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों