herzindagi
anita dongre design bridal lehenga for her daughter in law main

फैशन डिज़ाइनर अनीता डोंगरे के बेटे की शादी, बहू के लिए डिज़ाइन किया ब्राइडल लहंगा

इंडिया की मशहूर फैशन डिज़ाइनर अनीता डोंगरे के बेटे यश की शादी धूमधाम से मसूरी में हुई। उन्होंने अपनी बहू के लिए ना सिर्फ ब्राइडल लहंगा बल्कि ये आउटफिट भी डिज़ाइन किए 
Editorial
Updated:- 2019-03-19, 17:50 IST

इंडिया की मशहूर फैशन डिज़ाइनर अनीता डोंगरे के बेटे यश की शादी धूमधाम से मसूरी में हुई। उन्होंने अपनी बहू के लिए ना सिर्फ ब्राइडल लहंगा बल्कि संगीत लेकर मेहंदी और रिसेप्शन तक सारे आउटफिट डिज़ाइन किये। जिस फैशन डिज़ाइनर के आउटफिट पहनने के लिए बॉलीवुड का हर बड़ा स्टार भी इंतज़ार करता है उसने जब अपनी बहू के लिए शादी का जोड़ा तैयार किया तो उसे देखने की चाह तो सभी को होगी। अपने बेटे की शेरवानी से लेकर बहू के ब्राइडल लहंगे तक अनीता डोंगरे ने थीम के हिसाब से आटउफिट्स को डिज़ाइन किया। कलर थीम का भी खास ध्यान रखा गया। अगर आपकी शादी होने वाली है तो आप भी अनीता डोंगरे की बहू के वेडिंग आउटफिट से ये फैशन टिप्स जरूर ले सकती हैं। 

फैशन डिज़ाइनर अनीता डोंगरे के बेटे की शादी

anita dongre design bridal lehenga for her daughter in law son wedding

अनीता डोंगरे की बहू पारसी फैमिली से हैं। उन्होंने मर्जेंटा कलर का हैंडवर्क गोटा कारीगरी वाला स्पेशल लहंगा अपनी बहू के लिए डिज़ाइन किया था। उनके बेटे ने ग्रे कलर की बंद गला शेरवानी पहनी थी जिसके साथ उन्होंने गुलाबी पिंक कलर की पगड़ी पहनी थी। वरमाला को भी दोनों के आउटफिट के कलर कॉम्बीनेशन के हिसाब से स्पेशली डिज़ाइन करवाया गया था। 

फैशन डिज़ाइनर अनीता डोंगरे के बेटे की कॉकटेल पार्टी

anita dongre son yash wedding reception

अनीता डोंगरे ने अपने बेटे की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी भी रखी थी। इस खास मौके पर उनके बेटे और बहू दोनों ने रॉयल ब्लू कलर के आउटफिट पहने थे। इस रिसेप्शन आउटफिट को भी फैशन डिज़ाइनर अनीता डोंगरे ने स्पेशली डिजा़इन किया था। फ्लोर लेंथ गाउन में उनकी बहू बेहद प्यारी दिख रही थी। ज्वेलरी की बात करें तो उन्होंने सिर्फ डिज़ाइनर ईयररिंग्स ही पहना था और एक हाथ में सिर्फ घड़ी ही बांधी थी।

फैशन डिज़ाइनर अनीता डोंगरे के बेटे की वेडिंग रिसेप्शन

fashion designer anita dongre son wedding

मसूरी में शादी के बाद फैशन डिज़ाइनर अनीता डोंगरे ने अपने बेटे की वेडिंग रिसेप्शन मुम्बई में रखी थी। इस खास मौके पर अनीता ने पारसी थीम आउटफिट में रखा। थ्रेड से बर्ड डिज़ाइन किये गये। हाथ की बेहद खूबसूरत बारीक कारीगरी वाला लहंगा चोली अनीता डोंगरे की बहू ने अपनी वेडिंग रिसेप्शन पर पहना। अनीता डोंगरे ने अपने बेटे के लिए मैचिंग की शेरवानी भी डिज़ाइन की। 

फैशन डिज़ाइनर अनीता डोंगरे के बेटे की प्री वेडिंग पार्टी

anita dongre son carnival wedding party 

शादी से पहले मसूरी में ही यश और बेनिशा खारस की प्री वेडिंग फंक्शन भी हुए। प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत कार्निवल थीम पार्टी से हुई। इस खास मौके पर बेनिशा खारस से क्रॉप स्कर्ट और टॉप पहना। यश ने भी बेनिशा खारस के आउटफिट के साथ मैचिंग के लिए बंद गला जैकेट को पैंट के साथ पहना। ये आउटफिट भी अनीता डोंगरे ब्रांड के ही हैं। 

फैशन डिज़ाइनर अनीता डोंगरे के बेटे की शादी का संगीत

anita dongre son wedding sangeet

बेनिशा खारस ने अपनी शादी की संगीत सेरेमनी पर जमकर डांस भी किया। इस खास मौके पर उन्होंने अपनी सासू मां अनीता डोंगरे का ही डिज़ाइन किया हुई फॉरेस्ट ग्रीन कलर का लहंगा पहना। इस लहंगे पर पेंट्स से बेहद खूबसूरत कारीगरी की गयी थी। 

अनीता डोंगरे के बेटे की शादी बेहद आलीशान हुई। शादी के फंक्शन मसूरी और मुम्बई में हुए। ब्राइडल लहंगे से लेकर प्री वेडिंग पार्टी के सारे कपड़े बेनिशा खारस ने जो पहने उनकी खास बात ये थी कि उन्हें कैरी करने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। वो उन्हे रॉयल लुक तो दे रहे थे लेकिन वो पहनने में बेहद हल्के और आरामदायक थे। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।