इंडिया की मशहूर फैशन डिज़ाइनर अनीता डोंगरे के बेटे यश की शादी धूमधाम से मसूरी में हुई। उन्होंने अपनी बहू के लिए ना सिर्फ ब्राइडल लहंगा बल्कि संगीत लेकर मेहंदी और रिसेप्शन तक सारे आउटफिट डिज़ाइन किये। जिस फैशन डिज़ाइनर के आउटफिट पहनने के लिए बॉलीवुड का हर बड़ा स्टार भी इंतज़ार करता है उसने जब अपनी बहू के लिए शादी का जोड़ा तैयार किया तो उसे देखने की चाह तो सभी को होगी। अपने बेटे की शेरवानी से लेकर बहू के ब्राइडल लहंगे तक अनीता डोंगरे ने थीम के हिसाब से आटउफिट्स को डिज़ाइन किया। कलर थीम का भी खास ध्यान रखा गया। अगर आपकी शादी होने वाली है तो आप भी अनीता डोंगरे की बहू के वेडिंग आउटफिट से ये फैशन टिप्स जरूर ले सकती हैं।
अनीता डोंगरे की बहू पारसी फैमिली से हैं। उन्होंने मर्जेंटा कलर का हैंडवर्क गोटा कारीगरी वाला स्पेशल लहंगा अपनी बहू के लिए डिज़ाइन किया था। उनके बेटे ने ग्रे कलर की बंद गला शेरवानी पहनी थी जिसके साथ उन्होंने गुलाबी पिंक कलर की पगड़ी पहनी थी। वरमाला को भी दोनों के आउटफिट के कलर कॉम्बीनेशन के हिसाब से स्पेशली डिज़ाइन करवाया गया था।
अनीता डोंगरे ने अपने बेटे की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी भी रखी थी। इस खास मौके पर उनके बेटे और बहू दोनों ने रॉयल ब्लू कलर के आउटफिट पहने थे। इस रिसेप्शन आउटफिट को भी फैशन डिज़ाइनर अनीता डोंगरे ने स्पेशली डिजा़इन किया था। फ्लोर लेंथ गाउन में उनकी बहू बेहद प्यारी दिख रही थी। ज्वेलरी की बात करें तो उन्होंने सिर्फ डिज़ाइनर ईयररिंग्स ही पहना था और एक हाथ में सिर्फ घड़ी ही बांधी थी।
मसूरी में शादी के बाद फैशन डिज़ाइनर अनीता डोंगरे ने अपने बेटे की वेडिंग रिसेप्शन मुम्बई में रखी थी। इस खास मौके पर अनीता ने पारसी थीम आउटफिट में रखा। थ्रेड से बर्ड डिज़ाइन किये गये। हाथ की बेहद खूबसूरत बारीक कारीगरी वाला लहंगा चोली अनीता डोंगरे की बहू ने अपनी वेडिंग रिसेप्शन पर पहना। अनीता डोंगरे ने अपने बेटे के लिए मैचिंग की शेरवानी भी डिज़ाइन की।
शादी से पहले मसूरी में ही यश और बेनिशा खारस की प्री वेडिंग फंक्शन भी हुए। प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत कार्निवल थीम पार्टी से हुई। इस खास मौके पर बेनिशा खारस से क्रॉप स्कर्ट और टॉप पहना। यश ने भी बेनिशा खारस के आउटफिट के साथ मैचिंग के लिए बंद गला जैकेट को पैंट के साथ पहना। ये आउटफिट भी अनीता डोंगरे ब्रांड के ही हैं।
बेनिशा खारस ने अपनी शादी की संगीत सेरेमनी पर जमकर डांस भी किया। इस खास मौके पर उन्होंने अपनी सासू मां अनीता डोंगरे का ही डिज़ाइन किया हुई फॉरेस्ट ग्रीन कलर का लहंगा पहना। इस लहंगे पर पेंट्स से बेहद खूबसूरत कारीगरी की गयी थी।
अनीता डोंगरे के बेटे की शादी बेहद आलीशान हुई। शादी के फंक्शन मसूरी और मुम्बई में हुए। ब्राइडल लहंगे से लेकर प्री वेडिंग पार्टी के सारे कपड़े बेनिशा खारस ने जो पहने उनकी खास बात ये थी कि उन्हें कैरी करने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। वो उन्हे रॉयल लुक तो दे रहे थे लेकिन वो पहनने में बेहद हल्के और आरामदायक थे।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।