लहंगे की डिजाइन कितनी ही खूबसूरत क्यों न हो, मगर लहंगे का ब्लाउज जब तक स्टाइलिश नहीं होता है, तब तक बात नहीं बनती हैं। खासतौर पर अगर आप लहंगे में ग्लैमरस लुक पाना चाहती हैं, तो ब्लाउज का डिजाइनर होने के साथ-साथ बैकलेस होना भी जरूरी हो जाता है।
आज हम आपको बैकलेस ब्लाउज के ही कुछ ऐसे डिजाइंस दिखाएंगे, जो आप आने वाले फेस्टिवल सीजन में अपने लहंगे के लिए स्टिच करवा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- ब्लाउज के लिए इस बार चुनें ये स्लीव्स डिजाइंस
मल्टीपल डोरी लहंगा ब्लाउज
- डोरी ब्लाउज का फैशन नया नहीं है बल्कि बहुत समय से महिलाएं इस डिजाइन के ब्लाउज बनवाती आ रही हैं। कभी साड़ी के लिए तो कभी लहंगे पर इस तरह के ब्लाउज पहने महिलाओं को देखा गया है। डोरी वाले ब्लाउज अभी भी फैशन में हैं। इसमें कई वैरायटी आने लगी हैं, खासतौर पर मल्टीपल डोरी वाले ब्लाउज इस वक्त काफी फैशन में हैं और यह दिखने में बहुत ज्यादा ग्लैमरस नजर आते हैं।
- आप इस तरह के ब्लाउज में 4 से 5 डोरी बैक में लगवा सकती हैं। बेस्ट होगा कि ब्लाउज के पीछे लगी डोरी में लटकन भी खूबसूरत होनी चाहिए।
- इस तरह के ब्लाउज आप किसी भी अच्छे लोकल टेलर से 1000 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक में स्टिच करा सकती हैं।

स्ट्रेप लहंगा ब्लाउज
- ब्लाउज के पीछे मल्टिपल स्ट्रेप भी आजकल खूब चलन में हैं। इस तरह के ब्लाउज आप पहन कर ग्लैमरस लुक पा सकती हैं। ब्लाउज की बैक में लगी पतली स्टेप्स से झलकती आपकी पीठ बहुत ही खूबसूरत नजर आएगी।
- इस तरह के ब्लाउज में आप स्टेप्स को डिजाइनर लुक देने के लिए उसमें लटकन भी लगवा सकती हैं।
- इस तरह के ब्लाउज आप साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं। अगर आप सहज महसूस नहीं कर हरी हैं, तो ट्रांसपेरेंट क्लॉथ पर स्टेप्स लगवा सकती हैं।
- बाजार में आपको ऐसे ब्लाउज बने बनाए रेडिमेड भी मिल जाएंगे और अगर आप किसी टेलर से ऐसे ब्लाउज बनवा रही हैं, तो 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में आपका यह ब्लाउज डिजाइन तैयार हो जाएगा।

डबल डोरी लहंगा ब्लाउज
- डबल डोरी ब्लाउज भी लहंगे के साथ क्लब किए जा सकते हैं, इस तरह के ब्लाउज में बहुत तरह की डिजाइंस आपको देखने को मिल जाएंगी। आप ऊपर और नीचे 2 डोरियों के साथ भी ब्लाउज को डिजाइन करवा सकती हैं। वहीं डोरियों की सेटिंग अलग तरह से भी हो सकती है।
- आप ऊपर से बैक को कवर करवा कर नीचे से 2 डोरियां लगवा सकती हैं और इस तरह के ब्लाउज में आगे से आप कप पैड्स लगवा सकती हैं क्योंकि इससे ब्लाउज की फिटिंग अच्छी आती है।

स्टाइलिश बैकलेस लहंगा ब्लाउज
- इस तस्वीर में ब्लाउज की बैक डिजाइन देखें, इस तरह के बैकलेस ब्लाउज आप भी स्टिच करवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज साड़ी और लहंगे किसी के साथ भी आप पहन सकती हैं।
- खासतौर पर अगर आप बैकलेस के साथ स्लीवलेस ब्लाउज भी पहनना पसंद करती हैं, तो उसके लिए यह ब्लाउज डिजाइन बहुत अच्छा विकल्प है।
- आप इस तरह के ब्लाउज अपने लिए स्टिच करवा सकती हैं। आपको इसके लिए 1000 रुपये से 1200 रुपये तक सिलाई देनी पड़ सकती है।
उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों