herzindagi
Blouse Ke Design

केवल 100 रुपए में सिंपल ब्लाउज को दें डिजाइनर लुक

सिंपल ब्‍लाउज डिजाइन को घर पर ही डिजाइनर लुक देने के लिए आप इन आसान हैक्स को ट्राई कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-05-26, 17:45 IST

साड़ी पहनने वाली महिलाओं को हमेशा ही साड़ी के ब्लाउज डिजाइन की तलाश रहती है। बाजार में आपको रेडीमेड डिजाइनर ब्लाउज भी मिल जाएंगे और आप किसी लोकल दर्जी से भी ब्लाउज स्टिच करवा सकती हैं। मगर हर बार महंगे डिजाइनर ब्लाउज सिलवाना या खरीदना आपकी पॉकेट पर भारी पड़ सकता है। ऐसे में आप खुद भी अपने सिंपल ब्लाउज को डिजाइनर लुक दे सकती हैं।

बेस्‍ट बात तो यह है कि आपको इसके लिए बहुत अधिक पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है। मात्र 100 रुपए में आप घर पर ही अपने ब्लाउज को डिजाइनर लुक दे सकती हैं। अगर आपको थोड़ी बहुत स्टिचिंग आती है, तो घर पर ही आप अपने ब्लाउज पर थोड़ा बहुत वर्क करके उसे नया लुक दे सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: सिर्फ 500 रुपए में अपने दर्जी से बनवाएं ये 3 ब्लाउज डिजाइन

plain blouse designs

ब्लाउज में लगाएं फ्रिल

अगर आपके ब्लाउज में सिंपल स्टिचिंग की गई है तो आपको उससे थोड़ा कंट्रास्ट कपड़े का चुनाव करना चाहिए और उससे फ्रिल तैयार करनी चाहिए। फ्रिल बनाने की विधि कुछ इस प्रकार है-

  • आपको पहले कपड़े की कटिंग करनी है। इसके लिए कपड़े को पतला या चौड़ा, अपने मनचाहे आकार में कट कर लें। इस बात का ध्‍यान रखें कि आपको बाजुओं की लेंथ से डबल लेंथ का कपड़ा लेना है।
  • अब आप इस कपड़े से पट्टी तैयार करें। इस पट्टी को बाजुओं में चुन्नट डालते हुए सिलें और फ्रिल तैयार करें।
  • फ्रिल यदि ऊपर से लगा रही हैं, तो स्टिचिंग को छुपाने के लिए आप ऊपर से मैचिंग का गोटा भी लगा सकती हैं।
  • अगर आप चाहें तो फ्रिल नेकलाइन पर भी लगा सकती हैं। इस तरह से घर पर ही आपका फ्रिल वाला ब्लाउज तैयार हो जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें: ब्लाउज के ये लेटेस्ट हाफ स्लीव डिजाइन देंगे आपको स्टाइलिश लुक, इस तरह करें कैरी

blouse design hand work

ब्रोकेड स्‍लीव्‍स वाला ब्लाउज तैयार करें

अगर आपके पास सिंपल ब्लाउज है तो आप उसकी स्‍लीव्‍स को थोड़ा अलग करके घर पर ही उसे डिजाइनर लुक दे सकती हैं। इसके लिए आपको निम्‍नलिखित विधि को फॉलो करना होगा-

  • आप पहले अपने ब्लाउज के फैब्रिक और रंग के हिसाब से अन्‍य फैब्रिक का चुनाव करें। फिर यह तय करें कि आपको ब्लाउज में कैसी स्‍लीव्‍स रखनी हैं, उसी तरह से स्‍लीव्‍स की कटिंग करें।
  • अब आपको ब्‍लाउज से पुरानी स्‍लीव्‍स को रिमूव करना है और नई स्‍लीव्‍स को उसमें अटैच करना है।
  • इस दौरान आपको ध्यान रखना है कि सिंपल कॉटन फैब्रिक के ब्‍लाउज में आपको सिल्क फैब्रिक वाली स्‍लीव्‍स नहीं लगानी है। अगर आपका ब्लाउज सिल्‍क का है तो आप ब्रोकेड की स्‍लीव्‍स लगा सकती हैं। वहीं अगर आपका ब्‍लाउज शिफॉन का है, तो उसे डिजाइनर लुक देने के लिए आप शिफॉन का ही वर्क वाला फैब्रिक चुन सकती हैं और उसकी स्‍लीव्‍स बना सकती हैं।

how to design blouse at home

ब्लाउज में लगाएं गोटा

आप सिंपल ब्लाउज में गोटा लगा कर भी उसे डिजाइनर बना सकती हैं। इसके लिए आपको इस विधि को फॉलो करना होगा-

  • जिस साड़ी का ब्लाउज है, उसी साड़ी से मैच करते हुए वर्क का गोटा आप ब्‍लाउज के लिए चुन लें। बाजार में आपको कई प्रकार के डिजाइनर गोटे मिल जाएंगे।
  • बाजार से गोटा लाने के बाद आप उसे ब्लाउज की स्‍लीव्‍स और नेकलाइन पर लगा सकती हैं।
  • गोटे की जगह आप ब्‍लाउज में बीड्स भी लगा सकती हैं। बाजार में आपको बहुत तरह की डिजाइन की बीड्स मिल जाएंगी, जिन्हें आप अपने ब्‍लाउज में लगा सकती हैं।

इस तरह से बहुत ही कम पैसों में बिना दर्जी के पास जाए आप घर पर ही अपने ब्लाउज को डिजाइनर लुक दे सकती हैं। यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी में।

Image Credit:aishwaryadesignstudio, nykaafashion, house of blouse

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।