प्लस साइज वुमन गर्मियों में ट्राई कर सकती हैं ये स्टाइलिश आउटफिट्स 

आज हम प्लस साइज महिलाओं के लिए कुछ ऐसे ट्रेंडी आउटफिट्स के आइडियाज लेकर आए हैं, जिन्हें आप आसानी से समर में डेली वियर में पहन सकती हैं। 

women outfits to wear this summer

प्लस साइज वुमन अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर काफी अवेयर रहती हैं और अपने आउटफिट्स का चुनाव बहुत ही सोच समझकर करती हैं। क्योंकि उन्हें लगता है कि हर ड्रेस में उनका लुक अच्छा नहीं लगता और वह फैटी नजर आती हैं, जबकि ऐसा नहीं है। हालांकि, ज्यादातर महिलाएं ऐसी ड्रेस का चुनाव करती हैं, जिसे पहनने के बाद उनका लुक भी स्टाइलिश लगे और वह स्लिम भी दिखें। वैसे भी अब गर्मियां आ रही हैं, तो ऐसे में आउटफिट के साथ-साथ अपना कंफर्ट भी देखना बहुत जरूरी हो जाता है।

क्योंकि महिलाएं गर्मियों में हर ड्रेस को आसानी से नहीं पहन सकती हैं। इसलिए हमेशा ड्रेस का सेलेक्शन मौसम को देखते हुए करना चाहिए। हालांकि, नॉर्मल महिलाएं अपनी ड्रेस का चुनाव तो आसानी से कर लेती हैं लेकिन प्लस साइज महिलाओं को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर आपको भी आउटफिट्स को लेकर परेशानी होती है, तो अब आप परेशान नहीं हों क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आउटफिट्स के आइडियाज लेकर आए हैं, जिन्हें आप गर्मियों में आसानी से पहन सकती हैं।

ओवर साइज टॉप और प्लाजो

Oversize Top with Palazzo

अगर आपको गर्मी अधिक लगती है, तो आप ओवर साइज टॉपको अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। क्योंकि इस आउटफिट में आपको अधिक गर्मी भी नहीं लगेगी और आपका लुक स्टाइलिश भी लगेगा। आपको बाजार में कई तरह के डिजाइनर टॉप मिल जाएंगे आप अपनी पसंद के हिसाब से इसे खरीद सकती हैं। बेहतर होगा कि आप ऐसे आउटफिट्स का चुनाव करें, जिसे पहनने के बाद आपको आराम मिले।

इसे ज़रूर पढ़ें-प्‍लस साइज महिलाएं ट्राई करें ये डिफरेंट वुलन कुर्तियां, दिखेंगी स्टाइलिश

कुर्ती विद जींस

गर्मियों में जब भी हम कंफर्टेबल आउटफिट्स की बात करते हैं, तो सबसे पहले हमारे जहन में कुर्ती या फिर कुर्ता आता है। क्योंकि कुर्ती न सिर्फ पहनने में आरामदायक होती हैं बल्कि इसे पहनने के बाद आपको गर्मी भी नहीं लगती है। अगर आप प्लस साइज महिला हैं, तो आप कुर्ती को अपने समर आउटफिट्स में शामिल कर सकती हैं। इसे आप ऑफिस से लेकर डेली डे में आसानी से पहन सकती हैं। इसके अलावा, आप कुर्ती को जींस,प्लाजो या फिर पैंट्स के साथ आसानी से वियर कर सकती हैं।

शॉर्ट ड्रेस

Short dresses ideas for plus size women

अगर आप थोड़ी मॉडर्न टाइप की हैं, तो आप अपनी समर आउटफिट्स की लिस्ट में शॉर्ट ड्रेस को भी शामिल कर सकती हैं। शॉर्ट ड्रेस में आप न सिर्फ स्टाइलिश लगेंगी बल्कि आपको गर्मी भी नहीं लगेगी। आपको कई तरह की शॉर्ट ड्रेस बाजार में आसानी से मिल जाएंगी आप अपनी पसंद के हिसाब से इसे खरीद सकती हैं। वैसे तो आजकल वन पीस में शॉर्ट जैसे- मिनी शॉर्ट ड्रेस, ओवर साइज शॉर्ट ड्रेस आदि वियर कर सकती हैं।

जंपसूट

Jumpsuit for plus size women

इसके अलावा, आप जंपसूट भी ट्राई कर सकती हैं। क्योंकि आजकल जंपसूट वियर करने का काफी ट्रेंड देखा जा रहा है। क्योंकि जंपसूट पहनने के बाद महिलाओं को किसी भी तरह की चिंता नहीं रहती। चाहें घूमना फिरना हो या फिर मौज-मस्ती करनी हो, जंपसूट में महिलाएं पूरी तरह से रिलैक्स रहती हैं।

अगर हम वन पीस जंपसूट की बात करें, तो ये आपके ग्लैमर को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं। अगर आपने अब तक जंपसूट नहीं पहना है, तो एक बार जरूर ट्राई कर सकती हैं। आपको कई तरह के जंपसूट के डिजाइन बाजार में आसानी से मिल जाएंगे जैसे- प्रिंटेड जंपसूट, प्लेन सूट आदि।

क्रॉप टॉप और स्कर्ट

गर्मियों में ज्यादातर महिलाएं शॉर्ट ड्रेस को ज्यादा पहनना पसंद करती हैं क्योंकि इसमें महिलाएं स्टाइलिश लगती हैं और उन्हें गर्मी भी नहीं लगती है। (इस हाई नेक क्रॉप टॉप में जान्हवी कर रही हैं नए फैशन गोल्स सेट) अगर आप भी शॉर्ट ड्रेस पहनने की शौकीन हैं, तो आप अपने समर आउटफिट्स में क्रॉप टॉप और स्कर्ट को शामिल कर सकती हैं। क्योंकि क्रॉप टॉप एक ऐसा लेडीज वियर है, जिसे कई अलग-अलग तरीकों से आसानी से कैरी किया जा सकता है।

इसे ज़रूर पढ़ें-प्लस साइज महिलाएं ट्राई करें ये वेडिंग आउटफिट्स, दिखेंगी स्टाइलिश

आप अपने फैशन आउटफिट में क्रॉप टॉप और स्कर्ट को डिफरेंट तरीकों से शामिल कर सकती हैं। क्योंकि महिलाएं क्रॉप टॉप को जींस से लेकर लहंगो के साथ टीमअप करके वेस्टर्न से लेकर इंडियन लुक बना सकती हैं। इतना ही नहीं, क्रॉप टॉप को किसी भी मौसम में आसानी से पहना जा सकता है। अगर आप प्लस साइज महिला हैं, तो यकीनन यह आउटफिट्स आपके ऊपर अच्छा लगेगा।

इसके अलावा, आप सूट भी पहन सकती हैं आपको कई तरह के सूट बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। आप इसे अपनी पसंद के हिसाब से इसे खरीद सकती हैं। आपको लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक ज़रूर करें, साथ ही, ऐसी अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- (@i.pinimg.com,media1.popsugar-assets.com and Google)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP