herzindagi
best outfits of genelia

गाउन से लेकर शॉर्ट ड्रेसेस में बेहद ब्यूटीफुल लगती हैं जेनेलिया देशमुख, देखें तस्वीरें

अगर आप वेस्टर्न वियर पहनकर एक स्टनिंग लुक कैरी करना चाहती हैं तो जेनेलिया की तरह खुद को स्टाइल कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2021-01-17, 13:30 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख यकीनन एक स्टाइल डिवा हैं। वह अपने नए-नए लुक्स से हमेशा अपने फैन्स को इंस्पायर करती रहती हैं। जेनेलिया सिर्फ इंडियन वियर को ही खूबसूरती के साथ कैरी नहीं करतीं, बल्कि वेस्टर्न वियर को भी वह उतनी ही स्टाइलिश तरीके से पहनती हैं और यह उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से पता चलता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके कई वेस्टर्न वियर लुक्स की तस्वीरें हैं और हर तस्वीर में जेनेलिया का स्टनिंग लुक नजर आ रहा है। 

ऐसे में अगर आप भी जेनेलिया देशमुख को पसंद करती हैं और उनकी तरह वेस्टर्न वियर कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप उनके इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख के कुछ वेस्टर्न वियर लुक्स के बारे में बता रहे हैं-

सिल्क ब्लू आउटफिट 

इस लुक में जेनेलिया देशमुख ने डिजाइनर शिवानी जैन द्वारा डिजाइन की गई सिल्क ब्लू कलर की स्लीवलेस शॉर्ट ड्रेस पहनी है। इस शॉर्ट ड्रेस  को वी शेप्ड नेकलाइन लुक बेहद ही स्टाइलिश बना रहा है। इस शॉर्ट ड्रेस में फ्रंट से एक रफल ट्रेल लुक दिया गया है। जेनेलिया ने इस आउटफिट के साथ निऑन-येलो स्पोर्ट्स शूज को टीमअप किया। यह ब्राइट शूज उनके स्टाइल को और भी खास बना रहा था। वहीं मेकअप में जेनेलिया ने सॉफ्ट स्मोकी आईज के साथ लाइट कलर मैट लिप्स लुक रखा। हेयर्स में जेनेलिया मिड पार्टिंग स्लीक पोनीटेल लुक कैरी किया।

genelia blue dress

इसे जरूर पढ़ें- खुद से करें साड़ी के पल्‍लू को ड्रेप, सीखें 3 आसान तरीके

गाउन लुक

अगर आप गाउन वेस्टर्न वियर को एक बेहद ही खूबसूरती के साथ पहनना चाहती हैं तो आपको जेनेलिया का यह लुक देखना चाहिए। इस लुक में जेनेलिया ने डॉली जे स्टूडियो का लाइट कलर ऑफ शॉल्डर गाउन पहना था। इस गाउन की खूबसूरती बस देखते ही बनती है। इसमें 3 डी सीक्वेंस के साथ व्हाइट फ्लोरल पैटर्न देखने में बेहद ही ब्यूटीफुल लग रहा है। जेनेलिया के इस लुक को करिश्मा गुलाटी लूनिया ने स्टाइल किया था। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए जेनेलिया ने हील्स स्टाइल की। वहीं एसेसरीज में जेनेलिया ने गहना ज्वैलर्स के ईयरिंग्स और जूलरी लेबल के रिंग्स को टीमअप किया। जेनेलिया के इस लुक को करिश्मा गुलाटी लूनिया द्वारा स्टाइल किया गया था। मेकअप को जेनेलिया ने लाइट ही रखा। मेकअप में जेनेलिया ने ग्लॉसी लिप शेड के अलावा मिडिल पार्टिंग ओपन सॉफ्ट वेव्स लुक कैरी किया।

genelia gown look

ग्रीन स्कर्ट लुक

जेनेलिया का यह वेस्टर्न लुक कॉलेज गोइंग गर्ल्स को यकीनन काफी पसंद आएगा। इस लुक में जेनेलिया ने निऑन ग्रीन शॉर्ट प्लीटेड स्कर्ट के साथ ब्लैक हाफ स्लीव्स बॉम्बर हूडी कैरी की। इस हूडी को मालविका श्राफ द्वारा स्टाइल किया गया। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए जेनेलिया ने स्टीव मैडेन इंडिया के स्टाइलिश स्पोर्ट शूज़ को टीमअप किया। मेकअप को जेनेलिया ने सटल रखा और हेयर्स को ओपन लुक दिया। जेनेलिया के इस लुक को करिश्मा गुलाटी ने स्टाइल किया।

genelia mini skirt

इसे जरूर पढ़ें- Winter Wedding: दुल्‍हन की बहनों के लिए पिंक लहंगे के 5 लेटेस्‍ट डिजाइंस  

 

ब्लेज़र ड्रेस लुक 

जेनेलिया का यह लुक भी काफी हटकर है। इस लुक में जेनेलिया ने येलो व ब्लैक कलर के कॉम्बिनेशन में ड्यूल टोन ब्लेज़र ड्रेस को कैरी किया। इसका बटन लुक और फ्रंट पॉकेअ लुक इसे टिपिकल ब्लेज़र लुक दे रहे थे। इस ब्लेज़र ड्रेस के साथ जेनेलिया ने ब्लैक स्ट्राइप्स हील्स कैरी की। एसेसरीज को जेनेलिया ने मिनिमल ही रखा। मेकअप में जेनेलिया ने डीप रेड मैट लिप्स लुक रखा और हेयर्स को पोनीटेल लुक दिया। 

genelia dual color

आपको इनमें से जेनेलिया का कौन सा वेस्टर्न वियर लुक सबसे अच्छा लगा, यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।