इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट को बेहद ब्यूटीफुली कैरी करती हैं सोहा अली खान

सोहा अली खान इंडियन ही नहीं, वेस्टर्न आउटफिट को भी बेहद खूबसूरती से कैरी करती हैं। आप भी उनके इन लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर अपना वार्डरोब अपडेट कर सकती हैं।

soha ali khan best indian  western looks for fashion

पटौदी खानदान की लाडली सोहा अली खान का स्टाइलिंग के मामले में कोई जवाब नहीं है। सोहा कुछ गिनी चुनी फिल्में ही करती हैं। आखिरी बार सोहा साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3 में नजर आई थीं। सोहा अमूमन अपना अधिकतर समय अपनी फैमिली को वक्त देती है। लेकिन फिर भी वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपने फैमिली मूमेंट्स को लेकर अपने कई बेहतरीन लुक्स सोहा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती हैं। उनकी तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि सोहा इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट को बेहद ही करीने से कैरी करती हैं।

अगर आप भी हर तरह के आउटफिट में ब्यूटीफुल दिखना चाहती हैं तो आप सोहा अली खान के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। सोहा अली खान के ऐसे कई लुक्स हैं, जिनसे इंस्पिरेशन लेकर आप अपना वार्डरोब अपडेट कर सकती हैं। तो चलिए देखते हैं सोहा अली खान के कुछ बेहतरीन लुक्स-

इसे भी पढ़ें:Soha Ali Khan Birthday: फेस्टिव सीजन में सोहा अली खान के इन 5 एथनिक लुक्स से लें इंस्पिरेशन

वन पीस आउटफिट

soha ali khan best indian  western looks for fashion inspiration INSIDE

सोहा का यह लुक काफी अच्छा लग रहा है। इस लुक में सोहा ने labelmanikananda ब्रांड का वन पीस आउटफिट पहना है। इस आउटफिट को ऑफ शोल्डर लुक दिया गया है। अपने लुक को सोहा ने हूप्स ईयररिंग्स व पम्पस से कंप्लीट किया है। वहीं मेकअप को सोहा ने नेचुरल ही रखा है।

क्रीम सूट

soha ali khan best indian  western looks for fashion inspiration INSIDE

सोहा का यह देसी अवतार यकीनन किसी को भी बेहद पसंद आएगा। इस लुक में सोहा ने ritukumarhq द्वारा डिजाइन किया गया सूट पहना है। इस सूट में मोटिफ का इस्तेमाल किया गया है। सोहा ने इस सूट के साथ मल्टीकलर चुनरी टीमअप की है। अपने इस लुक में सोहा ने anaqajewels ब्रांड की एसेसरीज पहनी है और मेकअप को नेचुरल ही रखा है।

मैक्सी लुक

soha ali khan best indian  western looks for fashion inspiration INSIDE

सोहा अली खान का यह मैक्सी लुक सिंपल होने के बावजूद भी काफी अच्छा लग रहा है। इस लुक में सोहा ने ritukumarhq ब्रांड का ब्लू कलर आउटफिट कैरी किया है। मैक्सी के इस लुक में बेल्ट स्टाइल को भी शामिल किया गया है। इसके साथ सोहा ने sangeetaboochra के ईयररिंग्स पहने हैं। मेकअप को सोहा हमेशा ही तरह नेचुरल ही रखा है।

मल्टीकलर लहंगा

soha ali khan best indian  western looks for fashion inspiration INSIDE

अगर आप कहीं पार्टी में लहंगा पहनने का बन बना रही हैं और एकदम स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो सोहा का यह लुक आपको जरूर अच्छा लगेगा। इस लुक में सोहा ने shehlaakhan द्वारा डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना है। इस लहंगे में मल्टीकलर फ्लोरल एंब्रायडरी की गई है। इसके साथ सोहा ने satyanifinejewels ब्रांड के ईयररिंग्स पहने हैं। मेकअप को सोहा ने नेचुरल रखा है और हेयर्स को ओपन लुक दिया है।

ग्रीन प्रिंटेड सूट

soha ali khan best indian  western looks for fashion inspiration five

अगर आप केजुअल लुक में भी खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो सोहा की तरह ग्रीन लीफ प्रिटेंड सूट पहन सकती हैं। इस लुक में सोहा ने aachho ब्रांड का सूट पहना है। जिसके साथ उन्होंने पिंक कलर की चुनरी टीमअप की है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सोहा ने स्टेटमेंट ईयररिंग्स और जूतियां पहनी हैं।

इसे भी पढ़ें:लेयर्ड है लेटेस्ट फैशन, लहंगे से लेकर जींस पैंट तक हर लुक को बनाता है स्टाइलिश


प्रिंटेड मैक्सी

अगर आप डे टाइम में कहीं बाहर जा रही हैं या फिर आपने दोस्तों के साथ घूमने का प्लॉन बनाया है, तो आप सोहा अली खान का यह लुक आपको अच्छा लगेगा। इस लुक में सोहा ने hemantnandita ब्रांड का मल्टीकल प्रिंटेड मैक्सी कैरी की है, जिसके साथ azotiique ब्रांड की एसेसरीज टीमअप की है। सोहा के इस लुक को neha.bijlaney ने स्टाइल किया है।

Image Credit: Instagram, sakpataudi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP