क्या आप लहंगे को अभी भी दुपट्टे के साथ कैरी करती या जींस पेंट के साथ सिर्फ टॉप पहनती हैं तो आपको बता दें कि ये फैशन अब पुराना हो चुका है। जी हैं अब लहंगे हो या फिर पेंट इसे इंडो वेस्टर्न लुक की तरह स्टाइल करने का फैशन काफी ट्रेंड में है। अगर आपने अभी तक इस तरह के स्टाइल के बारे में नहीं सोचा या फिर आप इस फैशन के बारे में ज्यादा नहीं जानती तो ये फैशन टिप्स जरुर आपके काम आएंगे।
मर्णिकार्निका एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने ब्लू जींस पेंट और व्हाइट टॉप के साथ यैलो केप को स्टाइल किया है। अंकिता का ये लुक इस केप लेयर्ड की वजह से ही स्टाइलिश लग रहा है। वैसे आपको बता दें कि आप इस केप को ना सिर्फ जींस पेंट बल्कि साड़ी, सूट,स्कर्ट या लहंगे किसी के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। इस केप को स्टाइल करते ही आपका लुक बदल जाएगा। वैसे आपको बता दें कि ये केप फैशन डिज़ाइनर कनिका कपूर का लेटेस्ट चिकनकारी कलेक्शन है जिसके बॉर्डर को उन्होंने फ्रिंच लगाकर और भी स्टाइलिश बनाया है।
DON'T MISS THIS- So Which Way Would You Like To Tie Your Scarf?
सोहा अली खान का ये लुक नेहा बिजलानी ने स्टाइल किया है। फैशन डिज़ाइनर अनामिका खन्ना की इस डिज़ाइनर आउटफिट में सोहा इस श्रग की वजह से और भी स्टाइलिश लग रही हैं। सोहा ने इस स्कर्ट के साथ विदाउट स्लीव्स जैकेट पहनी है जिसके ऊपर उन्होंने इस श्रग एक एक्सट्रा लेयर को एड करके अपने इस लुक को और भी स्टाइलिश बनाया है।
एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने भी साइड प्लेट लुंगी स्कर्ट के साथ फ्लोर लेंथ श्रग पहना था। क्रॉप टॉप और लूंगी स्कर्ट को और भी स्टाइलिश अगर कुछ बना रहा है तो ये सिर्फ श्रग ही है। यानि आप जैसे ही अपने लुक में किसी भी लेयर को एड करेंगी आप भी इन्हीं हीरोइन्स की तरह स्टाइलिश दिखने लगेंगी।
फैशन डिज़ाइनर शमिताशा के डिज़ाइनर लहंगे में डेसी शाह जितनी खूबसूरत दिख रही हैं उसका सीक्रेट भी ये ऑर्गन्जा फ्लोर लेंथ जैकेट ही है। लहंगा और चोली के साथ डेज़ी शाह वैसे तो दुपट्टा भी कैरी कर सकती थी लेकिन जिस तरह से डेज़ी को दुपट्टे की जगह जैकेट पहनायी गयी है ये उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना रही है।
तो आप अब फैशन के मामले में कहीं पीछे ना रह जाएं तो आप इंडियन आउटफिट पहन रही हों या फिर वेस्टर्न आप लेयर्ड स्टाइल के बारे में जरुर सोचें। ये इन दिनों ट्रेंड कर रहा है और आपके सिंपल से लुक और आउटफिट को एक दम से स्टाइलिश बनाने में भी आपको काफी हेल्प करता है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।