लेयर्ड है लेटेस्ट फैशन, लहंगे से लेकर जींस पैंट तक हर लुक को बनाता है स्टाइलिश

आप लहंगा पहनें या फिर जींस पैंट अगर आप अपने लुक को पुराने स्टाइल से कैरी नहीं करना चाहती तो लेयर्ड के फैशन के बारे में जानिए 

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2019-01-22, 18:38 IST
from lehenga to jeans pant how layered style can change your look main

क्या आप लहंगे को अभी भी दुपट्टे के साथ कैरी करती या जींस पेंट के साथ सिर्फ टॉप पहनती हैं तो आपको बता दें कि ये फैशन अब पुराना हो चुका है। जी हैं अब लहंगे हो या फिर पेंट इसे इंडो वेस्टर्न लुक की तरह स्टाइल करने का फैशन काफी ट्रेंड में है। अगर आपने अभी तक इस तरह के स्टाइल के बारे में नहीं सोचा या फिर आप इस फैशन के बारे में ज्यादा नहीं जानती तो ये फैशन टिप्स जरुर आपके काम आएंगे।

केप को जींस के साथ ऐसे करें स्टाइल

jeans pant how layered style can change your look ankita

मर्णिकार्निका एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने ब्लू जींस पेंट और व्हाइट टॉप के साथ यैलो केप को स्टाइल किया है। अंकिता का ये लुक इस केप लेयर्ड की वजह से ही स्टाइलिश लग रहा है। वैसे आपको बता दें कि आप इस केप को ना सिर्फ जींस पेंट बल्कि साड़ी, सूट,स्कर्ट या लहंगे किसी के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। इस केप को स्टाइल करते ही आपका लुक बदल जाएगा। वैसे आपको बता दें कि ये केप फैशन डिज़ाइनर कनिका कपूर का लेटेस्ट चिकनकारी कलेक्शन है जिसके बॉर्डर को उन्होंने फ्रिंच लगाकर और भी स्टाइलिश बनाया है।

लूंगी स्टाइल स्कर्ट विद फ्लोर लेंथ श्रग

soha ali khan layered fashion

सोहा अली खान का ये लुक नेहा बिजलानी ने स्टाइल किया है। फैशन डिज़ाइनर अनामिका खन्ना की इस डिज़ाइनर आउटफिट में सोहा इस श्रग की वजह से और भी स्टाइलिश लग रही हैं। सोहा ने इस स्कर्ट के साथ विदाउट स्लीव्स जैकेट पहनी है जिसके ऊपर उन्होंने इस श्रग एक एक्सट्रा लेयर को एड करके अपने इस लुक को और भी स्टाइलिश बनाया है।

kaishma tanna layered fashion

एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने भी साइड प्लेट लुंगी स्कर्ट के साथ फ्लोर लेंथ श्रग पहना था। क्रॉप टॉप और लूंगी स्कर्ट को और भी स्टाइलिश अगर कुछ बना रहा है तो ये सिर्फ श्रग ही है। यानि आप जैसे ही अपने लुक में किसी भी लेयर को एड करेंगी आप भी इन्हीं हीरोइन्स की तरह स्टाइलिश दिखने लगेंगी।

daisy shah lehenga with floor lenth jacket

फैशन डिज़ाइनर शमिताशा के डिज़ाइनर लहंगे में डेसी शाह जितनी खूबसूरत दिख रही हैं उसका सीक्रेट भी ये ऑर्गन्जा फ्लोर लेंथ जैकेट ही है। लहंगा और चोली के साथ डेज़ी शाह वैसे तो दुपट्टा भी कैरी कर सकती थी लेकिन जिस तरह से डेज़ी को दुपट्टे की जगह जैकेट पहनायी गयी है ये उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना रही है।

तो आप अब फैशन के मामले में कहीं पीछे ना रह जाएं तो आप इंडियन आउटफिट पहन रही हों या फिर वेस्टर्न आप लेयर्ड स्टाइल के बारे में जरुर सोचें। ये इन दिनों ट्रेंड कर रहा है और आपके सिंपल से लुक और आउटफिट को एक दम से स्टाइलिश बनाने में भी आपको काफी हेल्प करता है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP