सेलेब्रिटीज हमेशा अपनी ड्रेसेस से इंस्पायर करती हैं, लेकिन उनकी ड्रेसेस हमेशा उन पर सूट ही करें, ये जरूरी नहीं है। इस हफ्ते कंगना रनौत से लेकर अनुष्का शर्मा, कृति सेनन और भी कई एक्ट्रेसेज़ ने हमें अपने looks से निराश किया है। कहीं इनके लुक ने इन्हें मात दी है तो कहीं आउटफिट इन पर सूट नहीं हुआ, आइए देखते हैं पूरी लिस्ट।
वर्स्ट ड्रेस्ड ऑफ़ द वीक की लिस्ट में शामिल हैं कंगना रनौत, कृति सेनन और अनुष्का शर्मा भी
इस हफ्ते कंगना रनौत से लेकर अनुष्का शर्मा, कृति सेनन और कई दूसरी एक्ट्रेसेज़ ने अपने looks से निराश किया। कहीं इनके लुक ने इन्हें मात दी है तो कहीं आउटफिट नहीं फबे, आइए देखते हैं पूरी लिस्ट।