लैवेंडर कलर एक ऐसा कलर है, जो यकीनन बेहद खूबसूरत है। वैसे तो हर कलर का अपना एक अलग चार्म होता है, लेकिन लैवेंडर कलर की बात ही कुछ और है। आमतौर पर, लड़कियों को यह कलर इतना पसंद होता है कि वह इसे होम डेकोर से लेकर अपने वार्डरोब में खास जगह देती हैं। वैसे तो आप लैवेंडर कलर को किसी भी रूप में अपने स्टाइल में शामिल कर सकती हैं, लेकिन साड़ी के रूप में इसे कैरी करना वास्तव में एक अच्छा आईडिया है।
वैसे सिर्फ आम लड़कियों को ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी लैवेंडर कलर खासा पसंद है और वह उसे अपने स्टाइल का हिस्सा जरूर बनाती हैं। ऐसी कई बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जो लैवेंडर कलर साड़ी को पहनकर अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट कर चुकी हैं। अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप लैवेंडर कलर को साड़ी के रूप में किस तरह पहनें तो आप इन बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। तो चलिए देखते हैं बॉलीवुड अदाकाराओं के कुछ बेहतरीन लैवेंडर साड़ी लुक्स-
इसे जरूर पढ़ें:धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के ये हैं लेटेस्ट साड़ी लुक्स
View this post on Instagram
🌸 @amanbhakriphotography @ekalakhani @akankshagajria @mahesh_notandass
गुड न्यूज गर्ल कियारा आडवाणी ने लैवेंडर कलर को बेहद खूबसूरती से साड़ी लुक में पहना है। इस लुक में कियारा ने पिंक और लैवेंडर कलर की टाई एंड डाई साड़ी पहनी है, जिसे Akanksha Gajria ने डिजाइन किया है। इस साड़ी में सीक्वेंस डीटेलिंग भी की गई है। साड़ी को कियारा ने पर्पल noodle strap ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। इसके साथ कियारा ने Mahesh Notandass द्वारा डिजाइन किया गया स्टेटमेंट डायमंड चोकर पहना है। वेवी हेयर और सटल मेकअप से कियारा ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।
इसे जरूर पढ़ें:ऑफिस में पहननी है साड़ी, विद्या के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन
View this post on Instagram
नुसरत का यह लैवेंडर साड़ी लुक्स भी काफी खास है। इस लुक में नुसरत ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की हुई लैवेंडर सीक्वेंस साड़ी पहनी है। इस साड़ी के साथ नुसरत ने स्लीवलेस डीप बैक साड़ी पहनी है। साड़ी में नुसरत ने ओपन पल्लू लुक रखा है। कुछ इसी तरह की साड़ी करीना भी पहन चुकी हैं, हालांकि उन्होंने लैवेंडर की जगह पिंक कलर को चुना था। वहीं एसेसरीज में नुसरत ने ईयररिंग्स पहने हैं। लाइट मेकअप और ओपन हेयर से नुसरत ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। वेडिंग फंक्शन में पहनना है येलो कलर, कपूर सिस्टर्स से लें इंस्पिरेशन
View this post on Instagram
The a Perfect cocktail saree .. And the Stunner @janhvikapoor 💗 @mmalhotraworld
बोनी कपूर की लाडली जान्हवी कपूर भी लैवेंडर कलर साड़ी में नजर आ चुकी हैं। इस लुक में जान्हवी ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की हुई एक लैवेंडर स्वारोवस्की क्रिस्टल सीक्वेंस साड़ी पहनी हुई है। इस कॉकटेल साड़ी के साथ जान्हवी ने स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज टीमअप किया है। वहीं एसेसरीज में जान्हवी ने लॉन्ग ईयररिंग पहने हैं। मेकअप को जान्हवी ने सटल रखा है और हेयर्स में ओपन लुक रखा है। सोनम के यह साड़ी लुक्स किसी भी फंक्शन के लिए हैं एकदम परफेक्ट
View this post on Instagram
सोनम ने इस लैवेंडर साड़ी को शादी के तुरंत बाद कैरी किया था। shehlaakhan ब्रांड की इस साड़ी के साथ सोनम ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज टीमअप किया था।
एसेसरीज में सोनम ने लॉन्ग ईयररिंग और मंगलसूत्र पहना था। लाइट मेकअप और ओपन हेयर से सोनम ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। साड़ी पहनने का है क्रेज तो दृष्टि धामी के ये 4 साड़ी लुक से लें टिप्स
शिल्पा शेट्टी ने लैवेंडर साड़ी को बेहद ही स्टाइलिश व यूनिक तरह से कैरी किया है। इस लुक में शिल्पा ने falgunishanepeacockindia ब्रांड की लैवेंडर कलर साड़ी गाउन पहना है, जिसे waist cut outs लुक दिया गया है।
अपने इस लुक को शिल्पा ने डायमंड और रूबी ज्वैलरी से कंप्लीट किया है। वहीं हेयर्स में वेव्स और ग्लॉसी लिप लुक रखा है। बेबो' नाम की साड़ी पहन करीना ने दिखाया स्टाइलिश अंदाज
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।