जब किसी करीबी की शादी होती है तो हर लड़की के मन में यही सवाल होता है कि वह ऐसा क्या पहने, जिसमें वह सबसे अलग नजर आए। वैसे आजकल शादी के अलग-अलग फंक्शन में कलर्स कोड भी होता है, जिसके कारण आपको उसी कलर में खुद का स्वैग दिखाना होता है। वैसे तो शादी में खुद को स्टाइल करने के कई तरीके होते हैं। लेकिन अगर आपने वेडिंग फंक्शन में येलो कलर पहनने का मन बनाया है तो आप कपूर सिस्टर्स से इंस्पिरेशल ले सकती हैं।
कपूर खानदान में हाल ही में करीना-करिश्मा के फुफेरे भाई अरमान जैन की शादी हुई। बता दें कि अरमान जैन ने अपनी गर्लफ्रेंड अनीसा मल्होत्रा से शादी की है। वेडिंग फंक्शन में दोनों बहनों में जमकर मस्ती की। इतना ही नहीं, इस शादी में उनका एकदम स्टाइलिश अंदाज भी देखने को मिला। वैसे तो दोनों ही बहनों का वेडिंग लुक काफी अलग था। लेकिन इस शादी में दोनों ने ही येलो कलर को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया। आप भी उनदोनों के अलग-अलग लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर येलो कलर को वेडिंग का हिस्सा बना सकती हैं-
इसे भी पढ़ें:शाहरुख-गौरी ने किया 'कजरा रे' पर डांस तो इस गाने पर ठुमकी करीना, इस शादी में ऐसे थे सेलेब्स के 'Item Number'
हल्दी व मेहंदी फंक्शन
हल्दी के फंक्शन में येलो कलर कैरी करना सबसे अच्छा माना जाता है। अगर आप भी हल्दी के फंक्शन में येलो कलर पहनना चाहती हैं तो लोलो यानी करिश्मा कपूर के इस लुक से इंस्पिरेशन लें। इस लुक में करिश्मा ने payalkhandwala द्वारा डिजाइन किया हुआ येलो कलर सूट पहना है। सिंपल सूट में भी करिश्मा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। करिश्मा ने इस सूट को मेहंदी फंक्शन में पहना है। अपने इस लुक में करिश्मा ने amrapali द्वारा डिजाइन किया हुआ बिग झूमके और मांगटीका पहना है। साथ ही khannajewellerskj के बैंगल्स को भी करिश्मा ने अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। वहीं thesgcollection का पोटली बैग उनके लुक को काम्पलीमेंट कर रहा है। मेकअप को करिश्मा ने बेहद सॉफ्ट व नेचुरल रखा है। डे टाइम में होने वाले वेडिंग फंक्शन में आप करिश्मा के इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।
वेडिंग फंक्शन
अमूमन लड़कियां मानती हैं कि उन्हें शादी में हैवी आउटफिट कैरी करना चाहिए, जबकि ऐसा नहीं है। आप करीना की तरह लाइट प्रिंटेड साड़ी में भी ब्यूटीफुल लग सकती हैं। इस लुक में करीना ने nikasha_official द्वारा डिजाइन की गई येलो प्रिंटेड साड़ी पहनी है। इसके साथ उन्होंने गोल्डन कलर का स्लीवलेस ब्लाउज टीमअप किया है। वही एसेसरीज में करीना ने birdhichand @jet_gems ब्रांड के बिग स्टेटमेंट ईयररिंग और बैंगल्स पहने हैं। मेकअप को करीना ने लाइट रखा है और काजल को खासतौर पर अपने मेकअप में शामिल किया है। वहीं हेयर्स में करीना ने बन लुक बनाया है, जिसे उन्होंने गजरे से सजाया है। करीना के इस लुक को tanghavri @nidhijeswani ने स्टाइल किया है।
इसे भी पढ़ें:करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर हैं सबसे स्टाइलिश सिब्लिंग, देखें 5 बेस्ट फोटोज
कॉकटेल पार्टी
अगर आप वेडिंग फंक्शन में कुछ वेस्टर्न वियर पहनने का मन बना रही हैं तो आपको करीना का यह स्टाइल जरूर पसंद आएगा। करीना के इस लुक को डीजे पार्टी से लेकर कॉकटेल पार्टी में आसानी से कैरी किया जा सकता है। इस लुक में करीना ने ट्यूब स्टाइल येलो कलर का गाउन पहना है। इस गाउन में स्लिट भी दिया गया है, हालांकि यह उतना विजिबल नहीं है। वहीं एसेसरीज में करीना ने कानों में स्टड पहने हैं और मेकअप को एकदम नेचुरल रखा है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों