सोनम के यह साड़ी लुक्स किसी भी फंक्शन के लिए हैं एकदम परफेक्ट

अगर आप साड़ी को बेहद खूबसूरती के साथ कैरी करना चाहती हैं तो आपको सोनम के यह लुक्स जरूर पसंद आएंगे।

sonam kapoor saree style MAin

बॉलीवुड की फैशनिस्ता और अनिल कपूर की लाडली सोनम कपूर का स्टाइल के मामले में कोई सानी नहीं है। बॉलीवुड में एंट्री लेते ही सोनम को फैशनिस्ता के नाम से पुकारा जाने लगा था। वैसे सोनम हमेशा ही अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं। कभी वह एक सिंपल से आउटफिट को एक ट्विस्ट के साथ मॉडर्न लहजे में पहनती हैं तो कभी वह एथनिक वियर को पूरी एलीगेंस व ग्रेस के साथ कैरी करती हैं। उनका हर लुक पहले से अलग और बेहद खूबसूरत होता है।

शादी के बाद से ही सोनम कपूर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करके चलती हैं। अक्सर वह अपने हसबैंड आनंद आहूजा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हुई नजर आती हैं। हालांकि वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी एक्टिविटी के साथ-साथ लेटेस्ट लुक अपने फैन्स के साथ शेयर करती हैं। हाल ही में सोनम ने साड़ी में अपने कुछ बेहतरीन लुक्स की तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की हैं। इनमें सोनम ने साड़ी को बेहद ही ग्रेसफुली कैरी किया है। चूंकि अभी वेडिंग सीजन है और आप भी किसी ना किसी शादी में जाने का प्लॉन बना रही होंगी। ऐसे में आप सोनम की तरह शादी में साड़ी पहनकर सबकी वाहवाही लूट सकती हैं। तो चलिए देखते हैं सोनम के लेटेस्ट वेडिंग लुक्स-

इसे जरूर पढ़ें:कंगना रनौत के टॉप 10 स्टाइलिश साड़ी लुक जो आपको भी बना देंगे स्टाइल डीवा

फर्स्ट लुक

sonam kapoor saree style inisde

इस लुक में सोनम ने goodearthindia ब्रांड की साड़ी पहनी है, जिसे उन्होंने एक ग्रेस के साथ कैरी किया है। इस लुक में सोनम ने साड़ी की ड्रेपिंग में कोई ट्विस्ट नहीं दिया, जिसके कारण उनका लुक एकदम इंडियन व एलीगेंट लग रहा है। इस साड़ी के साथ सोनम ने हाफ स्लीव्स ब्लाउज टीमअप किया है। अपने लुक को खास बनाने के लिए सोनम ने हैवी एसेसरीज का सहारा लिया है। इस लुक में सोनम ने kapoor.sunita ब्रांड के ईयररिंग priya ahuja के नेकलेस anmoljewellers का कड़ा और birdhichand के रिंग्स पहने हैं। वैसे मेकअप में सोनम ने कलर्स को काफी सटल रखा है, हालांकि आईज पर विंग्ड आईलाइनर लुक क्रिएट किया है। हेयर्स को साइड पार्टिग के साथ लूज कर्ल्स लुक दिया है। सोनम के इस लुक को rheakapoor ने स्टाइल किया है।काजोल का saree obsession कर देगा आपको साड़ियों का दीवाना

सेकंड लुक

sonam kapoor saree style inside

सोनम का यह लुक सिंपल होने के बावजूद भी काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। इस लुक में MasabaxRhea ब्रांड की व्हाइट साड़ी है। इस प्लेन साड़ी के साथ ब्लाउज को बेहद ही ब्यूटीफुली डिजाइन किया गया है। इस फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज को फुल स्लीव्स लुक दिया गया है। इतना ही नहीं, स्लीव्स के कफ को भी डिफरेंट तरीके से डिजाइन किया गया है। वहीं ब्लाउज का बो लुक इसे बेहद खास बना रहा है। ब्लाउज के बैक पर जिप लुक है।माधुरी दीक्षित की इन 5 साड़ी लुक्स से लें आइडिया

इसे जरूर पढ़ें:हर लड़की की चाहत है सोनम कपूर की ये बेस्ट 5 साड़ियां

इस लाइटवेट साड़ी के साथ सोनम ने @birdhichand ब्रांड के लॉन्ग ईयररिंग और diamantinafinejewels @mahesh_notandass के रिंग्स टीमअप किए हैं। मेकअप को सोनम ने काफी सटल रखा है और हेयर्स में कर्ल्स के साथ हाफ अप एंड हाफ डाउन हेयरस्टाइल बनाया गया है। सोनम के इस लुक को rheakapoor ने स्टाइल किया है और यह लुक किसी भी फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट कहा जा सकता है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP