सोनम कपूर बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं। सोनम कपूर अक्सर ड्रेसेस के साथ एक्सपेरिमेंट करती हुई नजर आती हैं। चाहें साड़ी हों या फिर अनारकली कुर्ता, सोनम कपूर हमेशा खुद को नए अंदाज में पेश करती हैं, इसीलिए महिलाएं फैशन के मामले में उनसे काफी इंस्पिरेशन लेती हैं। 9 जून को सोनम कपूर अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं।
सोनम कपूर को बॉलीवुड की फैशनिस्ता कहा जाता है और यकीनन वेस्टर्न से लेकर इंडियन तक वो हर लुक में परफेक्ट दिखती हैं। सोनम अपने फैशन सेंस को लेकर बहुत बोल्ड हैं और एक्सपेरिमेंट्स करने से डरती भी नहीं हैं।
इस समय में वेडिंग सीजन चल रहा है। जाहिर है घर-परिवार या आस-पड़ोस से वेडिंग पार्टी में शरीक होने के लिए इन्विटेशन मिल रहे होंगे। अगर आप वेडिंग पार्टी के लिए लेटेस्ट डिजाइन वाली एथनिक ड्रेस चाहती हैं तो सोनम कपूर के इन स्टाइलिश लुक्स पर आपको जरूरत गौर फरमाना चाहिए, क्योंकि इनमें वो दिख रही हैं बेहद खूबसूरत-
View this post on Instagram
@houseofkotwara @amrapalijewels @fizzygoblet @namratasoni @rheakapoor @manishamelwani
आज के समय में वेस्टर्न और इंडो-वेस्टर्न काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही हैं, लेकिन पारंपरिक ड्रेसेस की बात ही निराली है। लहंगा, अनारकली और शरारा से लेकर धोती पैंट तक, सभी ट्रडीशनल ड्रेसेस वेडिंग फक्शन्स के दौरान महिलाओं को खूबसूरत लुक देते हैं। अगर सोनम कपूर के इस लुक की बात करें तो यहां उन्होंने अपनी बहन रिया कपूर का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना है। साथ ही उन्होंने Amrapali Jewels की इयरिंग्स पहनी हैं।
फैशन टिप- इस तरह के गेटअप में बोल्ड लिपशेड का इस्तेमाल करें।
इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड के ये 6 फैशन ट्रेंड्स, शादी के सीजन के लिए हैं परफेक्ट
सोनम कपूर अनारकली ड्रेसेस में काफी स्टाइलिश लुक देती हैं, लेकिन अगर बात आइवरी कलर वाले अनारकली की हो तो कहने ही क्या। यहां सोनम कपूर आइवरी कलर की एंब्रॉएड्री वाली ड्रेस में स्टनिंग लुक दे रही हैं, जिसे पॉपुलर फैशन डिजाइनर रोहित बल ने डिजाइन किया है। इस ड्रेस के साथ सोनम की स्टेटमेंट ज्वैलरी जैसे की मांगटीका और हैवी इयरिंग्स, उन्हें मॉडर्न लुक दे रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि सोनम ने अपनी मां सुनीता कपूर की ज्वैलरी पहनी है और उनकी स्टाइलिंग बहनरिया कपूरने की है।
फैशन टिप- अगर आप सोनम की तरह हेड गियर पहन रही हैं तो आप गले में नेकलेस हल्का रखें या अवॉइड करें वर्ना ये बहुत टैकी लगेगा।
इसे जरूर पढ़ें:इंदौर में ब्राइडल शॉपिंग के लिए ये 5 जगहें हैं बेस्ट
View this post on Instagram
एंब्रॉएड्री वाले लहंगे देश में काफी ज्यादा पॉपुलर हैं, लेकिन आप वेडिंग फंक्शन के लिए अलग लुक वाला लहंगा चाहती हैं तो सोनम कपूर के इस लहंगे से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस लहंगे की तस्वीर पोस्ट करते हुए सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'मेरी दोस्त अनामिका खन्ना पिछले साल बीमार रहीं, लेकिन उनके बेटों विराज खन्ना और विशेष खन्ना प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया से पढ़कर लौटे हैं और उन्होंने साथ मिलकर अपनी मां को कंफर्ट दिया है। अमेरिका में A-OK आमतौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला टर्म है, जिसे इन दोनों ने लहंगे पर इस्तेमाल किया है। जब अनामिका बीमार चल रही थीं, तब उनके बेटे उन्हें यही कहा करते थे - मां सबकुछ ठीक हो जाएगा।' रिया कपूर ने मेरी स्टाइलिंग की है, लव यू सो मच। इस ड्रेस को पहनते हुए मैं इमोशनल हो गई।
फैशन टिप- इस तरह के कस्टमाइज लहंगे में ध्यान रखें कि आप कपड़ा अपनी सहूलियत के हिसाब से चुनें जिसमें आप कंफर्टेबल हों।
बॉलीवुड की ज्यादातर एक्ट्रेसेस पिंक कलर की स्टाइलिश ड्रेसेस को फ्लॉन्ट कर चुकी हैं और सोनम कपूर पर भी ये कलर खूब फबता है। सोनम ने अपने ट्रडीशनल वार्डरोब में एक्सपेरिमेंट करते हुए ये पिंक कलर की अनारकली ड्रेस पहनी है।
View this post on Instagram
एक और खूबसूरत लुक में सोनम कपूर ने रेड कुर्ते के साथ पिंक कलर का सलवार और दुपट्टा मैच किया है, जो उनके लुक को एलिगेंट और क्लासी बना रहा है।
फैशन टिप- पिंक रंग के साथ जरूरी नहीं कि आप मेकअप भी पिंक ही करें। इसके साथ न्यूट्रल शेड्स भी बहुत अच्छे लगते हैं।
View this post on Instagram
आजकल ब्लाउजेज में कई तरह के एक्सपेरिमेंट देखने को मिल रहे हैं। अलग तरह की नेकलाइन साड़ी को खूबसूरती से कॉम्प्लीमेंट करने के साथ-साथ लुक को डिफरेंट बनाने में भी मदद करती है। सोनम कपूर का ये ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन पारंपरिक ड्रेस को मॉर्डन बना रहा है। वेडिंग की कॉकटेल पार्टी में यह ब्लाउज डिजाइन साड़ी के अलावा लहंगे के साथ भी काफी खूबसूरत लगेगा।
फैशन टिप- इस तरह के ब्लाउज के साथ गले में कुछ जरूर पहनिए नहीं तो गला खाली लगेगा।
View this post on Instagram
अगर ये सोचकर परेशान हैं कि आप खास मौके के लिए कौन सी ड्रेस पहनकर बाहर निकलें तो सोनम कपूर की इस ब्लू कलर की फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। सोनम ने यहां 𝐍𝐞𝐞𝐫𝐮 की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी है और साथ में आम्रपाली ज्वेल्स की ज्वैलरी पहनी है। यहां भी सोनम की स्टाइलिंग उनकी बहन रिया कपूर ने की है।
फैशन टिप- अगर आप चाहें तो अपनी किसी भी फॉर्मल शर्ट को साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं।
तो सोनम कपूर की इन स्टाइलिश ड्रेसेस से इंस्पिरेशन लेकर आप भी अपने वेडिंग पार्टी वाले लुक को बना सकती हैं स्पेशल। अगर आपको यह जानकारी पसंंद आई तो इसे जरूर शेयर करें। फैशन से जुड़ी अपडेट्स जानने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।