ऑफिस एक ऐसी जगह है, जहां पर आपको आउटफिट पर काफी ध्यान देना होता है। यूं तो कई ऑफिस में ड्रेस कोड होता है और इसलिए ऐसे ऑफिस में अपनी ड्रेस को सलेक्ट करने के लिए बहुत अधिक सोचना नहीं पड़ता। लेकिन अगर ऑफिस में ड्रेस कोड ना हो तो। फिर आपको ही खुद के लिए ड्रेस को सलेक्ट करना पड़ता है। वैसे कई ऑफिस ऐसे भी होते हैं, जहां पर कोई ड्रेस कोड नहीं होता, लेकिन फिर भी वहां का माहौल ऐसा होता है कि आपको ऑफिस में इंडियन वियर पहनना होता है।
ऐसे ऑफिस में अक्सर लड़कियां व महिलाएं साड़ी पहनकर ही आती हैं। अगर आपने भी ऐसे ही किसी ऑफिस को ज्वॉइन किया है और आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप साड़ी को एक एलीगेंस व खूबसूरती के साथ किस तरह कैरी करें तो आप बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- इन 5 टिप्स से दें अपने ऑफिस को नया लुक
विद्या बालन का साड़ी लव किसी से छिपा नहीं है। विद्या फिल्मी परदे से लेकर रियल लाइफ में भी साड़ी पहनना काफी पसंद करती हैं। लड़कियां भी उनके साड़ी लुक्स को काफी एडमायर करती हैं। अगर आप भी विद्या बालन की फैन हैं और उनकी तरह साड़ी पहनना चाहती हैं तो उनके इन लुक्स को देख सकती हैं। यकीन मानिए, आपको विद्या बालन के यह लुक्स काफी पसंद आएंगे-
इस लुक में विद्या ने subarna_ray_chaudhuri ब्रांड की व्हाइट कलर की साड़ी पहनी है, जिसे उन्होंने रेड कलर के हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। इसके साथ विद्या हैवी ईयररिंग्स पहने हैं और मेकअप को काफी सटल रखा है। उनके माथे पर बिन्दी बेहद ब्यूटीफुल लग रही है। इसके साथ विद्या ने बन बनाया है।
विद्या की यह मल्टीकलर साड़ी बेहद ही ब्यूटीफुल है और ऑफिस के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है। इस लुक में विद्या ने chhapa_gj8 ब्रांड की रेड, येलो एंड रेड कलर की साड़ी पहनी है। इस साड़ी के साथ विद्या ने व्हाइट एंड येलो कलर का हाईनेक हाफ स्लीव्स ब्लाउज टीमअप किया है।
वही एसेसरीज में विद्या ने ईयररिंग्स व नेकपीस पहना है। लाइट मेकअप और हेयर बन के साथ विद्या का यह लुक एकदम खूबसूरत लग रहा है। अपने बन को विद्या ने रेड स्ट्रिंग्स के साथ सजाया है।
अगर आप ऑफिस में एक लाइटवेट साड़ी पहनना चाहती हैं तो विद्या के इस साड़ी लुक से इंस्पिरेशल लिया जा सकता है। इस लुक में विद्या ने designerayushkejriwal ब्रांड की रेड कलर प्रिंटेड साड़ी पहनी है। इस साड़ी को विद्या ने हाफ स्लीव्स साड़ी के साथ टीमअप किया है। एसेसरीज में विद्या ने स्टड पहने हैं। वहीं मेकअप में विद्या ने रेड लिप्स लुक रखा है।
विद्या की यह रेड प्रिंटेड साड़ी ऑफिस मीटिंग से लेकर ऑफिस पार्टी में आसानी से पहनी जा सकती है। इस लुक में विद्या ने littlethingstudio ब्रांड की रेड कलर प्रिटेंड साड़ी पहनी है। इसके साथ उन्होंने व्हाइट एंड रेड स्ट्राइप्स ब्लाउज को टीमअप किया है।
इसे जरूर पढ़ें- ऑफिस में नहीं दिखना है बहनजी तो एथनिक लुक के लिए ये टिप्स अपनाएं और स्मार्ट कहलाएं
जिसे डीप बैक लुक दिया गया है जो उनके साड़ी लुक को और भी खास बना रहा है। वहीं एसेसरीज में विद्या ने sencogoldanddiamonds ब्रांड के स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहने हैं। वहीं मेकअप में विद्या ने रेड लिप्स विद बन लुक बनाया है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।