साड़ी को स्टाइल करना सेलिब्रिटी से लेकर हम सभी को पसंद होता है। लेकिन एक्ट्रेस की कई सारी साड़ी ऐसी होती हैं, जो सबसे अलग और खास होती हैं। इस तरह की साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगती है। बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की साड़ी सबसे अलग डिजाइन से तैयार की गई है। चलिए आपको भी बताते हैं इनकी साड़ी की क्या है खासियत और आप इसे कैसे स्टाइल कर सकती हैं।
तृप्ति डिमरी का साड़ी लुक
तृप्ति डिमरी ने इस तस्वीर में जो साड़ी स्टाइल की है, वो बेहद खास है। साथ ही, इसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इसे डिजाइनर तरूण ताहिलियानी ने डिजाइन किया है। इसमें काशीदाकारी का वर्क किया गया है। इस वर्क की कई डिजाइन में साड़ी तैयार की जाती है। इसे बेहद बारीकी और खास तरीके से डिजाइन किया जाता है। इसमें सुई और धागे का काम किया जाता है। इससे इसका हर डिजाइन उभरकर नजर आता है। इस तरह के वर्क को करने के लिए ज्यादातर अलग-अलग रंग के धागे का इस्तेमाल किया जाता है। एक्स्ट्रेस की साड़ी को भी बेहद खूबसूरती के साथ तैयार किया गया है।
साड़ी में नजर आया बॉर्डर
View this post on Instagram
इस साड़ी को खास बनाने के लिए इसमें पतला बॉर्डर भी लगाया गया है, ताकि यह साड़ी के डिजाइन के साथ अच्छा लगे। इस साड़ी को पुराने ट्रेडिशनल और कल्चर को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। ब्लाउज को भी हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क और स्टोन के साथ क्रिएट किया गया है। इसमें तृप्ति डिमरी बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
इसे भी पढ़ें: बनारसी साड़ी के साथ ट्राई करें ये स्टाइलिश ब्लाउज
इस तरह करें एक्ट्रेस की तरह लुक रीक्रिएट
अगर आपको भी ऐसे ही मिलते जुलते पैटर्न में साड़ी स्टाइल करनी है, तो इसके लिए आप पश्मीना एम्ब्रॉयडरी वर्क वाली साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। यह साड़ी आपको बाजार से लेने पर 2,000 से 5,000 रुपये में मिल जाएगी। उस साड़ी को और ज्यादा एलीगेंट बनाने के लिए बॉर्डर वर्क और हैवी ब्लाउज अलग से डिजाइन करें। साथ में ट्रेडिशनल ज्वेलरी को वियर करें। इस तरह से आप भी एक्ट्रेस की तरह सुंदर नजर आने लगेंगी।
इसे भी पढ़ें:बॉलीवुड की इन डीवाज से लें ऑर्गेंजा साड़ी स्टाइल करने की इंस्पिरेशन
तृप्ति डिमरी के इस साड़ी लुक को हर किसी ने पसंद किया। आपको भी पसंद है, तो आर्टिकल में बताए गए तरीके को ट्राई करें। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों