herzindagi
Satya Paul Sarees new collection

Satya Paul Sarees: डे वेडिंग पार्टी में होना है शामिल तो बेस्‍ट हैं सत्‍या पॉल साड़ी के 5 डिजाइनंस

शादी में सिंपल-सोबर लुक में होना चाहती हैं शामिल तो सत्‍या पॉल द्वारा डिजाइन की गईं इन साड़ियों पर डालें एक नजर। 
Editorial
Updated:- 2021-01-21, 12:53 IST

जब बात डिजाइनर साड़ी की आती है तो जहन में सत्‍या पॉल फैशन लेबल की डिजाइनर साड़ियों की छवि एक बार जरूर उभरती है। आपको बता दें कि फैशन जगत में डिजाइनर सत्‍या पॉल एक मशहूर नाम है। हालांकि, 8 जनवरी 2021 को 79 वर्ष की उम्र में इस फेमस फैशन डिजाइनर ने दुनिया को अलविदा कह दिया, मगर अपने पीछे वह डिजाइनर साड़ियों का एक बेहतरीन कलेक्‍शन छोड़ गए हैं।

सत्‍या पॉल की डिजाइन की हुई साड़ियों की सबसे खास बात यह होती हैं कि वह सिंपल-सोबर होने के साथ ही बेहद स्‍टाइलिश होती हैं और उन्‍हें हर तरह के ईवेंट में कैरी किया जा सकता है। इससे भी अच्‍छी बात यह है कि सत्‍या पॉल की डिजाइनर साड़ी के दाम भी बहुत अधिक नहीं होते हैं और उन्‍हें केवल सेलिब्रिटीज ही नहीं बल्कि आम महिलाएं भी अफोर्ड कर सकती हैं।

अगर आपको इस सीजन किसी डे विंटर वेडिंग में शामिल होना है तो आप इन एक्‍ट्रेसेस के सत्‍या पॉल साड़ी लुक्‍स को रीक्रिएट कर सकती हैं-

इसे जरूर पढ़ें: Winter Wedding : नई दुल्‍हन पर खूब जचेंगी ये 5 बॉलीवुड स्‍टाइल लाल साड़ियां

Satya Paul Sarees hina khan

हिना खान की ब्‍लैक डिजाइनर साड़ी

इस तस्‍वीर में हिना खान ने सत्‍या पॉल द्वारा डिजाइन की हुई बेहद खूबसूरत ब्‍लैक, व्‍हाइट और रेड कॉम्बिनेशन वाली साड़ी पहनी है। यह साड़ी हिना खान ने Dada Saheb Phalke Excellence Award में हिस्‍सा लेने के लिए पहनी थी। इस साड़ी के साथ हिना खान ने बोट नेकलाइन स्‍टाइल वाला ब्‍लैक ब्‍लाउज पहना है। इस ब्‍लाउज की स्‍लीव्‍ज फुल हैं। अगर आप सर्दियों के मौसम में डे वेडिंग में शामिल हो रही हैं तो डार्क कलर की यह साड़ी एक अच्‍छा विकल्‍प हो सकती हैं। इस साड़ी के साथ हिना खान ने एलिगेंट सा नेकपीस पहना है, जो उनके पार्टी लुक को पूरा कर रहा है।

Satya Paul Sarees malaika arora

मलाइका अरोड़ा की डिजाइनर साड़ी

इस तस्‍वीर में मलाइका अरोड़ा ने सत्‍या पॉल द्वारा डिजाइन की हुई म्‍यूटेड ब्‍लैक साड़ी पहनी है। इस साड़ी में एब्सट्रेक्ट प्रिंट नजर आ रहा है। साथ ही इस साड़ी के पल्‍लू में कंट्रास्‍ट कलर्स यूज किए गए हैं, जो साड़ी की खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं। इस साड़ी के साथ मलाइका अरोड़ा ने फुल स्‍लीव्‍ज ब्‍लाउज पेयर अप किया है।अगर आपको सर्दियों के मौसम में डे वेडिंग में शामिल होना है तो आप भी मलाइका के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। सत्‍या पॉल की साड़ी आपको किसी भी अच्‍छे साड़ी के शोरूम या ऑनलाइन पोर्टल में मिल जाएगी।

Satya Paul Sarees karishma kapoor

करिश्‍मा कपूर साड़ी लुक

डे पार्टी में सिंपल सोबर लुक चाहिए तो आप करिश्‍मा कपूर की तरह रेड और ब्‍लैक हैंड प्रिंटेड साड़ी पहन सकती हैं। इस साड़ी के साथ करिश्‍मा ने ब्‍लैक सीक्‍वेंस वर्क वाला ब्‍लाउज क्‍लब किया है। इस ब्‍लाउज में स्‍लीव्‍ज की जगह स्ट्रिप्‍स हैं। अगर आप सर्दियों के मौसम में इस तरह की साड़ी पहन रही हैं तो आप फुल स्‍लीव्‍ज या बेल स्‍लीव्‍ज जैसे विकल्‍प भी चुन सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Winter Wedding Fashion: कॉकटेल पार्टी के लिए बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस के 5 बेस्‍ट ब्‍लैक साड़ी लुक्‍स

Satya Paul Sarees madhuri dixit

माधुरी दीक्षित स्‍टाइलिश साड़ी लुक

ब्‍लैक, सिल्‍वर और चमकीले नियॉन रंग का मिश्रण समेटे हुए सत्‍या पॉल की इस डिजाइनर साड़ी में माधुरी दीक्षित बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस साड़ी पर किया गया नियॉन सीक्‍वेंस वर्क इसे और भी स्‍टाइलिश बना रहा है। इस साड़ी के साथ माधुरी ने ब्‍लैक स्‍लीवलेस ब्‍लाउज पेयरअप किया हुआ है। इस तरह की साड़ी सर्दियों के मौसम में डे वेडिंग पार्टी के लिए बहुत ही अच्‍छा विकल्‍प है।

Satya paul sarees for wedding party

विद्या बालन रेड साड़ी

रेड कलर और पोलका डॉट्स दोनों का ही फैशन आजकल ट्रेंड में है। इन दोनों ट्रेंड्स को विद्या बालन की साड़ी पर बखूबी देखा जा सकता है। विद्या की यह साड़ी सत्‍या पॉल द्वारा डिजाइन की गई है। इस साड़ी को विद्या ने व्‍हाइट स्‍ट्राइप प्रिंट वाले ब्‍लाउज के साथ पहना है। आपको अगर विद्या बालन का सिंपल-सोबर लुक पसंद आया हो तो आप भी इसे कॉपी कर सकती हैं।

यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह के और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।