सर्दियों के मौसम में शादियों में हिस्सा लेने का मजा कुछ और ही होता है और अगर बात दोस्त की शादी की हो तो यह मजा दोगुना हो जाता है। खासतौर पर दोस्त की शादी की कॉकटेल पार्टी का क्रेज अलग ही होता है। ऐसे में अगर आपको भी इस विंटर वेडिंग सीजन में किसी दोस्त की कॉकटेल पार्टी में शामिल होना है और आप इस अवसर पर साड़ी पहनना चाहती हैं तो आपको ब्लैक कलर चुनना चाहिए।
चलिए हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के कुछ ब्लैक साड़ी लुक्स दिखाते हैं, जिन्हें आप कॉकटेल पार्टी के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं।
आजकल कस्टम साड़ी और ब्रालेट ब्लाउज का फैशन जोर-शोर से चल रहा है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने फैशन ब्रांड Prémya by Manishii की डिजाइन की हुई खूबसूरत ब्लैक साड़ी पहनी हुई है। इस साड़ी के साथ करिश्मा ने सीक्वेंस वर्क वाला ब्रालेट ब्लाउज कैरी किया है। अगर आपको अपने दोस्त की वेडिंग कॉकटेल पार्टी में जाना है तो आप करिश्मा तन्ना के इस लुक को आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं।
आपको इस तरह की कस्टम साड़ी किसी भी अच्छे साड़ी के शोरूम में मिल जाएगी। आप चाहें तो इसे किसी अच्छे लोकल फैशन डिजाइनर से डिजाइन भी करवा सकती हैं। ठंड से बचने के लिए आप इस साड़ी के साथ वूलन केप पहन सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Fashion Tips: दोस्त की हल्दी सेरेमनी में पीली साड़ी पहननी है तो देखें ये 5 डिजाइंस
अगर आप ब्लैक साड़ी में बोल्ड लुक चाहती हैं तो आपको नुशरत बरूचा का यह लुक देखना चाहिए। इस तस्वीर में नुशरत ने studio_medium फैशन ब्रांड की कलर ब्लॉक्ड शिबोरी साड़ी पहनी है। नुशरत की पूरी साड़ी ब्लैक है, मगर इसका पल्लू पिंक कलर का है। इस साड़ी के साथ नुशरत ने ब्लैक कलर का बिकिनी ब्लाउज पहना है, जो उनके साड़ी लुक को स्टाइलिश बना रहा है।
इसके साथ ही नुशरत ने गले में एक हैवी ऑक्सेडाइस चोकर पहना हुआ है। आप भी नुशरत के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। कॉकटेल पार्टी के लिए यह साड़ी लुक आपके लिए पार्फेक्ट रहेगा। सर्दी से बचने के आप इस तरह की साड़ी पर डिजाइनर क्रॉप जैकेट भी पहन सकती हैं।
इस तस्वीर में विद्या बालन ने फैशन ब्रांड रॉव मैंगो की डिजाइन की हुई ब्लैक साड़ी पहनी है। इस साड़ी के साथ विद्या ने डिजाइनर ब्लैक ओवर कोट भी कैरी किया है, जो उनके लुक को बेहद स्टाइलिश बना रहा है। इस तरह का साड़ी लुक आप भी किसी भी कॉकटेल पार्टी में जाने के लिए अपना सकती हैं। बेस्ट बात तो यह है कि साड़ी के साथ ओवर कोट पहनने से आपको ठंड भी नहीं लगेगी।
फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई सीक्वेंस साड़ी का क्रेज महिलाओं के बीच खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। मार्केट में आपको इस तरह की साड़ी खूब कॉपी मिल जाएंगी। इस तस्वीर में एक्ट्रेस लावान्या त्रिपाठी ने भी मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई सीक्वेंस साड़ी पहनी है। इस साड़ी के साथ लावान्या ने टेसल्ड केप पहना है, जो उन्हें बेहद स्टाइलिश लुक देने के साथ ही ठंड से भी बचा रहा है।
आप दोस्त की कॉकटेल पार्टी में रफल ब्लैक साड़ी भी पहन सकती हैं। इसके लिए आप करिश्मा तन्ना की इस तस्वीर को देख सकती हैं। करिश्मा तन्ना ने फैशन डिजाइनर वाणी वत्स की डिजाइन की हुई बेहद खूबसूरत ब्लैक रफल साड़ी पहनी हुई है। इस साड़ी के साथ करिश्मा ने ब्लैक फुल स्लीव्ज ब्लाउज पहना हुआ है।
साड़ी और ब्लाउज पर गोटा और सीक्वेंस वर्क किया गया है, जो साड़ी को डिजाइनर लुक दे रहा है। करिश्मा की साड़ी के ब्लाउज की डीप वी नेकलाइन साड़ी को ग्लैमरस लुक दे रही है। इस तरह के साड़ी लुक को आप भी कॉकटेल पार्टी के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: रफल साड़ी से लेकर बनारसी साड़ी तक सभी लुक्स में गॉर्जियस दिखती हैं शिल्पा शेट्टी
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।