Winter Wedding Fashion: कॉकटेल पार्टी के लिए बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस के 5 बेस्‍ट ब्‍लैक साड़ी लुक्‍स

कॉकटेल पार्टी में होना है शामिल तो बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस की तरह पहने ब्‍लैक साड़ी। 

Winter Wedding Cocktail Party outfits

सर्दियों के मौसम में शादियों में हिस्‍सा लेने का मजा कुछ और ही होता है और अगर बात दोस्‍त की शादी की हो तो यह मजा दोगुना हो जाता है। खासतौर पर दोस्‍त की शादी की कॉकटेल पार्टी का क्रेज अलग ही होता है। ऐसे में अगर आपको भी इस विंटर वेडिंग सीजन में किसी दोस्‍त की कॉकटेल पार्टी में शामिल होना है और आप इस अवसर पर साड़ी पहनना चाहती हैं तो आपको ब्‍लैक कलर चुनना चाहिए।

चलिए हम आपको बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस के कुछ ब्‍लैक साड़ी लुक्‍स दिखाते हैं, जिन्‍हें आप कॉकटेल पार्टी के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं।

wedding cocktail party

ब्‍लैक साड़ी विद ब्रालेट ब्‍लाउज

आजकल कस्‍टम साड़ी और ब्रालेट ब्‍लाउज का फैशन जोर-शोर से चल रहा है। इस तस्‍वीर में एक्‍ट्रेस करिश्‍मा तन्‍ना ने फैशन ब्रांड Prémya by Manishii की डिजाइन की हुई खूबसूरत ब्‍लैक साड़ी पहनी हुई है। इस साड़ी के साथ करिश्‍मा ने सीक्‍वेंस वर्क वाला ब्रालेट ब्‍लाउज कैरी किया है। अगर आपको अपने दोस्‍त की वेडिंग कॉकटेल पार्टी में जाना है तो आप करिश्‍मा तन्‍ना के इस लुक को आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं।

आपको इस तरह की कस्‍टम साड़ी किसी भी अच्‍छे साड़ी के शोरूम में मिल जाएगी। आप चाहें तो इसे किसी अच्‍छे लोकल फैशन डिजाइनर से डिजाइन भी करवा सकती हैं। ठंड से बचने के लिए आप इस साड़ी के साथ वूलन केप पहन सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Fashion Tips: दोस्‍त की हल्‍दी सेरेमनी में पीली साड़ी पहननी है तो देखें ये 5 डिजाइंस

Attending Winter Wedding Cocktail Party

लहरिया ब्‍लैक साड़ी विद बिकिनी ब्‍लाउज

अगर आप ब्‍लैक साड़ी में बोल्‍ड लुक चाहती हैं तो आपको नुशरत बरूचा का यह लुक देखना चाहिए। इस तस्‍वीर में नुशरत ने studio_medium फैशन ब्रांड की कलर ब्‍लॉक्‍ड शिबोरी साड़ी पहनी है। नुशरत की पूरी साड़ी ब्‍लैक है, मगर इसका पल्‍लू पिंक कलर का है। इस साड़ी के साथ नुशरत ने ब्‍लैक कलर का बिकिनी ब्‍लाउज पहना है, जो उनके साड़ी लुक को स्‍टाइलिश बना रहा है।

इसके साथ ही नुशरत ने गले में एक हैवी ऑक्‍सेडाइस चोकर पहना हुआ है। आप भी नुशरत के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। कॉकटेल पार्टी के लिए यह साड़ी लुक आपके लिए पार्फेक्‍ट रहेगा। सर्दी से बचने के आप इस तरह की साड़ी पर डिजाइनर क्रॉप जैकेट भी पहन सकती हैं।

bollywood black saree looks

ब्‍लैक साड़ी विद ओवर कोट

इस तस्‍वीर में विद्या बालन ने फैशन ब्रांड रॉव मैंगो की डिजाइन की हुई ब्‍लैक साड़ी पहनी है। इस साड़ी के साथ विद्या ने डिजाइनर ब्‍लैक ओवर कोट भी कैरी किया है, जो उनके लुक को बेहद स्‍टाइलिश बना रहा है। इस तरह का साड़ी लुक आप भी किसी भी कॉकटेल पार्टी में जाने के लिए अपना सकती हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि साड़ी के साथ ओवर कोट पहनने से आपको ठंड भी नहीं लगेगी।

cocktail party   black saree

ब्‍लैक सीक्‍वेंस साड़ी विद ग्रे केप

फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा की डिजाइन की हुई सीक्‍वेंस साड़ी का क्रेज महिलाओं के बीच खत्‍म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। मार्केट में आपको इस तरह की साड़ी खूब कॉपी मिल जाएंगी। इस तस्‍वीर में एक्‍ट्रेस लावान्‍या त्रिपाठी ने भी मनीष मल्‍होत्रा की डिजाइन की हुई सीक्‍वेंस साड़ी पहनी है। इस साड़ी के साथ लावान्‍या ने टेसल्‍ड केप पहना है, जो उन्‍हें बेहद स्‍टाइलिश लुक देने के साथ ही ठंड से भी बचा रहा है।

bollywood style black saree looks

रफल साड़ी विद फुल स्‍लीव ब्‍लाउज

आप दोस्‍त की कॉकटेल पार्टी में रफल ब्‍लैक साड़ी भी पहन सकती हैं। इसके लिए आप करिश्‍मा तन्‍ना की इस तस्‍वीर को देख सकती हैं। करिश्‍मा तन्‍ना ने फैशन डिजाइनर वाणी वत्‍स की डिजाइन की हुई बेहद खूबसूरत ब्‍लैक रफल साड़ी पहनी हुई है। इस साड़ी के साथ करिश्‍मा ने ब्‍लैक फुल स्‍लीव्‍ज ब्‍लाउज पहना हुआ है।

साड़ी और ब्‍लाउज पर गोटा और सीक्‍वेंस वर्क किया गया है, जो साड़ी को डिजाइनर लुक दे रहा है। करिश्‍मा की साड़ी के ब्‍लाउज की डीप वी नेकलाइन साड़ी को ग्‍लैमरस लुक दे रही है। इस तरह के साड़ी लुक को आप भी कॉकटेल पार्टी के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: रफल साड़ी से लेकर बनारसी साड़ी तक सभी लुक्स में गॉर्जियस दिखती हैं शिल्पा शेट्टी

Recommended Video

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP