रफल साड़ी से लेकर बनारसी साड़ी तक सभी लुक्स में गॉर्जियस दिखती हैं शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड एक्ट्रेस भले ही मॉडर्न ड्रेस पहनती हों, लेकिन उन्हें ट्रेडिशनल ड्रेस पहनना बेहद पसंद होता है। शिल्पा शेट्टी अपने देसी लुक से हमेशा महिलाओं को इंस्पायर करती हैं-

shilpa setty saree main

शिल्पा शेट्टी अपनी एक्टिंग के अलावा, ब्यूटी, फिटनेस और फैशन के कारण भी लोगों की फेवरेट हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस भले ही मॉडर्न ड्रेस पहनती हैं, लेकिन उन्हें ट्रे़डिशनल ड्रेस भी उतनी ही पसंद होती है। शिल्पा शेट्टी साड़ी से लेकर लहंगे तक सभी ट्रेडिशनल ड्रेस में गॉर्जियस दिखती हैं और यही कारण है कि महिलाएं इन्हें खूब फॉलो करती हैं। साड़ी एक ऐसा आउटफिट जो आप न सिर्फ शादी में बल्कि किसी भी पार्टी में पहन सकती हैं। अगर आने वाले दिनों में आप किसी पार्टी में जाने वाली हैं, तो शिल्पा शेट्टी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

ब्लेजर से साड़ी को दें नया लुक

shilpa setty saree inside

शिल्पा शेट्टी ने इस फोटो में क्रीम और व्हाइट कलर की स्ट्रिप डिजाइन वाली साड़ी कैरी की है। इसे एक एथनीक लुक देने के लिए शिल्पा शेट्टी ने क्रीम कलर का लॉन्ग ब्लेजर किया है, जो दिखने में काफी सुंदर लग रहा है। अगर आप भी साड़ी के साथ लॉन्ग श्रग कैरी करने के बारे में सोच रही हैं, तो लो पोनीटेल और स्मोकी आई लुक कैरी कर सकती हैं। गोल्डन कलर का चोकर नेकपीस और इयरिंग शिल्पा शेट्टी के लुक को पूरा कर रहे हैं।

स्टाइल स्टेटमेंट है जरूरी

shilpa setty saree inside

शिल्पा शेट्टी खुद को एक नया लुक देने से कभी नहीं कतराती हैं और यही कारण है कि यह महिलाओं को खूब इंस्पायर करती हैं। शिल्पा शेट्टी ने पिंक कलर की प्रिंटिड साड़ी को एक डिफ्रेंट तरीके से कैरी किया है। इस तरह की ड्रेस आप कॉकटेल पार्टी में कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा अगर आप चाहें, तो बंधेज की साड़ी को गाउन की तरह कैरी करके बेल्ट स्टाइल कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: कॉकटेल पार्टी हो या शादी, हर फंक्शन के लिए खुशी कपूर से लें ड्रेस स्टाइलिंग टिप्स

शियर स्लीव्स ब्लाउज

shilpa setty saree inside

आजकल शियर स्लीव्स ब्लाउज का ट्रेंड काफी चल रहा है और शिल्पा शेट्टी ने भी इसे ट्राई किया है। व्हाइट शिफॉन का शियर ब्लाउज शिल्पा शेट्टी पर परफेक्ट दिख रहा है, जिसमें टाई का लुक भी दिया गया है। व्हाइट शिफॉन की साड़ी पर ब्लैक डॉट्स दिए गए हैं, जिसे ब्लैक बॉर्डर एक डिफ्रेंट लुक दे रहा है। लो बन हेयरस्टाइल और सिल्वर इयरिंग के साथ शिल्पा शेट्टी ने अपने लुक को पूरा किया है। इस तरह की ड्रेस आप रिसेप्शन में ट्राई कर सकती हैं।

बेल्ट के साथ करें साड़ी स्टाइल

shilpa setty saree inside

शिल्पा शेट्टी ने पीले रंग के फ्लेयर एंड फिट स्लीव्स ब्लाउज के साथ साड़ी कैरी की है। साड़ी को एक स्टाइलिश लुक देने के लिए शिल्पा शेट्टी ने गोल्डन कलर की बेल्ट कैरी की है। अगर बात की जाए ज्वेलरी की, तो शिल्पा शेट्टी ने डायमंड नेकपीस और इयरिंग कैरी किए हैं, जिसके साथ मराठी स्टाइल में नोजपिन पहनी है। लो पोनीटेल और रेड बिंदी के साथ शिल्पा का लुक परफेक्ट दिख रहा है। अगर आप आने वाले दिनों में हल्दी फंक्शन में जाने वाली हैं, तो इस स्टाइल को जरूर फॉलो कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: विंटर्स में क्यूट दिखने के लिए दीपिका पादुकोण से लें इंस्पिरेशन

शिमर साड़ी लुक

shilpa setty saree inside

क्रीम कलर की शिमर साड़ी शिल्पा शेट्टी को एक परफेक्ट रिसेप्शन लुक दे रही है। अगर बात की जाए साड़ी की, तो इसमें नेट फ्लोंस दिए गए हैं और पल्लू में भी हैवी डिजाइन दिया गया है। इस साड़ी के साथ शिल्पा शेट्टी ने गोल्डन कलर की बेल्ट कैरी की है और डायमंड डिजाइन का नेकपीस स्टाइल किया है। अगर आप किसी रिसेप्शन के लिए गॉर्जियस आउटफिट ढ़ूंढ रही हैं, तो इस तरह की ड्रेस आपके लिए परफेक्ट रहेगी।

रेड रफल साड़ी

shilpa setty saree inside

रफल साड़ी का फैशन इस साल खूब ट्रेंडिंग रहा है और महिलाएं आने वाले दिनों में भी इसे ट्राई करने वाली हैं। शिल्पा शेट्टी ने रेड कलर की रफल साड़ी पहनी है, जिसके साथ रेड और गोल्डन एंब्रॉयडरी ब्लाउज कैरी किया है। गोल्डन कलर की बेल्ट और नेकपीस के साथ शिल्पा का यह लुक पार्टी के लिए बेहद खूबसूरत लग रहगा है। अगर आप भी इस लुक को फॉलो करती हैं, तो गोल्डन इयरिंग और बैंगल्स पहन सकती हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP