अनुपमा के इन 9 साड़ी स्टाइल को अपनाएं और नवरात्रि में दिखें आकर्षक

अगर आप भी अनुपमा यानि रूपाली गांगुली की फेन हैं और इस नवरात्रि उन्हीं की तरह साड़ी वाला लुक स्टाइल करना चाहती हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें।
Vidya Sharma

नवरात्रि केवल एक दिन का त्योहार नहीं होता बल्कि 9 दिन का त्योहार होता है। हम 9 दिन तक अलग-अलग माताओं की पूजा करते हैं और जागरण भी करवाते हैं। त्योहारों में महिलाओं में सबसे ज्यादा क्रेज साड़ी पहन कर तैयार होने का होता है, क्योंकि यह सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला एथनिक लुक है। 

हाल ही में शुरू हुए और दर्शकों में लोकप्रिय हुए नाटक में अनुपमा का किरदार निभाने वाली रूपाली गांगुली को महिलाओं द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। रूपाली गांगुली को उनकी एक्टिंग के साथ साथ उनकी साड़ी के स्टाइल के लिए भी बहुत पसंद किया जा रहा है। इसलिए आज हम आपके लिए रूपाली गांगुली (अनुपमा) की साड़ी के 9 डिजाइन लाए हैं, जिन्हें आप नवरात्रि में अपने हिसाब से स्टाइल कर सकती हैं।

1 पहले दिन करें ये लुक

वैसे तो अनुपमा ने इस तसवीर में ऑल ऑवर रंग की सिल्क साड़ी पहनी है, जिसे खुले पल्लू के साथ स्टाइल किया है। आप चाहे तो सेम ऑवर ऑल साड़ी वाला लुक रख सकती हैं वरना गोल्डन या कलर कंट्रास्ट के हिसाब से भी अपना ब्लाउज बनवा सकती हैं।

2 दुसरे दिन करें ये लुक

इस तसवीर में रुपाली गांगुली ने हॉट पिंक रंग की लहरिया साड़ी पहनी है जिसमें गोल्डन लाइन्स हैं। वैसे तो पिंक रंग सब पर अच्छा लगता है पर आप अपनी स्किन कलर टोन(स्किन टोन के अनुसार चुनें सही हेयर कलर) के हिसाब से भी साड़ी का रंग चुन सकती हैं।

 

3 तीसरे दिन करें ये लुक

रुपाली ने इस तस्वीर में पर्पल रंग की प्रिंटेड जॉर्जट साड़ी पहनी है, जिसके किनारे में मोटा गोटा लगा हुआ हैं। रुपाली ने स्किन/क्रीम रंग का ब्लाउज पहना है जिसके बाजू में साड़ी के गोटे का इस्तेमाल किया हुआ हैं। आप अपनी पसंद के दुसरे कलर कंट्रास्ट में भी साड़ी ले सकती हैं। आप चाहें तो पल्लू को खुला भी रख सकती हैं, कंधे पर टक भी कर सकती हैं और गुजराती स्टाइल भी कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- पुरानी शिफॉन की साड़ी को इस तरह करें रीयूज और स्‍टाइल

4 चौथे दिन करें ये लुक

अनुपमा ने इस तस्वीर में नेवी ब्लु रंग की हैवी साड़ी के साथ फुल प्रिंट वाला हैवी ब्लाउज स्टाइल किया है। अगर आपको भरे डिजाइन वाली साड़ी पसंद नहीं है तो आप इस टाइप के ब्लाउज के साथ सिंपल साड़ी भी पहन सकती हैं या फिर हैवी साड़ी के साथ प्लेन ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं।

5 पांचवे दिन करें ये लुक

पीला रंग शुभ होता है और त्योहार में खूब पहना जाता है। आप भी रुपाली की तरह पीले रंग की शिफॉन सिल्क साड़ी पहन सकती हैं। आप हाथों में पीले और गोल्डन रंग की चूड़ियां भी पहन सकती हैं। अगर आप साड़ी के साथ सुंदर सा नेकलेस सेट पहनती हैं तो आप और भी ज्यादा खूबसूरत दिखेंगी।

6 छठे दिन करें ये लुक

जिस तरह अनुपमा ने ट्रेडिशनल लुक कैरी किया है आप भी इसी तरह अपने ट्रेडिशन के हिसाब से अपने कपड़े और ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। अगर आप सेम ग्रीन और रेड रंग की साड़ी पहनती हैं तो ज्यादा खूबसूरत लगेंगी।

7 सातवें दिन करें ये लुक

आप भी रुपाली की तरह ब्लु रंग की साड़ी कैरी कर सकती हैं। कलर कंट्रास्ट आप अपनी पसंद के हिसाब से कर सकती हैं। अगर आप ब्लु और पिंक कलर कंट्रास्ट में साड़ी लेती हैं तो आप ज्यादा सुंदर लगेंगी।

8 आठवें दिन करें ये लुक

आप अष्टमी के दिन काले रंग की साड़ी पहन सकती हैं, क्योंकि उस दिन मां काली की पूजा की जाती है। काला रंग सभी को पसंद होता है। आप अनुपमा की तरह फ्लोरल बॉर्डर वाली प्लेन साड़ी भी पहन सकती हैं और सिंपल डिजाइन वाली साड़ी भी।

9 नवरात्रि के नौवें दिन करें ये लुक

नवरात्रि के आखिरी दिन हम अपने घर पर पूजा करते हैं और कन्या बैठाते हैं। आप इस दिन लाल रंग की साड़ी को कैरी कर सकती हैं। लाल रंग सुहाग का रंग होता है और यह हर औरत पर खुब जचता है। आप भी रुपाली कि तरह रेड साड़ी में बेहतरीन लुक पी सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- डांडिया रास और गरबा के लिए लहंगे के ये डिजाइंस आपके लुक में लगा देंगे चार चांद , जरूर करें ट्राई

हम इसी तरह की फैशन टिप्स आप के लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

TV Serial Anupamaa Rupali Ganguly Saree Designs Navratri Fashion