अधिकतर महिलाएं सफेद बालों को छिपाने के लिए हेयर कलर करवाती हैं। लेकिन इन दिनों हेयर कलर एक ट्रेंड बन गया है। स्टाइलिश और खूबसूरत लुक के लिए आम महिलाएं भी बालों में कलर करवाना पसंद करती हैं। न्यू लुक के लिए महिलाएं ग्लोबल कलर, हेयर हाइलाइट्स करवाती हैं। कई बार फैशन ट्रेंड को फॉलो करने की वजह से बहुत सी महिलाएं कुछ गलतियां कर देती है, जिसकी वजह से उनका मेकओवर खराब हो जाता है। ऐसा जरूरी नहीं है जो हेयर कलर ट्रेंड में है वह आप पर भी सूट करे। हमेशा हेयर कलर अपनी स्किन टोन के अनुसार चुनना चाहिए। आइए जानते हैं आपकी स्किन टोन के अनुसार कौन-सा हेयर कलर बेस्ट है और कौन-सा हेयर कलर बकवास है।
स्किन टोन के हिसाब से कैसे चुनें अपना हेयर कलर
बालों के लिए परफेक्ट कलर के लिए स्किन टोन बहुत ही जरूरी होता है। सही हेयर कलर आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे वहीं गलत कलर आपके लुक को बिगाड़ सकता है। जब भी आप हेयर कलर करवाती है तो कलर को हमेशा सोच समझकर चुनना चाहिए। परफेक्ट और बेस्ट हेयर कलर आपकी स्किन टोन को निखारने में मदद करता है। इस लेख में हम आपकी मदद करेंगे ताकि आप अपनी स्किन टोन के अनुसार सही हेयर कलर चुन सकती हैं।
फेयर स्किन टोन
अक्सर कहा जाता है कि फेयर स्किन टोन पर हर तरह का कलर अच्छा लगता है, लेकिन ऐसा नहीं है। गोरे स्किन टोन के लिए लाइट ब्राउन, हनी चेस्टनट, डार्क ब्लॉन्ड हाइलाइट्स काफी अच्छे लगते हैं। इसके अलावा आप रेड हेयर भी करवा सकती हैं। अगर आप ग्लोबल कलर का सोच रही है तो आप लाइट ब्राउन कलर का ही चयन करें। परफेक्ट हेयर कलरिंग में खूबसूरत लगेंगी। (किस तरह का हेयर कलर)
टिप्सः फेयर स्किन टोन पर ब्लैक और डार्क ब्राउन हेयर कलर अच्छा नहीं लगता है।
इसे जरूर पढ़ेंःट्रेंड में हैं ये 6 कलर्स, इन हेयर कलर आईडियाज से पाएं एकदम नया लुक
मीडियम स्किन टोन
अधिकतर भारतीय महिलाओं का स्किन टोन मीडियम होता है। इस स्किन कलर पर चॉकलेट ब्राउन, बेस कलर, चेस्टनट कलर अच्छे लगते है। इसके अलावा आप रिच गोल्डन ब्राउन, डीप रिच ब्राउन हेयर कलर भी करवा सकती हैं। अगर आप बालों में हाइलाइट्स कराना चाहती है तो आप कॉपर या फिर वार्म गोल्ड कलर का उपयोग कर सकती हैं। (बेस्ट हेयर कलर)
टिप्सः मीडियम स्किन टोन पर ब्राइट कलर जैसे ग्रीन, रेड कलर अच्छा नहीं लगता है। क्योंकि यह कलर आपकी स्किन को डल कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ेंःहेयर कलर कराने से पहले ध्यान रखें ये 5 बातें, कभी नहीं होंगे बाल खराब
डस्की स्किन
डस्की यानी डार्क स्किन टोन पर डार्क चॉकलेट ब्राउन कलर काफी अच्छा लगता है। हेयर कलर करवाते समय ध्यान दें कि आपकी स्किन टोन का कॉम्प्लेक्शन जितना डार्क होगा बालों का कलर उतना ही गहरा होना चाहिए। ऐसे में आप चॉकलेट ब्राउन, डार्क ब्राउन और रेड अंडरटोन कलर करवा सकती हैं। वहीं डस्की स्किन पर ब्राइट हेयर कलर अच्छा नहीं लगता है। (स्किन टोन के हिसाब से चुनें न्यूड लिपस्टिक)
येलो स्किन टोन
अगर आपका स्किन टोन हल्का पीला है तो आप डार्क हेयर कलर करवा सकती है। येलो स्किन टोन पर लाइट कलर अच्छे नहीं लगते हैं। लाइट गोल्डन कलर से बालों को नेचुरल नहीं मिलता है। परफेक्ट और खूबसूरत लुक के लिए नेचुरल ब्राउन कलर का उपयोग कर सकते हैं।
अगर आपको सही हेयर कलर का चयन करना नहीं आ रहा है तो आप आप अपनी स्किन टोन सेलिब्रिटी के हेयर कलर से भी आइडिया ले सकती हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: instagram
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों