हेयर कलर कराने से पहले ध्यान रखें ये 5 बातें, कभी नहीं होंगे बाल खराब

यह बात सच है कि हेयर कलर करने के बाद आपकी पर्सनेलिटी में एक नया लुक आ जाता है। लेकिन यह भी सच है कि अगर बिना समझ के और जल्दबाजी में हेयर कलर किया जाए तो इससे बालों का लुक खराब होने के साथ ही बालों की जड़ें भी कमजोर होने लगती हैं।

hair colour tips  Main

समय समय पर हर लड़की चाहती है कि उसके लुक में भी बदलाव आता रहे। जब मेकअप और हेयरस्टाइल इस चीज में कुछ खास रोल प्ले नहीं पाते हैं तो हर किसी के दिमाग में हेयर कलरिंग की बात आती है। यह बात सच है कि हेयर कलर करने के बाद आपकी पर्सनेलिटी में एक नया लुक आ जाता है। लेकिन यह भी सच है कि अगर बिना समझ के और जल्दबाजी में हेयर कलर किया जाए तो इससे बालों का लुक खराब होने के साथ ही बालों की जड़ें भी कमजोर होने लगती हैं। इसलिए जरूरी है कि आप हेयर कलर कराने से पहले कुछ बातों पर विचार करें। इस तरह आपके बाल कलर होने के बाद बहुत अच्छे लगेंगे। तो आइए जानते हैं कलर कराने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:बढ़ानी हो बालों की ग्रोथ और थामना हो हेयर फॉल तो गर्मियों में लगाएं ये 3 ‘हेयर मास्‍क’

आप वास्तव में जो चाहते हैं, वह जानें

hair colour tips  inside

यह जानना महत्वपूर्ण है कि आप वास्तव में क्या करने जा रहे हैं। यानि कि आपको किस तरह का हेयर कलर चाहिए। जैसे कि आप हाइलाइट्स के लिए जा रहे हैं या अपने सारे बालों को कलर करने जा रहे हैं! इस बारे में आपका कॉन्सेप्ट पहले से ही क्लीयर होना चाहिए। नहीं तो आप जल्दबाजी में अक्सर अपने बालों के साथ कुछ गलत कर देते हैं।

अपने स्टाइलिश से बात करें

hair colour tips  inside

हेयर कलरिंग एक बड़ा फैसला हो सकता है, इसलिए स्टाइलिश से सलाह लेना हमेशा बेहतर होता है। अपने सवालों और भ्रमों के बारे में उनसे खुलकर बातें करें। इससे आपकी सारी परेशानी दूर होगी और आप एक सही फैसला कर पाएंगे।

हेयर हाइड्रेटिंग हेयर मास्क चुनें

हेयर मास्क के बेहतरीन परिणाम के लिए बालों को अच्छी तरह से हाइड्रेट करना बेहतर होता है। इसलिए, हेयर कलर अपॉइंटमेंट से पहले, हेयर हाइड्रेटिंग हेयर मास्क चुनें। इससे कलर कराने के बाद आपके बालों को नुकसान नहीं होगा और बाल हाइड्रेट रहेंगे।

इसे भी पढ़ें:Hair Care Tips: बालों में डैंड्रफ को चुटकियां में दूर कर देगा यह जूस

पोस्ट हेयर कलर के लिए तैयार रहें

hair colour tips  inside

सिर्फ अपने मनपसंद रंग को बालों पर देखना ही सब कुछ नहीं होता है। यह जरूरी है कि आप कलर कराने के बाद अपने बालों की किस तरह देखभाल करते हैं। इसमें शैंपू, कंडीशनर बदलना, बालों को धूप से बचाना आदि शामिल होता है, इसलिए सुनिश्चित करें कि आप इसके लिए भी पहले से तैयार हों।

सूट करता हुआ कलर ही कराएं

hair colour tips  inside

हेयर कलर कराने से पहले किसी एक्सपर्ट से पूछ लें कि आप पर कौन सा कलर सूट करेगा! किसी की देखादेखी अपने बालों पर कलर न कराएं। सुनिश्चित करें कि आप कुछ ऐसा कलर चुनें जो आप पर सूट करें और लोग आपकी खिल्ली न उड़ा पाएं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP