महिलाएं किसी भी उम्र की हों, मगर साड़ी पहनने का क्रेज सभी को होता है। बाजार में भी साड़ियों की इतनी सारी वैरायटी मौजूद हैं कि एक साड़ी को 4 बार पहनने के बाद ही वह पुरानी लगने लगती है और बाजार से नई साड़ी खरीद कर लाने का मन करने लगता है।
ऐसा अमूमन हर महिला के साथ होता है। अगर आप भी अपनी पुरानी साड़ी को केवल वॉर्डरोब के अंदर हैंगर करके लटका देती हैं और फिर उसकी ओर पलट कर नहीं देखती हैं, तो चलिए आज हम आपको साड़ी को रीयूज करने के कुछ आइडियाज बताते हैं। खासतौर पर अगर आपके पास शिफॉन की पुरानी साड़ी है, तो आप उसे कैसे रीयूज करके खुद को स्टाइल कर सकती हैं, यह आप इस आर्टिकल को पढ़कर जान सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- पुरानी सिल्क साड़ी के पल्लू को इस तरह करें रीयूज
शिफॉन की साड़ी की स्कर्ट
आजकल बाजार में फ्लोरल प्रिंट वाली शिफॉन की साड़ी का फैशन काफी ट्रेंड में है। बाजार में अच्छे ब्रांड की स्कर्ट यदि आप खरीदने जाएंगी तो आपको वह 500 से 1000 रुपए के बीच ही मिल पाएगी। वहीं अगर आपके पास घर पर शिफॉन की पुरानी साड़ी रखी है, तो आप किसी अच्छे टेलर से उसकी घेरदार स्कर्ट बनवा सकती हैं। आपको बता दें कि शिफॉन की स्कर्ट को आप किसी भी शर्ट, टॉप या फिर स्पैगिटी टॉप और डेनिम जैकेट के साथ क्लब करके पहन सकती हैं। आप स्कर्ट को और भी स्टाइलिश लुक देने के लिए डिजाइनर बेल्ट का प्रयोग भी कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- सिल्क की पुरानी साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के टिप्स जानें
शिफॉन की साड़ी का कुर्ता
अगर आपके पास कोई पुरानी डिजाइनर शिफॉन की साड़ी है, जिसका फैशन अब आउटडेटेड हो चुका है तो आप उसका अच्छा सा स्ट्रे कुर्ता बनवा सकती हैं। शिफॉन की साड़ी में अगर वर्क है, तो इससे आप डिजाइनर अनारकली कुर्ता बनवा सकती हैं। हो सकता है कि आपको शिफॉन की साड़ी का अनारकली कुर्ता बनवाने के लिए अलग से फैब्रिक की जरूरत पड़े। ऐसे में आप ब्रोकेड या फिर शिफॉन फैब्रिक का ही चुनाव करें।
शिफॉन की साड़ी का केप
आजकल केप आउटफिट्स महिलाओं के बीच काफी पसंद किए जा रहे हैं। बाजार में आपको इस तरह के डिजाइनर आउटफिट्स काफी महंगे मिलेंगे। मगर आप उन्हें किसी लोकल फैशन डिजाइनर से डिजाइन भी करवा सकती हैं। अगर आप केवल केप बनवा रही हैं तो इसमें बहुत कम साड़ी का इस्तेमाल होगा, वहीं अगर आप केप ड्रेस बनवा रही हैं, तो हो सकता है कि आपको अलग से भी फैब्रिक खरीदना पड़ें।
शिफॉन की साड़ी का दुपट्टा
अगर आपकी शिफॉन की साड़ी प्रिंटेड है या फिर उस पर एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है, तो आप उससे अपने लिए एक दुपट्टा भी तैयार कर सकती हैं। आपको बता दें कि इस दुपट्टे का प्रयोग आप किसी भी सॉलिड कलर के कुर्ते के साथ कर सकती हैं। आप चाहें तो दुपट्टे को थोड़ा डिजाइनर बनाने के लिए उस पर बीड्स वर्क या फिर गोटा वर्क भी करा सकती हैं।
शिफॉन की साड़ी का प्लाजो
आप पुरानी शिफॉन साड़ी को रीयूज करने के लिए उसका प्लाजो भी बनवा सकती हैं। इस प्लाजो को आप किसी भी कुर्ते या फिर टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं। आप इस प्लाजो को कहां पहन सकती हैं, यह निर्भर करता है कि आपने डिजाइनर प्लाजो बनवाया है या फिर सिंपल। इसलिए आप ओकेजन और प्लेस को ध्यान में रखकर प्लाजो को स्टिच करवाएं।
अगर आपके पास शिफॉन की पुरानी साड़ी है, तो आप भी ऊपर बताए गए फैशन हैक्स और रीयूज आइडिया को अपना कर देख सकती हैं। यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों