बाजार में आपको एक से बढ़कर एक फैशनेबल साड़ियां मिल जाएंगी, मगर सिल्क की साड़ी का क्रेज आज भी महिलाओं में कम नहीं हुआ है। सिल्की की साड़ियों में भी कई बदलाव देखे जा रहे हैं, जिनके सामने महिलाओं को वॉर्डरोब में रखी पुरानी बनारसी, चंदेरी या साउथ इंडियन सिल्क साड़ियां आउट ऑफ फैशन लगने लगी हैं।
जाहिर है, नए फैशन के सामने ओल्ड फैशन वाली सिल्क साड़ी पहनने में थोड़ी झिझक तो लगती ही है। लेकिन अगर आप चाहें तो अपनी पुरानी सिल्क की साड़ी को कुछ फैशन टिप्स अपना कर स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपनी पुरानी सिल्क साड़ी को भी नया अंदाज दे सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: पुरानी बांधनी साड़ी को इस तरह से करें रीयूज