सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर दे रही हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर, देखिए उनके ये ग्लैमरस लुक्स

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर स्टाइल के मामले में सारा अली खान, अनन्या पांडेय और जाह्नवी कपूर जैसी स्टार किड्स को कड़ी टक्कर देती नजर आती हैं। 

sara tendulkar stylish beautiful dress main

चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे, बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं और अब इन सेलेब्रिटी स्टार किड्स की फेहरिस्त में एक नया नाम जुड़ गया है और वह है सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का। सारा तेंदुलकर की ड्रेसेस बेहद सिंपल होती है लेकिन फिर भी वे ताजगी से भरपूर हैं। उनका यह अंदाज अपनी मां अंजली तेंदुलकर से काफी मिलता-जुलता है। 20 साल की सारा तेंदुलकर के ये स्टाइलिश लुक्स आप भी देखिए-

ब्लैक टी-शर्ट और Ripped denims का कॉम्बिनेशन

View this post on Instagram

Tourist alert✨

A post shared by Sara Tendulkar (@saratendulkar) onJun 5, 2018 at 3:11am PDT

यहां सारा तेंदुलकर एफिल टावर के बैकड्राप में बैठी हुई है और उन्होंने ब्लैक कलर की टी-शर्ट और डार्क ब्लू कलर वाली Ripped डेनिम जींस पहनी है। इस लुक के साथ उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स की पेयरिंग की है। इस ड्रेस के साथ उनका स्लिंग बैग और पोनीटेल भी काफी अट्रैक्टिव लग रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें:टीना दत्ता की ये स्टाइलिश ड्रेसेस हैं बेहद खूबसूरत, आप भी लीजिए इंस्पिरेशन

मनीष मल्होत्रा के लहंगे में खूबसूरत लुक

View this post on Instagram

A post shared by Sara Tendulkar (@saratendulkar) onJul 1, 2018 at 2:23am PDT

यहांसारा तेंदुलकरने रेड, पिंक कलर और ब्लू कलर के कॉन्बिनेशन वाला डिजाइनर लहंगा पहना है। जाने-माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के इस लहंगे में गोल्ड वर्क से सारा की खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं। इस लुक के साथ सारा की मैचिंग इयररिंग्स और नेकलेस भी उनकी खूबसूरती बढ़ा रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें:हर स्टाइल में खूबसूरत नजर आती हैं करिश्मा कपूर, देखें तस्वीरें

जंपसूट में स्टाइलिश लुक

View this post on Instagram

Summer lovin’

A post shared by Sara Tendulkar (@saratendulkar) onJun 9, 2018 at 2:06am PDT

आमतौर पर ब्लैक कलर वाली ड्रेसेस बेहद ग्लैमरस नजर आती है। यहां पर सारा ने भी ब्लैक कलर का स्टाइलिश आउटफिट पहना है। मोंटे कार्लो में ब्लैक कलर के स्ट्रैपलेस जंप सूट और हूप्स में उनका ये अंदाज बेहद खूबसूरत लग रहा है।

ब्लू कलर की प्रिंटेड ऑफ शोल्डर ड्रेस

View this post on Instagram

🌿

A post shared by Sara Tendulkar (@saratendulkar) onDec 30, 2017 at 5:01am PST

सारा तेंदुलकर ने यहां ब्लू कलर का प्रिंटेड ऑफ शोल्डर ड्रेस पहना है और इसके साथ मैचिंग ब्रेसलेट, इयररिंग्स और बालों की साइड पार्टिंग उन्हें स्टनिंग लुक दे रहे हैं। इसके साथ ही सारा के चेहरे पर आती हल्की धूप भी उनकी खूबसूरती को बढ़ा रही है।

व्हाइट टॉप के साथ लाइट ब्लू जींस

View this post on Instagram

Mad frizz but I can’t complain☀️☀️☀️

A post shared by Sara Tendulkar (@saratendulkar) onApr 13, 2018 at 3:00am PDT

सारा तेंदुलकर अपने हर अंदाज में बेहद ग्लैमरस नजर आती है। उनकी ड्रेसेस बेहद सिंपल होने के बावजूद उन्हें बिल्कुल डिफरेंट लुक देती हैं। यहां सारा ने वाइट ऑफशोल्डर टॉप के साथ लाइट ब्लू कलर की जींस पहनी है और सिर पर सनग्लासेस लगाए हुए हैं। उनके खुले लहराते बाल भी उनके इस लुक के साथ बेहद आकर्षक लग रहे हैं।

वाइट हॉल्टर ड्रेस वाला लुक

View this post on Instagram

A post shared by Sara Tendulkar (@saratendulkar) onJul 3, 2017 at 5:24am PDT

सारा तेंदुलकर ने जब स्पेन में बेहतरीन वक्त गुजारा तो वे इस खूबसूरत अंदाज में नजर आई थी। यहां उन्होंने व्हाइट कलर की हॉल्टर ड्रेस पहनी है और इसके साथ उन्होंने मैचिंग स्कार्फ और tong sandals की पेयरिंग की है, जो उनके इस लुक को बेहद दिलचस्प बना रहा है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP