90 के दशक की सुपरस्टार करिश्मा कपूर लंबे समय से परदे से दूर थीं, लकिन करिश्मा ने हाल ही में मेंटलहुड के जरिए वेब सीरिज में डेब्यू किया है। मेंटलहुड एक इंडियन हिन्दी ड्रामा वेब सीरिज है, जिसमें करिश्मा कपूर की एक्टिंग को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वैसे करिश्मा का एक्टिंग के अलावा स्टाइल के मामले में कोई जवाब नहीं है। करिश्मा कपूर 40 की उम्र के बाद भी बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। अगर आप यह सोचती हैं कि उम्र बढ़ने के बाद महिला को अपने स्टाइल के साथ समझौता कर लेना चाहिए तो आपको करिश्मा से इंस्पिरेशन लेना चाहिए।
करिश्मा उन एक्ट्रेस में से एक हैं, जो हर आउटफिट में ही बेहद ब्यूटीफुल नजर आती हैं। भले ही वह इंडियन आउटफिट हो या फिर वेस्टर्न वियर। इतना ही नहीं, करिश्मा तो केजुअल वियर को भी बेहद ब्यूटीफुली कैरी करती हैं। अगर आप भी करिश्मा की फैन हैं और उनकी तरह बढ़ती उम्र में भी खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो आपको उनके कुछ बेहतरीन लुक्स से इंस्पायर हो सकती हैं। करिश्मा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने नए लुक्स फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। तो चलिए आज हम आपको करिश्मा के कुछ लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप भी अपने वार्डरोब को आसानी से अपडेट कर पाएंगी-
इसे भी पढ़ें:मेकअप टिप्स- करिश्मा कपूर का चेहरा क्यों करता है ज्यादा शाइन
केजुअल लुक
करिश्मा कपूर का यह स्टाइल केजुअल लुक के लिए काफी अच्छा है। इस लुक में करिश्मा ने ऑरेंज व रेड कलर का वी नेक टॉप पहना है। इसके साथ करिश्मा ने मैचिंग बेल्ट भी कैरी की है। इस टॉप के साथ करिश्मा ने ब्लैक जींस को टीमअप किया है। इसके साथ करिश्मा ने लाइट मेकअप और पोनीटेल स्टाइल बनाया है।
को-आर्ड सेट
करिश्मा कपूर का यह को-आर्ड सेट किसी भी पार्टी की शान बन सकता है। इस लुक में करिश्मा ने saakshakinni द्वारा डिजाइन किया हुआ पर्पल को-आर्ड सेट कैरी किया है। करिश्मा ने पर्पल स्टिच प्रिंट काफ्तान ब्लाउज के साथ मैचिंग सैटिन ट्राउजर पहना है। इसके साथ करिश्मा ने बिग हूप्स पहने हैं। वहीं मेकअप में करिश्मा ने रेड लिप्स लुक रखा है। करिश्मा के इस लुक को eshaamiin1 ने स्टाइल किया है।
व्हाइट एंड ब्लैक लुक
व्हाइट एंड ब्लैक एक ऐसा कलर कॉम्बिनेशन है, जो कभी भी फैशन से आउट नहीं होता। आप इस कलर कॉम्बिनेशन को कई तरह से कैरी कर सकती हैं। इस लुक में भी करिश्मा ने leoandlin का व्हाइट एंड ब्लैक आउटफिट कैरी किया है, जिसमें उनका लेडी बॉस अवतार नजर आ रहा है। इस लुक में करिश्मा ने बेसिक व्हाइट शर्ट कैरी की है, जिसके साथ उन्होंने ब्लैक ट्राउजर टीमअप किया है। इस व्हाइड लेग्ड स्ट्राइप्ड ट्राउजर के साथ करिश्मा ने बेल्ट भी कैरी की है। वहीं मेकअप में करिश्मा ने रेड लिप्स और हेयर्स में ब्रेड लुक रखा है। करिश्मा के इस लुक को stylebyami ने स्टाइल किया है।
इसे भी पढ़ें:करीना कपूर भांजी समायरा की इस आदत से खफा हैं, बहन करिश्मा को दी ये सलाह
रेड जंप सूट
अगर आप किसी पार्टी में जंप सूट पहनना चाहती हैं तो करिश्मा के इस लुक से इंस्पिरेशन लें। इस लुक में करिश्मा ने swateesinghlabel का रेड flag drape जंपसूट पहना है। इस स्लीवलेस जंपसूट की नेकलाइट को काफी डिफरेंट तरीके से स्टाइल तरीके से बनाया गया है। इस लुक में करिश्मा ने flowerchildbyshaheenabbas ब्रांड के Catene mismatched earrings और Crudo halo ring पहनी हैं, जो उन्हें काफी स्टाइलिश दिखा रहे हैं। वहीं मेकअप को करिश्मा ने काफी सटल रखा है और हेयर्स में स्लीक पोनीटेल लुक दिया है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों