स्टाइलिश लुक के लिए टॉप जींस पहनना लगभग हर लड़की को पसंद होता है। वहीं खराब फिटिंग वाले टॉप से सारा लुक खराब हो जाता है। बड़े स्तन वाली महिलाएं कपड़ो को लेकर अक्सर कन्फ्यूजन में रहती हैं। उन्हें समझ नहीं आता है कि कैसा टॉप लेना चाहिए और कैसा नहीं। ऐसे में लड़कियों को अपने ब्रेस्ट साइज के अनुसार टॉप लेना चाहिए। खासकर हैवी या बड़े ब्रेस्ट हो तो। कई बार महिलाएं ट्रेंडी टॉप पहन तो लेती हैं लेकिन इसके बाद उन्हे कंफर्टेबल फील नहीं होता है। जिसकी वजह से उन्हें कभी-कभी शर्मिंदगी भी महसूस होती है। ऐसे में महिलाएं ढीले कपड़े पहनती हैं। परफेक्ट फिटिंग और ट्रेंडी डिजाइन के टॉप पहनना उनके लिए किसी सपने से कम नहीं होता है। आपके साथ ऐसा न हो इसके लिए हम ऐसे टॉप डिजाइन के बारे में बताएंगे जो आपके लिए परफेक्ट हैं।
कुछ महिलाओं के शरीर का ऊपरी हिस्सा भारी होता है। ऐसे में उन्हें वी नेक टॉप कैरी करना चाहिए। इन दिनों यह नेकलाइन काफी ट्रेंड में भी है। इस नेकलाइन टॉप को आप पेंट, जींस के साथ ट्राई करें। यह आप पर काफी फबेगा और साथ ही इससे आपका शरीर हल्का भी लगेगा।
हैवी ब्रेस्ट के लिए नॉटेड टॉप एक अच्छा विकल्प है। इस टॉप में आप खूबसूरत के साथ-साथ खूद को लाइट फील करेंगी। इस टॉप को आप जींस या फिर पैंट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसकी सबसे खास बात यह है कि इससे आपकी परेशानी दूर हो सकती है।
कई बार ड्रेस के डिजाइन से ब्रेस्ट का साइज छोटा-बड़ा दिख सकता है। अगर आप हैवी ब्रेस्ट साइज के लिए किसी अच्छे टॉप की तलाश में हैं, तो सिल्की टॉप आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें साइज थोड़ा कम नजर आ सकता है। साटन के कपड़े से बने टॉप में आप स्टाइलिश में लगेंगी।
हाई नेक टॉप आपके लुक को खराब कर सकते हैं। इस तरह के टॉप अक्सर फिटिंग के होते हैं साथ ही उसमें स्तन काफी बड़े नजर आते हैं। बेहतर होगा कि आप हाई नेक टॉप को न पहनें। इसके अलावा आप स्कूप नेकलाइन वाला टॉप पहन सकती हैं।
ब्रेस्ट का साइज कम दिखाने के लिए स्कूप नेक लाइन टॉप एक अच्छा तरीका है। इस टॉप में आप स्टाइलिश भी नजर आएंगी। अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो आप स्कूप नेकलाइन टॉप पहन सकती हैं।
आजकल टॉप के साथ एक्सेसरीज कैरी करना काफी चलन में है। इसे आप किसी टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं। एक्सेसरीज से लोगों का ध्यान आपकी ब्रेस्ट की जगह ज्वेलरी पर जाएगा। इससे आप कॉन्फिडेंट महसूस करेंगी।
इसे जरूर पढ़ेंःप्लस साइज हैं तो अपनाएं ये फैशन टिप्स, लगेंगी ग्लैमरेस
आजकल मार्केट में कई तरह के खूबसूरत और स्टाइलिश अंडरगार्मेंट्स आ रहे हैं। वहीं कुछ अंडरगार्मेंट्स ऐसे हैं जिससे ब्रेस्ट का साइज कम नजर आता है। ऐसे में आप अपनी शेप के अनुसार अंडरगार्मेंट्स का चयन कर सकती हैं। ब्रा हमेशा अच्छे ब्रांड और फिटिंग का लेना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ेंःप्लस साइज वुमन गर्मियों में ट्राई कर सकती हैं ये स्टाइलिश आउटफिट्स
बिग ब्रेस्ट महिलाएं ओवर साइज ब्लेजर या फिर जैकेट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। स्टाइलिश लुक के लिए आप जैकेट को ओपन रख सकती हैं। वहीं अगर आप ऑफिस के लिए जैकेट ट्राई कर रही हैं तो ब्लेजर का एक बटन भी बंद सकती हैं। यह आप पर काफी फबेगा और आपका लुक भी खूबसूरत नजर आएगा।
रैप टॉप आपके के लिए अच्छी हो सकती है। इस टॉप में आप खूबसूरत नजर आएंगी साथ ही आपके स्तनों का आकार भी सही नजर आएगा। इस टॉप को आप जींस के साथ ट्राई कर सकती हैं। स्टनिंग लुक के लिए आप हील्स भी कैरी कर सकती हैं। वहीं टॉप के साथ आप ज्वेलरी भी पहन सकती हैं।
ये ऐसे टॉप हैं जिसका चयन कर आप अपने बड़े ब्रेस्ट साइज को काफी हद तक छोटा दिखा सकती हैं। मार्केट में आपको आसानी से यह मिल जाएंगे। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।