हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है फिर चाहे वो पतली हो या मोटी, मगर मोटी महिलाओं में धारणा होती है कि वो कुछ भी कर लें मगर उतनी अट्रैक्टिव नहीं दिख सकतीं जितनी पतली महिलाएं दिखती हैं। खासतौर पर बात जब स्टाइलिश आउटफिट की आती है तो ओवरवेट महिलाओं में हमेशा इस बात के लिए हिचकिचाहट देखी जाती है। मगर सच्चाई तो यह है कि फैशन इंडस्ट्री में जितने ऑप्शन स्लिम महिलाओं के लिए मौजूद हैं उतनी प्लस साइज महिलाओं के लिए भी हैं। जी हां, ओवर साइज महिलाएं भी उतनी ही स्टाइलिश लग सकती हैं जितनी कि स्लिम महिलाएं लगती हैं। बस उन्हें अपने फैशन सेंस पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत होती है। हर जिंदगी ने फैशन डिजाइनर पायल जैन से इस पर बातचीत की और जानने की कोशिश की कि प्लस साइज महिलाओं को कैस आउटफिट चुनने चाहिए।
Read More: 6 ऐसे Quotes जो हर Plus-Sized Women को उनकी ब्यूटी का कराएगी एहसास
ओवर साइज महिलाओं के साथ सबसे बड़ी प्रॉब्लम है कि वो ऐसे कपड़ों को चुनती हैं जो उनका टमी छुपा सके। जबकि टमी को छुपाने के चक्कर में कई बार महिलाएं गलत आउटफिट का चुनाव कर लेती हैं जो उन्हें और भी मोटा दिखाते हैं। पायल कहती हैं, ज्यादा कसे और लेयरिंग वाले कपड़े मोटी महिलाओं के वजन को उभारते हैं। वैसे तो पेट छुपाने की जरूरत ही नहीं क्योंकि वजन को छुपाया नहीं जा सकता मगर कम दिखाया जा सकता है। इसके लिए फिटिंग के कपड़े पहने।
Read More: हर मोटी महिला को सुनने को मिलते हैं ये 8 comments
आजकल बाजार में कई तरह के एडवांस्ड अंडरगार्मेंट्स आ रहे हैं। कुछ अंडरगार्मेंट्स ऐसे होते हैं जो आपके एक्सट्रा वजन को कम तो नहीं कर सकते मगर आपको शेप में जरूर दिखा सकते हैं। इसलिए आपको अच्छे ब्रांड और फिटिंग वाले अंडर गार्मेंट्स ही पहनने चाहिए।
मोटी महिलाओं का साइज और शेप एक जैसा नहीं होता। सभी के साइज और शेप में अंतर होता है। इसलिए सभी पर अलग फिट के कपड़े अच्छे लगते हैं। इसलिए कभी किसी को देख कर आउटफिट न चुने। बल्कि पहले आउटफिट की फिटिंग को ट्राय करें और फिर उसे खरीदें।
ज्यादातर मोटी महिलाएं अपने टमी को फ्लॉन्ट करने से घबराती हैं, मगर प्लस साइज महिलाओं के उपर भी क्रॉप टॉप बेहद स्टाइलिश लगता है। इसे वे फिटेड स्कर्ट या फिर पैंट्स के साथ ट्राय कर सकती हैं। थोड़ा बहुत टमी दिखने पर लुक स्टाइलिश ही लगता है।
मोटी महिलाए थाई हाई और नी हाई ड्रेसेस में भी कमाल की दिखती हैं। खासतौर पर उन पर शर्ट ड्रेस बहुत अच्छी लगती है। इसलिए अगर आप थोड़ा अपने लुक में चेंज चाहती हैं तो आप स्टाइलिश शर्ट ड्रेस ट्राय कर सकती हैं।
मोटी महिलाओं में हर तरह के फैब्रिक अच्छे नहीं लगते। खासतौर पर यदि मोटी महिलाएं फूले हुए फैब्रिक चुनती हैं तो यह उन्हें और भी वजनदार दिखाते हैं।
वजन कम दिखाने का एक अच्छा तरीका वाइड बेल्ट भी है। प्लस साइज महिलाएं इस एक्सेसरीज का यूज अपनी किसी भी ड्रेस के लुक को थोड़ा बोल्ड करने के लिए कर सकती हैं।
आज कल फिट एंड फ्लेयर ड्रेसेस का भी फैशन काफी इन है। पतली महिलाओं के साथ ही इस फैशन को प्लस साइज महिलाएं भी अपना सकती हैं। यह उन्हें ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक देता है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।