मोटी होते जाना मतलब खूबसूरत दिखना बंद हो जाना।
ये हम नहीं, हमारा समाज हमें बता देता है। आपने नोटिस किया होगा कि जैसे ही आपका साइज बढ़ता है आपको आपके दोस्त और परिवार वाले तुरंत मोटी कहकर चिढ़ाना शुरू कर देते हैं।
क्या सच में मोटी होने से हमलोग सुंदर दिखना बंद कर देते हैं?
हां...
अगर आपका भी जवाब हां है तो आपको ये positive quotes पढ़ने चाहिए। ये positive quotes आपको आपके अंदर की सुंदरता का एहसास कराएंगे।
इस keyword को आप जैसे ही गूगल पर डालेंगी तो आपको पतला होने के टिप्स, कपड़े पहनने के टिप्स... वगैराह-वगैरह दिखने लगेंगे। आखि में ऐसा क्यों?
क्या मोटे होने पर महिलाएं सुंदर नहीं लगतीं? क्यों मोटी महिलाओं को हमेशा ऐसे कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है की वो पतली लगें?
कैसे खूबसूरती आपके वजन पर आधारित होने लगी है? जिसके कारण आधे से ज्यादा महिलाएं हमेशा डिप्रेशन में रहती हैं थोड़ा सा भी वजन बढ़ने के बाद। इसके लिए तो कहावत भी बन गई है,
कि महिलाओं को हमेशा चिड़ियों की तरह खाना खाना चाहिए।
Oooo... really !!
अगर ऐसा है तो आपको और आपके मोटापे का मजाक उड़ाने वाले हर शख्स को ये positive quotes पढ़ने चाहिए।
Read More: Health के लिए ब्रेस्ट फीडिंग कराएं लेकिन सही समय पर इसे छुड़ाना है जरूरी
सही भी बात है। दिन के अंत में जब आप घर पहुंचती हैं कोई मतलब नहीं रखता कि आप कैसी दिख रही हैं या क्या पहनी है... उस समय आपको केवल कम्फर्टेबल फील करने से मतलब होना चाहिए।
अगर आप अंदर से सुंदर हैं तो बाहर से भी सुंदर दिखेंगी। वैसे भी बाहर की सुंदरता चार दिन की होती है और अंदर की सुंदरता जिंदगी भर साथ देगी।
सही बात है... जिंदगी में इतनी सारी परेशानियां हैं। अब ऐसे में कोई इंसान यह सोचकर कैसे चिंतित रह सकता है कि वो मोटा लग रहा है कि पतला।
क्या बात कही है इन्होंने...। इसका मतलब है कि आप जैसा खुद को देखना चाहती हूं वैसे ही दूसरों को देखना शुरू कर दें। सब अच्छे दर्शक बन जाएंगे और हर तरह की ब्यूटी की तारीफ करेंगे तो इस दुनिया में हर कोई सुंदर होगा।
इसलिए अपनी सुंदरता को हर महीने इंच-टेप से नापना बंद करें और खुलकर जिंदगी जिएं।
So #BeBold and look beautiful.
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।