बॉलीवुड एक्ट्रेस अपने ड्रेसेस को लेकर हमेशा सजग रहती है। ट्रेंडिंग और कीमती ड्रेस पहनना किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस की खासियत रहती है। हाल में ही सबसे फमेस स्टार किड तैमूर अली खान का बर्थ डे था। इस बर्थ डे को बेहद ही धूमधाम से मनाया गया। लेकिन, इस दौरान आपने एक खबर मिस कर दी, और वो खबर थी तैमूर की माँ और एक्ट्रेस करीना कपूर की ड्रेस की कीमत के बारे में। जी हां, पार्टी में करीना कपूर खान की कपडें और पर्स की कीमत जान के आप भी हैरानी में पड़ जाएंगी-
इसे भी पढ़े:करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर हैं सबसे स्टाइलिश सिब्लिंग, देखें 5 बेस्ट फोटोज
20 दिसंबर को करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान का जन्मदिन था। तीन साल के होने पर तैमूर के बर्थ डे पर एक पार्टी रखी गई थी जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत भी किया था। लेकिन, इस दौरान सबसे चर्चा में करीना कपूर ही रही। जिस ड्रेस में करीना कपूर पार्टी में पहुची थी उसकी कीमत लगभग 70 हजार बताई गई है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इसकी कीमत और भी अधिक हो सकती है।
ब्लू डॉट्स ड्रेस में करीना कपूर खान बेहद खूबसूरत दिख रही थी। एक अन्य मीडिया खबर में जहां इस ड्रेस की कीमत 70 हज़ार बताई गई है वही करीना ने जो पर्स शोल्डर में लटका राखी है उसकी कीमत लगभग 3 लाख रूपए बताई गई है। जब से करीना माँ बनी है तब से उनकी ड्रेस पर मीडिया की काफी पैनी नज़र रहती है।
इसे भी पढ़े:करीना कपूर जैसी ब्यूटीफुल स्किन के लिए ये 4 सीक्रेट अपनाएं
हमेशा की तरह करीना कपूर इस ड्रेस भी में बेहद ही आकर्षण और खूबसूरत लग रही है। ब्लू डॉट्स ड्रेस, ब्लैक चश्मा, वाइट शू और ट्रेंडिंग पर्स के साथ करीना हमेशा की तरह इस बार भी खूबसूरत लग रही थी। वही इस बर्थ डे में तैमूर ब्लैक टीशर्ट, वाइट जींस और ब्राउन बूट्स में अपने पापा सैफ अली खान के साथ दिखे।
इस बर्थ डे पार्टी में करिश्मा कपूर, सोहा अली खान, कारण जौहर के साथ-साथ बॉलीवुड के कई सितारों को भी अपने बच्चों के साथ देखा गया।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों