अपने अलग लुक्स से सभी को इम्प्रेस करने में हमारी बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ कभी पीछे नहीं रहतीं। इस सप्ताह दिवाली के मौके पर सभी एक्ट्रेसेज़ एक से बढ़कर एक स्टाइलिश आउटफिट में नज़र आईं। और उनके इन लुक्स की ख़ास बात यह थी कि इस दिवाली ब्लैक रंग काफी छाया रहा। करीना कपूर खान से लेकर कैटरीना कैफ तक सभी ने कुछ इस तरह ब्लैक कलर को बनाया फेस्टिव लुक-
अनामिका खन्ना के इस बेहतरीन एम्ब्रोइडेड वर्क के ब्लैक और क्रीम कलर के लहंगे में करीना बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थीं। सुनीता शेखावत की ज्वेलरी, हिमाली दोषी के फुटवियर और इस पर सव्लीन मनचंदा के मेकअप ने उनके लुक्स को और भी खूबसूरती से निखारा है। मिडल पार्टेड हेयर बन भी करीना के इस इंडियन लुक पर काफी सूट हो रहा है।
Read more: बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार्स की दिवाली की ये फोटोज हैं बेहद खूबसूरत
सब्यसाची की ब्लैक कलर की साड़ी में कटरीना के इस लुक को आप अपनी नज़रों से हटा नहीं पाएंगे। ब्लैक डीप नैक netted ब्लाउज़ और मैचिंग west-belt को कटरीना ने बहुत ही स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है। Daniel Bauer का मेकअप भी बहुत अच्छा लग रहा है, ख़ासकर उनकी स्मोकी आइज़! अमित ठाकुर ने उनके बालों की सिंपल स्ट्रेट टच दिया है जो कटरीना पर काफी सूट हो रहा है।
Read more: इंडियन फूड में कैटरीना कैफ को पसंद है ये खास डिश, आप भी जरूर चखें स्वाद
ब्लैक कलर को बहुत ही स्टाइलिश तरीके से कैरी करने में श्रद्धा कपूर भी माहिर हैं। देखिये Koëcsh By Krésha Bajaj के इस प्लेटेड स्कर्ट और ब्लैक एम्ब्रॉइडेड ब्लैक टॉप में वो कितनी खूबसूरत लग रही हैं। वनराज जावेरी की इअरिंग और सिंपल ब्लैक हील्स भी उनपर काफी अच्छी लग रही हैं। पिंक लिप्स और लाइट मेकअप भी श्रद्धा के इस लुक को क्लासी टच दे रहा है।
लहंगा ना सही मगर करिश्मा कपूर भी इस दिवाली ब्लैक आउटफिट में नज़र आई। ईशा अमिन ने करिश्मा को अंतर अग्नि और उज्ज्वल दुबे के इस ब्लैक एंड ग्रे ऑउटफिट में स्टाइल किया है। डार्क रेड लिपस्टिक, मिडल पार्टेड टाइट बनऔर सिंपल फ्लैट्स फुटवियर करिश्मा पर बहुत अच्छे लग रहे हैं।
ब्लैक और गोल्डन का कॉम्बिनेशन हमेशा ही अच्छा होता है और इसे इस दिवाली कैरी किया मलाइका अरोरा ने। रॉ मैंगो के इस गोल्डन एंड ब्लैक लहंगे को मलाइका ने महीप कपूर की ज्वेलरी के साथ कैरी किया है।
गोल्डन एअरिंग्स को मैच करता हुआ उनका गोल्डन राउंड शेप वाला मांगटिका बहुत ही खूबसूरत है। लाइट मेकअप के साथ मलाइका ने बालों की लम्बी चोटी बनाई है और इन्हें फ्रेश फ्लावर्स के साथ स्टाइल किया है।
ब्लैक एंड व्हाइट लहंगे में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी दिखाई दीं। बता दें कि स्वरा का यह आउटफिट अबू जानी और संदीप खोसला के कलेक्शन में से एक है। अनमोल ज्वेल्स की ईयर रिंग्स और आम्रपाली के कंगन के साथ स्वरा ने अपने मेकअप पर भी पूरा ध्यान दिया है। winged आय लाइनर उनके मेकअप का सबसे बेस्ट पार्ट है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।