herzindagi
black colour is the new festive look week

Best Looks Of The Week: करीना से लेकर करिश्मा तक, इस फेस्टिव सीजन में छाया रहा ब्लैक कलर

इस सप्ताह दिवाली के मौके पर सभी एक्ट्रेसेज़ एक से बढ़कर एक स्टाइलिश आउटफिट में नज़र आईं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-11-09, 15:17 IST

अपने अलग लुक्स से सभी को इम्प्रेस करने में हमारी बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ कभी पीछे नहीं रहतीं। इस सप्ताह दिवाली के मौके पर सभी एक्ट्रेसेज़ एक से बढ़कर एक स्टाइलिश आउटफिट में नज़र आईं। और उनके इन लुक्स की ख़ास बात यह थी कि इस दिवाली ब्लैक रंग काफी छाया रहा। करीना कपूर खान से लेकर कैटरीना कैफ तक सभी ने कुछ इस तरह ब्लैक कलर को बनाया फेस्टिव लुक-

करीना कपूर खान 

black colour is the new festive look

अनामिका खन्ना के इस बेहतरीन एम्ब्रोइडेड वर्क के ब्लैक और क्रीम कलर के लहंगे में करीना बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थीं। सुनीता शेखावत की ज्वेलरी, हिमाली दोषी के फुटवियर और इस पर सव्लीन मनचंदा के मेकअप ने उनके लुक्स को और भी खूबसूरती से निखारा है। मिडल पार्टेड हेयर बन भी करीना के इस इंडियन लुक पर काफी सूट हो रहा है।

Read more: बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार्स की दिवाली की ये फोटोज हैं बेहद खूबसूरत

कैटरीना कैफ

black colour is the new festive look

सब्यसाची की ब्लैक कलर की साड़ी में कटरीना के इस लुक को आप अपनी नज़रों से हटा नहीं पाएंगे। ब्लैक डीप नैक netted ब्लाउज़ और मैचिंग west-belt को कटरीना ने बहुत ही स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है। Daniel Bauer का मेकअप भी बहुत अच्छा लग रहा है, ख़ासकर उनकी स्मोकी आइज़! अमित ठाकुर ने उनके बालों की सिंपल स्ट्रेट टच दिया है जो कटरीना पर काफी सूट हो रहा है।

Read more: इंडियन फूड में कैटरीना कैफ को पसंद है ये खास डिश, आप भी जरूर चखें स्‍वाद

श्रद्धा कपूर

black colour is the new festive look

ब्लैक कलर को बहुत ही स्टाइलिश तरीके से कैरी करने में श्रद्धा कपूर भी माहिर हैं। देखिये Koëcsh By Krésha Bajaj के इस प्लेटेड स्कर्ट और ब्लैक एम्ब्रॉइडेड ब्लैक टॉप में वो कितनी खूबसूरत लग रही हैं। वनराज जावेरी की इअरिंग और सिंपल ब्लैक हील्स भी उनपर काफी अच्छी लग रही हैं। पिंक लिप्स और लाइट मेकअप भी श्रद्धा के इस लुक को क्लासी टच दे रहा है।

करिश्मा कपूर

black colour is the new festive look

लहंगा ना सही मगर करिश्मा कपूर भी इस दिवाली ब्लैक आउटफिट में नज़र आई। ईशा अमिन ने करिश्मा को अंतर अग्नि और उज्ज्वल दुबे के इस ब्लैक एंड ग्रे ऑउटफिट में स्टाइल किया है। डार्क रेड लिपस्टिक, मिडल पार्टेड टाइट बनऔर सिंपल फ्लैट्स फुटवियर करिश्मा पर बहुत अच्छे लग रहे हैं।

मलाइका अरोड़ा 

black colour is the new festive look

ब्लैक और गोल्डन का कॉम्बिनेशन हमेशा ही अच्छा होता है और इसे इस दिवाली कैरी किया मलाइका अरोरा ने। रॉ मैंगो के इस गोल्डन एंड ब्लैक लहंगे को मलाइका ने महीप कपूर की ज्वेलरी के साथ कैरी किया है।

 

गोल्डन एअरिंग्स को मैच करता हुआ उनका गोल्डन राउंड शेप वाला मांगटिका बहुत ही खूबसूरत है। लाइट मेकअप के साथ मलाइका ने बालों की लम्बी चोटी बनाई है और इन्हें फ्रेश फ्लावर्स के साथ स्टाइल किया है।

स्वरा भास्कर

black colour is the new festive look

ब्लैक एंड व्हाइट लहंगे में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी दिखाई दीं। बता दें कि स्वरा का यह आउटफिट अबू जानी और संदीप खोसला के कलेक्शन में से एक है। अनमोल ज्वेल्स की ईयर रिंग्स और आम्रपाली के कंगन के साथ स्वरा ने अपने मेकअप पर भी पूरा ध्यान दिया है। winged आय लाइनर उनके मेकअप का सबसे बेस्ट पार्ट है।

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।