Hairstyle Ideas : चब्बी फेस है तो इस तरह के हेयर स्टाइल कीजिए ट्राई

Easy Hairstyles For Round Chubby Face : चब्बी चेहरे के लिए हेयर स्टाइल चुनते समय आपको फ्रंट स्टाइल पर खास ध्यान देना चाहिए।

open hairstyles for chubby face

(Hairstyle Ideas For Chubby Face Shape) किसी पार्टी में जाना हो तो आउटफिट को चुनने के बाद महिलाओं को सबसे ज्‍यादा समय हेयर स्टाइल का सेलेक्‍शन करने में लग जाता है। खासतौर पर जिनका फेस शेप चब्बी होता हैं, उन्हें हेयर स्टाइल का चुनाव करते समय बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसा इसलिए क्योंकि चब्बी फेस शेप वाली महिलाओं पर बेहद कम तरह के हेयर स्टाइल ही अच्छे लगते हैं और उनके लुक को कंप्लीट करते हैं। इसलिए उन्हें सोच- समझकर ही हेयर स्टाइल का चुनाव करना चाहिए।

अगर आपको भी हेयर स्टाइल चुनते समय बेहद कंफ्यूज हो जाती हैं तो आज हम आपको दिखाएंगे कुछ ऐसे ओपन हेयर स्टाइल जिन्हें आप शादी या किसी भी फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं और दिख सकती हैं बेहद खूबसुरत।

वॉटरफॉल ब्रैड हेयर स्टाइल (Waterfall Braid Hairstyle)

waterfall braid

इसे भी पढ़ें :करवा चौथ में लंबे बालों वाली महिलाएं ट्राई करें ये हेयर स्टाइल्स, दिखेंगी लाजवाब

क्राउन ब्रैड हेयर स्टाइल (Crown Braid Hair Style)

crown braid
  • इस तरह का हेयर स्टाइल देखने में बेहद यूनिक लगता है।
  • साथ ही आप इस तरह का हेयर स्टाइल साड़ी के साथ भी ट्राई कर सकती हैं
  • कोशिश करें कि बचे हुए बालों को आप कर्ल्स कर लें।
  • ऐसा करने से आपका लुक कंप्लीट दिखाई देगा।
  • इस तरह के हेयर स्टाइल के साथ आप बालों में गजरा भी लगा सकती हैं।
  • साथ ही आप चाहे तो इस तरीके का हेयर स्टाइल गाउन के साथ भी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :Monsoon Hair styles: फ्रिजी हो रहे बालों पर 2 मिनट में बन जाएंगी ये स्टाइलिश हेयर स्टाइल्स

सिजर स्टाइल वॉटरफॉल ब्रैड हेयर स्टाइल (Scissor Style Waterfall Braid Hair Style)

scissor waterfall braid

Recommended Video

  • इस तरीके के हेयर स्टाइल को बनाने के लिए आपको किसी प्रोफेशनल की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि देखने में ये हेयर स्टाइल थोडा मुश्किल जरूर लगता है लेकिन इसे बनाना उतना ही आसान है।
  • इस तरह का हेयर स्टाइल आप किसी भी फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं
  • इस तरह के हेयर स्टाइल को आप इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के साथ स्टाइल करें।
  • साथ ही हेयर स्टाइल को कंप्लीट करने के लिए आप इसमें छोटे-छोटे बीड्स या नकली फूलों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

अगर आपको हमारी बताए गए ये चब्बी फेस शेप के लिए ओपन हेयर स्टाइलिंग टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें और ऐसे कई अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP