महिलाएं अपने आउटफिट्स के साथ-साथ अपने हेयरस्टाइल पर भी काफी ध्यान देती हैं। क्योंकि बाल महिलाओं के लुक में चार-चांद लगाने का काम करते हैं। इसलिए महिलाएं कहीं भी जाएं लेकिन अपने बालों पर काफी ध्यान देती हैं। लेकिन कई बार वर्किंग वुमन सुबह इतनी जल्दबाजी में होती हैं, जो हेयरस्टाइल नहीं बना पाती हैं खासकर वर्किंग मॉम्स। क्योंकि मॉम्स के ऊपर न सिर्फ घर की बल्कि बाहर की भी जिम्मेदारी होती है।
इसलिए जब भी बालों को स्टाइल करने की बात आती है, तो अधिकतर मॉम्स ओपन हेयर का ही चुनाव करती हैं। क्योंकि कई हेयरस्टाइल ऐसे होते हैं, जिन्हें सुबह-सुबह स्टाइल करना काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन आज हम आपके साथ कुछ ऐसे हेयरस्टाइल लेकर आए हैं, जो न सिर्फ आपके लिए परफेक्ट हैं बल्कि इसे स्टाइल करने में आपको बहुत कम समय लगेगा।
लो शीन्यान बन
यह हेयरस्टाइल उन मॉम्स के लिए बेस्ट है, जिनके पास टाइम नहीं होता या उनको बालों को स्टाइल करना नहीं आता है। लेकिन आप अपने बालों को क्लासी लुक देने के लिए आप लो शीन्यान बन बना सकती हैं। क्योंकि आप इसे क्लासिक बॉबी पिन की मदद से आसानी से बना सकती हैं। (बन हेयरस्टाइल्स)
इसे ज़रूर पढ़ें-दोस्तों के साथ अचानक बाहर जाने का बना है प्लॉन, तो बनाएं यह क्विक हेयरस्टाइल
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने बालों को ऊपर की तरफ लेकर जाना होगा और फिर अपने बालों का घुमाकर लो बन बनाना होगा। क्योंकि इससे न सिर्फ आपके बाल ट्रेंडी लुक मिलेगा बल्कि आप इसे किसी भी ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
लेजी कर्ल
अगर आप सूट ज्यादा पहनती हैं या फिर ट्रेडिशनल लुक पाना चाहती हैं, तो आप सिर्फ 5 मिनट में लेजी कर्ल हेयरस्टाइलबना सकती हैं। यह हेयरस्टाइल आप सुबह-सुबह कर्ल मशीन की सहायता से बना सकती हैं, लेकिन अगर आपके पास कर्ल मशीन नहीं है, तो आप अपने बालों को कर्ल करने के लिए चोटी का उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए आप रात में सोने से पहले बालों को गीला करें और चोटी बना लें। इसके बाद सुबह आप अपने बालों के ओपन कर लें।
फिशटेल चोटी
आप अपने बालों को क्लासी लुक देने के लिए फिशटेल चोटी स्टाइल कर सकती हैं। क्योंकि यह आजकल काफी ट्रेंड में हैं, जिसे ज्यादातर महिलाएं सूट या फिर ट्रेडिशनल आउटफिट्स पर बनाना पसंद करती हैं। अगर आप सूट में क्लासी लुक पाना चाहती हैं, तो आप पोनीटेल की जगह फिशटेल साइट चोटी बांध सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-फ्रिजी हो रहे बालों पर 5 मिनट में बन जाएंगी ये हेयरस्टाइल्स
इसे बनाने के लिए सबसे पहले अपने बालों को सुलझा लें। फिर इसके बाद बालों के तीन पार्टीशन कर लें। उसके बाद अपने बालों को एक हाथ में दो स्ट्रेंड्स को लें और दूसरे हाथ में तीसरी स्ट्रेंड को पकड़ लें। फिर बालों को फिशटेल में स्टाइल करती जाएं। बस इसके बाद आप अपने तैयार हेयरस्टाइल को हेयर स्प्रे से सेट करें।
ये ट्रिक्स आपको कैसी लगीं हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- (@Freepik and Instagram)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों