herzindagi
trendy hair style ideas

Monsoon Hair styles: फ्रिजी हो रहे बालों पर 2 मिनट में बन जाएंगी ये स्टाइलिश हेयर स्टाइल्स

मानसून में बाल ज्यादा फ्रिजी होते हैं। ऐसे में आपको ऐसे कुछ हेयरस्टाइल ध्यान में रखनी चाहिए जिन्हें बनाना भी आसान हो और फ्रिजी बालों की समस्या भी हल हो जाए।
Editorial
Updated:- 2022-07-22, 14:26 IST

मानसून में वातावरण में नमी होने के कारण कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में बालों का फ्रिजी होना सबसे बड़ी परेशानी है, जिससे हर दूसरी महिला परेशान रहती है। बाल धोने के बाद एकदम सिर पर टूटे बाल इकट्ठा होने लगते हैं। इस तरह सबसे बड़ी परेशानी होती बाल बनाने में क्योंकि इधर-उधर से निकलने वाले बाल बहुत खराब लगते हैं।

अगर ऐसे में आपको कहीं जाना हो तो कोई भी हेयर स्टाइल ठीक से बन नहीं पाती है। आप हेयर सेटिंग स्प्र भी बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं, उस केमिकल से भी बाल खराब होने का डर रहता है। किसी तरह का जेल भी बार-बार बालों पर नहीं लगाया जा सकता है।

फ्रिजी बालों के झंझट से निपटने के लिए आपको ऐसे हेयर स्टाइल बनाने चाहिए जो आसानी से बन जाएं और जिसमें आपके बाल खराब न लगे। आज इस आर्टिकल में हम आपको स्टाइलिश और 2 मिनट में बनने वाली 3 हेयर स्टाइल के बारे में बताएं। अब बस इतना करें कि इन्हें बनाना सीख लें और इन्हें कभी भी ट्राई करें।

वाटरफॉल ब्रेड हेयर स्टाइल

waterfall braid hairstyle

अगर आपके बाल बहुत फ्रिजी हो रहे हैं और टाइम भी कम है तो आप वाटरफॉल हेयर स्टाइल आसानी से बना सकती हैं। यह डायमंड फेस शेप पर बहुत अच्छा लगता है। एथनिक और कैजुअल के साथ भी खूबसूरत लगेगी।

क्या चाहिए-

  • कॉम्ब
  • हेयर पिन्स
  • सेटिंग स्प्रे

क्या करें-

  • सबसे पहले अपने बालों को सुलझा लें और उन्हें बीच या साइड जहां से ठीक लगे पार्ट करें।
  • साइड पार्टिंग में बड़े सेक्शन वाली तरफ से बाल लेकर उन्हें लूज गूंथते हुए पीछे की तरफ ले जाएं।
  • अब पीछे बालों के बीच में कहीं हेयर पिन से उन्हें सेट करें।
  • आप इसे दोनों तरफ से भी बना सकती हैं और फिर दोनों छोर को पीछे सेट कर सकती हैं।
  • आखिर में एक हल्का सा हेयर स्प्रे बालों में डालकर छोड़ दें। आपके बाल फ्रिजी नहीं लगेंगे और इस हेयर स्टाइल को बनाने में आपको सिर्फ 2 मिनट ही लगेंगे (5 मिनट हेयरस्टाइल आइडियाज)।

इसे भी पढ़ें : फ्रिजी हो रहे बालों पर 5 मिनट में बन जाएंगी ये हेयरस्टाइल्स

लूज ब्रेड हेयर स्टाइल

loose hair style ideas

अगर आपके बाल फ्रिजी हैं तो उस पर मेसी लुक ही ज्यादा जंचेगा। इसलिए एक लूज ब्रेड या पोनीटेल आप ट्राई कर सकती हैं। यह हर फेस शेप पर बहुत अच्छा लगेगा और आपको काफी स्टाइलिश लुक प्रदान करेगा।

क्या चाहिए-

  • हेयर टाई
  • सेटिंग स्प्रे
  • कर्लर

क्या करें-

  • अब अपने बालों को पहले एक बार अच्छी तरह से सुलझा लें। अपने बालों को थोड़ा-थोड़ा कर्ल कर लें।
  • इसके बाद अपने बालों को साइड पार्ट करें और ज्यादा साइट पार्ट से एक सेक्शन लेकर उन्हें एकदम लूज गूंथ लें।
  • गुंथे हुए बालों को थोड़ा-थोड़ा बाहर की तरफ खींच लें।
  • अब पूरे बालों को दो सेक्शन में बांट लें और पहले एक सेक्शन को टाई करें और फिर नीचे वाले सेक्शन को पोनी में टाई करें।

इसे भी पढ़ें : फ्रिज़ी बालों के लिए सबसे आसानी से बन सकते हैं ये 3 हेयर स्टाइल


ट्विस्टेड पोनीटेल

twisted ponytail hair style idea

अगर आपको कुछ न सूझ रहा हो तो बस बालों को ट्विस्ट कर उसे पोनीटेल में बांध लें। आप इसे ऑफिस पहनने से लेकर बाहर दोस्तों के साथ जाने तक के लिए भी बना सकती हैं। एक चिक और ट्रेंडी लुक के लिए यह काफी अच्छा भी लगेगा।

क्या चाहिए-

  • हेयर टाई
  • कॉम्ब

क्या करें-

  • सबसे पहले अपने बालों सुलझा लें और पीछे की ओर ले आएं।
  • इसके बाद उन्हें एक पोनी में बांध लें और ऐसा करते हुए बीच में एक गैप रखें।
  • फिर पोनीटेल को बीच गैप से फिर से ट्विस्ट कर लें।

इस तरह से आप फ्रिजी बालों को भी मैनेज कर सकती हैं। साथ ही ये 2 मिनट में बनने वाली हेयर स्टाइल आपको स्टाइलिश लुक देने में भी मदद करेंगी। आपको इन हेयर स्टाइल्स में सबसे ईजी हेयर स्टाइल (quick & Easy हेयरस्टाइल्स) कौन-सी लगी, हमें कमेंट कर जरूर बताएं। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे लेख पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit : freepik, latesthairstyles

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।