बाल हैं छोटे तो इस तरह पार्टी के लिए बनाएं जूड़ा

अगर आप पार्टी के लिए हेयर स्टाइल तलाश रही हैं और आपके बाल छोटे हैं, तो आपको एक बार ये आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए। 

hairstyles for girls pic

किसी पार्टी में जाना हो तो आउटफिट के चुनाव के बाद महिलाओं को सबसे ज्‍यादा वक्‍त हेयर स्टाइल का सेलेक्‍शन करने में लगता है। खासतौर पर जिन महिलाओं के बाल छोटे होते हैं, उन्हें हेयर स्टाइल का चुनाव करते वक्त बहुत ज्यादा परेशानी होती है, क्योंकि छोटे बालों में कोई भी हेयर स्टाइल बहुत ही मुश्किल से बनती है।

आजकल बन बनाने का फैशन काफी चलन में है, मगर शॉर्ट हेयर वाली महिलाओं को जब बन बनाना होता है तो वह काफी सोच में पड़ जाती हैं। मगर छोटे बालों में भी बन बना कर स्‍टाइलिश लुक पाया जा सकता है। आज हम आपको शॉर्ट हेयर में बन बनाने की कुछ हेयर स्टाइल बताएंगे।

short hairstyles

पोनी बन

अगर आपके बाल कंधे तक हैं, तो आप इस हेयर स्टाइल को अपना सकती हैं। इसके लिए आपको इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करना है-

  • सबसे पहले सेंटर पार्टिंग करें।
  • फिर आप लो पोनीटेल बना लें।
  • इसके बाद आप हाफ पोनी को रबर बैंड से बांध लीजिए।
  • इस तरह आपका हाफ पोनी बन सेट हो जाएगा।
  • आप किसी भी कैजुअल लुक के लिए इस तरह का बन बना सकती हैं।

Party Ke Liye Hairstyle

लो ट्विस्ट बन

आजकल ट्विस्ट बन ट्रेंड में है, मगर लंबे बालों में ये बन जितनी खूबसूरती और आसानी से बन जाते हैं, उतना छोटे बालों में नहीं बन पाते हैं। मगर कुछ सिंपल स्‍टेप्‍स को फॉलो किया जाए तो आप छोटे बालों में भी लो ट्विस्‍ट बन बना सकती हैं-

  • सबसे पहले बालों में सॉफ्ट कर्ल बना लें।
  • इसके बाद बैक में बालों को 3 सेक्शन में बांट लें।
  • अब आप मिडिल के बालों में पोनीटेल बनाएं और हेयर डोनेट को बालों में फंसा लें।
  • इसके बाद आप हेयर पिन की मदद से डोनेट में बालों को गोलाई से पिनअप करें।
  • साइड के बालों को अब ट्विस्ट करें और डोनेट में बालों में फंसा लें।
  • इस तरह से आपका लो ट्विस्‍ट बन सेट हो जाएगा
short hair bun style for party

लो मेसी बन

लो मेसी बन आप एथनिक लुक और फॉर्मल लुक दोनों के लिए बना सकती हैं। चलिए हम आपको इसके आसान स्‍टेप्‍स बताते हैं।

  • सबसे पहले बालों में छोटे-छोटे सेक्शन लेकर सॉफ्ट कर्ल बना लें।
  • अब आप क्राउन एरिया के बालों में बैक कॉम्बिंग करें।
  • इसके बाद आप सारे बालों को रबर बैंड से बांधें और उसका जूड़ा बना लें।
  • इस तरह से आपका लो मेसी बन सेट हो जाएगा।


यदि आपको ये जानकारी पसंद आई है, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP