नहीं बढ़ रहे आपके बाल तो ये होममेड हेयर पैक होंगे असरदार

बाल को सुंदर और लंबा बनाए रखने के लिए आपको बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स की बजाय होममेड हेयर पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-06-21, 12:13 IST
pack for hair growth in hindi

ज्यादातर महिलाओं को लंबे बाल पसंद होते हैं। लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और खराब लाइफस्टाइल का असर सबसे ज्यादा हमारे स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। जिसके कारण न केवल त्वचा बल्कि बाल भी खराब हो रहे हैं। जिसके कारण न बाल केवल ड्राई और फ्रिजी हो जाते हैं, बल्कि ग्रोथ भी रूक जाती है। अगर आप भी लंबे बाल चाहती हैं तो इसके लिए आपको हेयर पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। लेकिन पैक आपको बाजार से खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको घर पर हेयर पैक बनाना सिखाएं। चलिए जानते हैं बालों की ग्रोथ के लिए किस तरह बनाएं हेयर पैक।

काले चने और मेथी के बीज

hair pack ()अगर आपके बालों की ग्रोथ रुक गई है तो इसके लिए चने की दाल और मेथी के बीज से बना पैक काम आएगा।

आवश्यक सामग्री

  • 2 चम्मच काले चने ( भिगोए हुए)
  • 2 चम्मच मेथी के बीज (रातभर भिगोकर रखें)
  • 1 चम्मच शहद
  • 2 चम्मच कैस्टर ऑयल
  • 1 चम्मच जोजोबा ऑयल
  • 2-3 बूंदें लेमन ऑयल

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले मिक्सी में 2 चम्मच काले चने ( भिगोए हुए),2 चम्मच मेथी के बीज (रातभर भिगोकर रखें),1 चम्मच शहद,2 चम्मच कैस्टर ऑयल,1 चम्मच जोजोबा ऑयल और 2-3 बूंदें लेमन ऑयल की डालें।
  • अब सभी चीजों को अच्छे से पीस लें।
  • इसे तब तक ब्लेंड करते रहें जब तक कि स्मूद पेस्ट न बन जाए।
  • लीजिए तैयार है आपका हेयर पैक।

लगाने का तरीका

  • इस पैक को अपने बालों में टिप से लेकर रूट्स तक लगाएं।
  • बालों की जड़ों में लगाना बिल्कुल भी न भूलें।
  • आधे से एक घंटे तक इस पैक को अपने बालों में लगा रहने दें।
  • फिर शैंपू से बाल धो लें।
  • इसके इस्तेमाल से आप पाएंगी कि आपके बालों की अब ग्रोथ होने लगी है।

एवोकाडो और केला से बनाएं पैक

hair pack for growthएवोकाडो में भरपूर मात्रा में विटामिन ई पाया जाता है, जो आपके बालों को घना बनाने का काम करता है। वहीं केले में पोटेशियम, प्राकृतिक तेल, कार्बोहाइड्रेट और विटामिन पाए जाते हैं, जिसके इस्तेमाल से आपके बाल टूटने बंद हो जाएंगे।

आवश्यक सामग्री

  • पका हुआ एवोकाडो
  • पका हुआ केला
  • 1 चम्मच ऑलिव ऑयल
  • 1 चम्मच व्हीट जर्म ऑयल

इसे भी पढ़ें:सफेद बालों की समस्या को कम करने के लिए इन होममेड हेयर पैक का करें इस्तेमाल

बनाने का तरीका

  • एवोकाडो और केला को अच्छे से मैश कर लें।
  • अब इसमें 1 चम्मच ऑलिव ऑयल और 1 चम्मच व्हीट जर्म ऑयल डालें।
  • अब सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
  • लीजिए तैयार है आपका हेयर पैक।

लगाने का तरीका

  • इस पैक को अपने बालों में लगाएं।
  • फिर अच्छे से बालों की मसाज करें।
  • करीब 30 मिनट बाद शैंपू और ठंडे पानी से बाल धो लें।
  • बेहतर परिणाम के लिए इस हेयर पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार जरूर करें। (बालों की शाइन बढ़ाने के लिए हेयर मास्क)

अलसी के बीज और नींबू से बनाएं पैक

hair pack for long hairअलसी के बीज को स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसका इस्तेमाल चेहरे से लेकर बालों तक की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए किया जाता है। अलसी के बीज में ओमेगा-थ्री फैटी एसिड और प्रोटीन पाया जाता है, जो बालों की ग्रोथ में मदद करता है।

आवश्यक सामग्री

  • अलसी के बीज ( रात भर पानी में भिगोकर रखें)
  • नींबू का रस
  • 2 कप पानी

बनाने का तरीका

  • इस हेयर पैक को बनाने के लिए सबसे पहले अलसी के बीज को रातभर पानी में भिगोकर रख दें।
  • अब इसमें 2 कप पानी डालकर इसे उबालने के लिए रख दें।
  • जब यह पेस्ट गाढ़ा हो जाए तब गैस की फ्लेम कम कर लें और आधा नींबू निचोड़ लें।(फ्रिजी हेयर के लिए हेयर मास्क)
  • कुछ समय बाद गैस बंद कर दे और ठंडा होने के लिए रख दें।

लगाने का तरीका

  • इस पैक को अपने बालों की जड़ों में अच्छे से लगा लें।
  • इसके बाद कुछ देर तक बालों को मसाज दें।
  • फिर आधे घंटे बाद अपना सिर ठंडे पानी से धो लें।
  • इस पैक को हफ्ते में 2 बार बालों में जरूर लगाएं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP