करवा चौथ में लंबे बालों वाली महिलाएं ट्राई करें ये हेयर स्टाइल्स, दिखेंगी लाजवाब

Easy Hair Style Ideas: करवा चौथ के दिन आप स्टनिंग दिखना चाहती हैं तो फिर कुछ नए और स्टाइलिश हेयर स्टाइल को ट्राई करें।

simple hair style ideas

Stylish Hair Style Ideas: करवा चौथ हर सुहागिन औरत के जीवन में बड़ा महत्व रखता है। एक सुहागिन अपने पति की लंबी उम्र के लिए उपवास रखती है। महिलाएं पूरा दिन बिना कुछ खाए और पिएं रहती हैं और शाम को पूजा के बाद चांद देखकर व्रत खोलती हैं। ये महिलाओं का प्रिय त्योहार भी होता है क्योंकि इस दिन उन्हें फिर एक बार बिल्कुल दुल्हन की तरह सजने और संवरने का मौका मिलता है।

अगर आप भी करवा चौथ का व्रत रखती हैं तो आपको पता होगा कि इस दिन सजने-संवरने का एक अलग मजा है। हर महिला करवा चौथ पर खूबसूरत और खास दिखना चाहती हैं।

आपके लहंगे और खूबसूरत साड़ियों के साथ जरूरी है कि आप अपने हेयर स्टाइल पर भी खास ध्यान दें। सुंदर और यूनिक हेयर स्टाइल आपको दूसरों से जुदा दिखाने के साथ आपके लुक में चार चांद लगाती है।

अगर आप हर साल वही जूड़ा या गुंथी हुई चुटिया बना लेती हैं तो इस बार बालों को अलग तरह से स्टाइल करके देखें। हम इस आर्टिकल में आपके लिए ऐसे 3 आइडियाज लेकर आए हैं, जिन्हें आप इस करवा चौथ पर ट्राई करके देख सकती हैं।

ड्रमेटिक लॉन्ग ब्रेड करें ट्राई

long braid hairstyle

यह ढीली गुंथी हुआ चोटी साउथ इंडियन ब्राइड्स की वजह से ट्रेंड में है। अगर आपके बाल लंबे हैं तो आप गजरे या हेयर एक्सेसरीज के साथ इन हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। हर फेश शेप (फेस शेप के अनुसार करें कंटूरिंग) पर यह ब्रेड एक अमेजिंग लुक क्रिएट करती है।

क्या चाहिए-

  • हेयर पिन्स
  • हेयर स्प्रे
  • रबड़ बैंड्स
  • हेयर एक्सेसरीज

क्या करें-

  • सबसे पहले अपने बालों को कंघी से सुलझा लें और फिर कान के कोने से एक-एक सेक्शन निकालें।
  • इसके बाद उन्हें ट्विस्ट करके पीछे की ओर हेयर पिन से सेट कर लें।
  • अब कान के पास से एक और सेक्शन निकालकर गूंथ लें और इसे भी सिर के पीछे लाकर हेयर पिन से सेट करें।
  • फिर सारे बालों को लेकर एक ढीली-ढाली सी चुटिया गूंथ लें और रबड़ बैंड की मदद से टाई कर लें।
  • गुंथे हुए बालों को थोड़ा-थोड़ा खींच लें और हेयर स्प्रे से बालों को सेट कर लें।
  • आखिर में अच्छी से हेयर एक्सेसरीज या फिर गजरे को हेयर पिन वाली जगह पर लगाएं।

माइक्रो-ब्रेडेड बन करें ट्राई

micro braided hair style

गुंथी हुई ब्रेड के साथ जूड़ा बनाना तो आपको आता होगा। लेकिन अब अपने ब्रेड्स को आप छोटा-छोटा ब्रेड करके बनाएंगी तो हेयर स्टाइल खूबसूरत लगेगी। अगर आपके चेहरे की शेप गोल है तो यह हेयरस्टाइल आप पर खूब फबेगी।

क्या चाहिए-

  • यू शेप पिन्स
  • हेयर स्प्रे
  • कर्लर
  • रिवर्स कॉम्ब

क्या करें-

  • सबसे पहले बालों को सुलझा लें और आगे से बालों के कुछ सेक्शन को लेकर रिवर्स कॉम्ब करें।
  • कान के पास से बालों के 2-2 सेक्शन निकालकर उन्हें कर्ल कर लें।
  • अब कर्ल किए हुए सेक्शन के ऊपर से दोनों तरफ से एकदम टाइट और छोटे-छोटे ब्रेड्स को गुंथना ह।
  • इन्हें गर्दन के पास एक हेयर पिन से सेट कर लें।
  • इसके बाद सारे बालों को लेकर लो बन बनाएं और यू पिन से उसे सेट कर लें।
  • आप चाहें तो गजरा या हेयर एक्सेसरीज से अपने बालों को सजा सकती हैं। आखिर में हेयर स्प्रे से बालों को सेट करें।

हाफ-टाइड ब्रेडेड हेयर स्टाइल करें ट्राई

half tief braid hair style

लंबे चेहरे वाली महिलाओं के ऊपर यह हेयर स्टाइल खासतौर से सूट करेगी। अगर आप बाल बनाने में ज्यादा समय नहीं बर्बाद करना चाहती हैं तो बालों को खुला रख सकती हैं। ऐसी हेयर स्टाइल सिंपल और ट्रेंडी दोनों लगती हैं।

क्या चाहिए-

  • हेयर एक्सेसरीज
  • हेयर पिन
  • हेयर स्प्रे

क्या करें-

  • अपने बालों को सुलझा कर सारे बालों को पीछे की ओर कर लें।
  • इसके बाद ऊपर से एक सेक्शन को लेकर ट्विस्टेड पोनी बनाएं और बालों को हेयर पिन से सेक्योर कर लें।
  • अब कान के पास से एक सेक्सन को लेकर आप ब्रेड करें चाहें तो ट्विस्ट करें और फिर हेयर पिन से सेट करें।
  • आखिर में हेयर एक्सेसरीज की मदद से बालों को सजा लें। आपकी स्टाइलिश और सिंपल हेयर स्टाइल फ्लॉन्ट करें।

अब करवा चौथ पर इन तीनों हेयर स्टाइल्स में से कोई भी एक हेयर स्टाइल ट्राई करें और अपने खास दिन को और भी खास बनाएं। हमें उम्मीद है कि ये हेयर स्टाइल आप भी आसानी से बना सकेंगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। इसी तरह की लेटेस्ट हेयर स्टाइल जानने के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP