करवा चौथ का सुहागिनों के लिए खासतौर से बड़ा महत्व है। हर महिला अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है। सजती और संवरती है, पूरा दिन भूखे रहकर अपने पति की लंबी उम्र के लिए कामना करती है।
करवा चौथ में उन्हें फिर एक बार दुल्हन की तरह सजने का मौका मिलता है और हर महिला चाहती है कि वह इस दिन एकदम अलग और खूबसूरत लगे। आप मेकअप अलग तरह से कर सकती हैं, तैयार अलग तरह से हो सकती हैं और इसके साथ अपनी हेयरस्टाइल को अलग बनाकर दूसरों से अलग दिख सकती हैं।
इस दिन खास दिखने के लिए आपको किस तरह के हेयरस्टाइल रखने चाहिए, हम आपको वो बताने जा रहे हैं। आप इन हेयरस्टाइल से टिप्स लेकर करवा चौथ में तैयार हो सकती हैं।
कर्ली बन हेयरस्टाइल
जब दुल्हन की तरह तैयार हो रही हैं, तो हेयरस्टाइल भी वैसा ही होना चाहिए। ये हेयरस्टाइल आपने दुल्हनों के ऊपर बहुत देखा होगा। अब आप भी इसे जरूर ट्राई करें।
क्या चाहिए?
- कर्लर
- हेयर पिन्स
- हेयर स्प्रे
ऐसे बनाएं-
- अगर आपके पहले से कर्ली बाल हैं, तो अच्छा है, लेकिन अगर आपके बाल कर्ली नहीं हैं, तो उन्हें कर्ल कर लें।
- अब अपने बालों का बीच से पार्टिशन करें और आगे के बालों को ट्विस्ट करते हुए अपने कान के पास ले जाकर पिन से सेट करें।
- अब पीछे के बालों के कर्ल को उंगली से रोल करते हुए बन शेप में बनाएं और पिन से सेट कर लें।
- आपकी हेयरस्टाइल बन जाए तो फिर उसे आप चाहें तो एक्सेसरीज से सजा सकती हैं।
फिशटेल ब्रेड हेयरस्टाइल
फिशटेल ब्रेड्स मिलेनियल्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं। आपके लंबे हैं, तो यह हेयरस्टाइल आप पर और भी अच्छी दिखेगी।
क्या चाहिए?
- बॉबी पिन्स
- कंघी
- रबर बैंड्स
ऐसे बनाएं-
- सबसे पहले अपने बालों को साइड से पार्टिशन कर लें। सारे बालों को एक तरफ पार्टीशन के मेजर हिस्से में ले आएं।
- अब साइड से शुरू करते हुए, अपने बालों को फिशटेल ब्रेड में गुथें।
- ब्रेड बनाते वक्त बालों के दो इंच ऊपर रुक जाएं और रबड़ बैंड से बालों को बांध लें।
- छोटे बालों को बॉबी पिन्स से ठीक करें। आप ब्रेड को थोड़ा खींच-खींच कर मेसी फिशटेल ब्रेड लुक बना सकती हैं।
बीच वेव्स हेयरस्टाइल
हर बार जूड़ा ही क्यों बनाएं, इस बार आप बीच वेव्स (वेव्स हेयर में स्टाइलिंग के लिए अपनाएं यह आसान टिप्स) बनाना ट्राई करें। यह आपके बालों में एक टेक्सचर और बाउंस जोड़ेंगे और आपके हर आउटफिट के साथ जंचेगा।
क्या चाहिए?
- कर्लर
- हेयर स्प्रे
ऐसे बनाएं-
- अपने बालों को पहले कंघी कर लें और फिर बीच से दो पार्ट में डिवाइड करें।
- अब कर्लर की मदद से अपने बालों को आउटवर्ड कर लीजिए।
- बाल खराब न हो इसके लिए हेयर स्प्रे से बालों को सेट करें।
- आप चाहें तो मांग टीका लगाकर लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
ब्रेडेड बन हेयरस्टाइल
जूड़ा बनाएं लेकिन उसे थोड़ा सा अलग टच दे दें। इससे आपका नॉर्मल दिखने वाला हेयरस्टाइल भी एकदम अलग दिखने लगता है। ब्रेडेड बन हेयरस्टाइल (शॉर्ट हेयर पर खूब जंचेंगे ये पांच Bun Hairstyle) नई और यूनिक हेयरस्टाइल है, जो आप ट्राई कर सकती हैं।
क्या चाहिए?
- कंघी
- रबर बैंड्स
- बॉबी पिन्स
- हेयर स्प्रे
ऐसे बनाएं-
- सबसे पहले अपने कान के पास बालों का एक-एक सेक्शन छोड़ें।
- बाकी बालों की एक लो पोनीटेल बना लें और उसके ऊपर से थोड़े बाल हल्के से खींचें।
- अब पोनी में थोड़ी दूरी पर एक अन्य रबर बैंड से बांधें। अब इसे रोल करते हुए जूड़ा बनाएं और बॉबी पिन से सेट करें।
- कान के पास छोड़े हुए बालों के सेक्शन को ब्रेड करें और उसे जूड़े के ऊपर बॉबी पिन की मदद से सेट कर लें।
- इसी तरह दूसरी ओर से भी ऐसा करें। देखा सिंपल ब्रेडेड अपडू करना कितना आसान है।
अब आपको कुछ न समझ आए तो ये 4 तरह की हेयरस्टाइल्स आपकी मदद कर ही सकती हैं। आप इनमें से किसी हेयरस्टाइल को करवा चौथ लुक में ट्राई कर सकती हैं।
अगर आप भी कोई नई हेयरस्टाइल बनाना जानती हैं तो उसका तरीका और स्टाइल हमारे फेसबुक पेज पर कमेंट कर बताएं। अगर यह लेख आपको पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य हेयरस्टाइल्स जानने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: merisaheli, freepik, zoomentertainment & nykaa
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों