करवा चौथ का सुहागिनों के लिए खासतौर से बड़ा महत्व है। हर महिला अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है। सजती और संवरती है, पूरा दिन भूखे रहकर अपने पति की लंबी उम्र के लिए कामना करती है।
करवा चौथ में उन्हें फिर एक बार दुल्हन की तरह सजने का मौका मिलता है और हर महिला चाहती है कि वह इस दिन एकदम अलग और खूबसूरत लगे। आप मेकअप अलग तरह से कर सकती हैं, तैयार अलग तरह से हो सकती हैं और इसके साथ अपनी हेयरस्टाइल को अलग बनाकर दूसरों से अलग दिख सकती हैं।
इस दिन खास दिखने के लिए आपको किस तरह के हेयरस्टाइल रखने चाहिए, हम आपको वो बताने जा रहे हैं। आप इन हेयरस्टाइल से टिप्स लेकर करवा चौथ में तैयार हो सकती हैं।
जब दुल्हन की तरह तैयार हो रही हैं, तो हेयरस्टाइल भी वैसा ही होना चाहिए। ये हेयरस्टाइल आपने दुल्हनों के ऊपर बहुत देखा होगा। अब आप भी इसे जरूर ट्राई करें।
इसे भी पढ़ें :लॉन्ग हेयर पर जरूर बनाएं यह हेयरस्टाइल्स, आपको मिलेगा एलीगेंट लुक
फिशटेल ब्रेड्स मिलेनियल्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं। आपके लंबे हैं, तो यह हेयरस्टाइल आप पर और भी अच्छी दिखेगी।
इसे भी पढ़ें :इस करवाचौथ बॉलीवुड एक्ट्रेस के इन हेयरस्टाइल से लें इंस्पिरेशन और पाएं डिफरेंट लुक
हर बार जूड़ा ही क्यों बनाएं, इस बार आप बीच वेव्स (वेव्स हेयर में स्टाइलिंग के लिए अपनाएं यह आसान टिप्स) बनाना ट्राई करें। यह आपके बालों में एक टेक्सचर और बाउंस जोड़ेंगे और आपके हर आउटफिट के साथ जंचेगा।
जूड़ा बनाएं लेकिन उसे थोड़ा सा अलग टच दे दें। इससे आपका नॉर्मल दिखने वाला हेयरस्टाइल भी एकदम अलग दिखने लगता है। ब्रेडेड बन हेयरस्टाइल (शॉर्ट हेयर पर खूब जंचेंगे ये पांच Bun Hairstyle) नई और यूनिक हेयरस्टाइल है, जो आप ट्राई कर सकती हैं।
अब आपको कुछ न समझ आए तो ये 4 तरह की हेयरस्टाइल्स आपकी मदद कर ही सकती हैं। आप इनमें से किसी हेयरस्टाइल को करवा चौथ लुक में ट्राई कर सकती हैं।
अगर आप भी कोई नई हेयरस्टाइल बनाना जानती हैं तो उसका तरीका और स्टाइल हमारे फेसबुक पेज पर कमेंट कर बताएं। अगर यह लेख आपको पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य हेयरस्टाइल्स जानने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: merisaheli, freepik, zoomentertainment & nykaa
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।