अगर आपके छोटे बाल हैं, तो आप भी लंबे बालों वाली महिलाओं के तरह-तरह के हेयरस्टाइल देख सोचती होंगी कि काश आप भी ऐसा कर पातीं! खासतौर पर जब किसी ने ट्रेंडी जूड़ा बनाया हो, तो शॉर्ट हेयर अच्छे नहीं लगते हैं। छोटे बालों वाली महिलाएं यह सोचती हैं कि जूड़ा सिर्फ लंबे बालों में बनाया जा सकता है। हां माना कि कुछ स्टाइल्स ऐसे होते हैं, जिनके लिए आपको लंबे बाल ही चाहिए होते हैं, मगर कुछ हेयरस्टाइल्स ऐसे भी हैं, जो शॉर्ट हेयर पर भी खूब अच्छे लगते हैं। खासकर कि बन हेयर स्टाइल, जिन्हें आप शॉर्ट हेयर पर भी बना सकती हैं।
क्या आप जानती हैं कि छोटे बालों पर भी कई तरह के जूड़े वाले स्टाइल्स बनाए जा सकते हैं? इनके लिए आपके बाल बस इतने बड़े हों कि उनकी पोनी बन सके। ऐसे ही तमाम बन हेयरस्टाइल में से कुछ हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।
लो रोल्ड बन
लो रोल्ड बन बनाना बेहद आसान है, यह हेयरस्टाइल आप ऑफिस की किसी मीटिंग के दौरान कैरी कर सकती हैं। दूसरी बड़ी बात यह है कि इसे बनाने में आपको बस 5-7 मिनट लगेंगे।
प्रोडक्ट्स
- स्मूदनिंग सीरम
- हेयर स्प्रे
कैसे बनाएं
- सबसे पहले अपने बालों में स्मूदनिंग सीरम लगाएं और बालों को ब्रश कर लें।
- अपने बालों को अब दो सेक्शन में बांट लें।
- अब हर सेक्शन को ट्विस्ट करें और उसे एक रबर बैंड से बांधकर पोनीटेल बना लें।
- अपनी पोनीटेल को फोल्ड करें और इसे इलास्टिक बैंड के आसपास रैप कर एक जूड़ा बना लें।
- अपने जूड़े को बॉबी पिन से टिका लें और बाल अच्छी तरह सेट करने के लिए हेयर स्प्रे लगाएं।
सिंपल टॉप बन
यह हेयर स्टाइल सबसे सिंपल है और अधिकतर महिलाएं इसे ही बनाना पसंद करती हैं। आप जल्दी में हों और बाल बनाने का समय न हो तो यह बाल बनाने का सबसे आसान तरीका है।
प्रोडक्ट्स
- ब्लो ड्रायर
- वॉल्यूमाइजिंग प्रोडक्ट
- टीजिंग कॉम्ब
- हेयर स्प्रे
कैसे बनाएं
- पहले अपने बालों में वॉल्यूमाइजिंग प्रोडक्ट लगाकर बालों को हल्का सा गीला कर लें।
- अब इन्हें नीचे करें और ब्लो ड्राई करें, इससे बालों में वॉल्यूम आएगी। अब अपने बालों की पोनीटेल बना लें।
- अपनी पोनीटेल को दो सेक्शन में बांट दें। दोनों सेक्शन को बैक कॉम्बिंग (पीछे की तरफ बाल बनाएं) करें। अब इन्हें एक बार हाथों से स्मूथ करें।
- अब पहले सेक्शन को पोनी के बेस पर लपेटें फिर इसी तरह दूसरे सेक्शन को भी लपेट लें।
- अपने जूड़े को बॉबी पिन लगाकर अच्छी तरह टिका लें। आप चाहे तो हेयर स्प्रे लगाकर भी सेट कर सकती हैं।
मेसी साइड बन
यह हेयरस्टाइल महिलाओं को बहुत पसंद आता है। पार्टी हो या अन्य कोई फंक्शन यह जूड़ा लुक बाकी हेयरस्टाइल से अलग और हटके लगता है।
प्रोडक्ट्स
- स्मूदनिंग सीरम
- हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे
- कर्लर
कैसे बनाएं
- अपने बालों पर पहले स्मूदनिंग सीरम लगाएं और फिर हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे लगाएं।
- सारे बालों को एक तरफ करें। अब एक हिस्सा पकड़कर उसे कर्ल कर लें। इसी तरह बाकी हिस्सों को भी अच्छी तरह कर्लिंग आयरन से कर्ल कर लें।
- अपने बालों को हल्के हाथों से ब्रश करें और इन्हें तीन हिस्सों में बांट लें।
- मिडल पार्ट से शुरू करते हुए ट्विस्ट के साथ एक जूड़ा बना लें। इसे बॉबी पिन से सेट कर लें।
- अब छोटे हिस्सों को भी गुथें और गुथी हुई चोटी को जूड़े से जोड़ लें।
- अब बालों के बड़े हिस्से को गुथ लें और इसे जूड़े के बेस पर लपेटें। आप गुथी हुई चोटी को थोड़ा-थोड़ा ढीला कर सकती हैं। आपका मेसी साइड बन लुक तैयार है।
लो बन
यह जूड़ा बनाना भी एकदम आसान है, अगर आप अपने दोस्तों के साथ बाहर किसी कैजुअल प्लेस जा रही हैं, तो यह लुक ट्राई कर सकती हैं। यह हेयर स्टाइल ओवल फेस या हार्ट फेस शेप वाली महिलाओं पर खूब जंचेगा।
प्रोडक्ट्स
- ब्लो ड्रायर
- हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे
- वॉल्यूमाइजिंग सीरम
कैसे बनाएं
- पहले अपने बालों में वॉल्यूमाइजिंग प्रोडक्ट लगाएं और उसके बाद हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे लगाकर ब्लो ड्राई करें।
- अपने बालों को थोड़ा सा साइड पोजीशन में ले आएं और जितने भी बाल आपके हाथ में आते हैं उससे पोनीटेल बना लें।
- अब इस पोनीटेल को तीन सेक्शन मे बाटें। अब हर सेक्शन को पोनी के बेस पर लपेटें और जूड़ा बनाएं।
- अपने जूड़े को हेयर स्प्रे और बॉबी पिन्स की मदद से सेट कर लें और ऊपर से हल्के हाथों से ब्रश करें।
साइड ब्रेड बन
अगर आप किसी फंक्शन में जा रही हैं और सोच नहीं पा रही हैं कि छोटे बालों के साथ क्या करें, तो इस हेयरस्टाइल को अपना सकती हैं। इसे बनाने में आपको 5-10 मिनट ही लगेंगे। लंबे चेहरे वाली महिलाओं पर यह हेयरस्टाइल खूब जंचेगा।
प्रोडक्ट्स
- टेक्सचर देने वाला मूस
- हेयर स्प्रे
कैसे बनाएं
- अपने बालों को एक तरफ पार्ट कर लें और टेक्सचरिंग मूस लगाएं। इससे आपके बालों को एक टेक्सचर मिलेगा।
- अब अपने कान के पास से बिल्कुल छोटे हिस्से को लेकर गुथना शुरू करें। इसमें एक के बाद एक पार्ट को जोड़ते रहें।
- बड़े पार्ट को गूंथते हुए, ऊपर से स्ट्रैंड को भी ब्रेड में जोड़ें। इसी तरह पूरे बालों को ब्रेड में बनाएं और रबर बैंड से बांध लें।
- ब्रेड में हेयर स्प्रे लगाएं ताकि आपके बाल खिसके नहीं। अब इस ब्रेड को साइड की तरफ रोल कर जूड़ा बना लें और बॉबी पिन्स से सुरक्षित करें।
अब आप भी अपने शॉर्ट हेयर पर ये हेयर स्टाइल ट्राई कीजिएगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे अन्य आर्टिकल के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit : byrdie.com,ipinimg.com,therighthairstyles.com,aveda.com & wetellyouhow.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों