अगर बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटीज की बात की जाए तो उसमें एक्ट्रेस नीना गुप्ता का नाम भी टॉप पर आता है। नीना गुप्ता 60 बरस की हैं मगर, उन्हें देख कर उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना आसान नहीं है। इतना ही नहीं नीना गुप्ता फैशन के मामले में बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेसेस जरा भी पीछे नहीं हैं। वह न केवल स्टाइलिश आउटफिट्स पहनना पसंद करती हैं बल्कि उन आउटफिट्स के साथ वह बोल्ड मेकअप और ट्रेंडी हेयर स्टाइल ट्राय करने से भी पीछे नहीं हटती।
नीना गुप्ता ने हाल हि में अपने बालों को नया कट दिया है। उन्होंने काफी छोटे बाल कटवा लिए हैं। वह छोटे और मेसी हेयर कट में बहुत ही यंग नजर आ रही हैं। अपने इस हेयर कट के साथ नीना गुप्ता ने बहुत सारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर भी की है।
इसे जरूर पढ़ें: 60 की उम्र में भी नीना गुप्ता की तरह दिखा जा सकता है स्टाइलिश, देखिए ये खूबसूरत अंदाज
अपनी नई तस्वीरों के साथ ही नीना गुप्ता ने अपनी एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की है। इस तस्वीर में नीना गुप्ता के बाल बहुत ही छोटे और कर्ली नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर नीना गुप्ता ने कैप्शन लिखा है, ' 25 साल पहले भी बालों को कटवाने की हिम्मत की थी।' इस तस्वीर में नीना गुप्ता बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें: नीना गुप्ता से जब कपिल ने पूछा बेवॉच की एक्ट्रेस पामेला एंडरसन का रोल निभा लेंगी, ऐसा था नीना का रिएक्शनView this post on InstagramTrench coat pehen liya, lekin zevar pehene ka shauk na gaya abhi tak 💎 @shriparamanijewels
उनके बाल भी लगभग वैसे ही नजर आ रहे हैं जैसे उन्होंने अभी कटवा रखे हैं। तस्वीर में नीना गुप्ता ने काले रंग की शीर साड़ी पहनी है। इस साड़ी के साथ नीना गुप्ता ने मैचिंग का स्पैगिटी स्ट्रेप वाला ब्लाउज पहना है। इस ब्लाउज में प्लंजिंग नेकलाइन है जो नीना गुप्ता को बोल्ड लुक दे रही है। इस तस्वीर को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि नीना गुप्ता हमेशा से ही काफी बोल्ड रही हैं।नीना गुप्ता ने करवाया मेकओवर, पहले भी दिखा चुकी हैं 60 की उम्र में 30 वाला स्वैग
नीना गुप्ता की यह पुरानी तस्वीर इस बात का सबूत भी है कि वह अपने यंग डेज में भी हर तरह का फैशन और लुक्स को ट्राय करने से पीछे नहीं हटती थीं। ऐसी ही नीना गुप्ता आज भी हैं। साड़ी लुक हो या वेस्टर्न लुक, नीना गुप्ता हर लुक में बेहद स्टाइलिश और बोल्ड नजर आती हैं। वह इनती स्टाइलिश हैं कि इस उम्र में भी शॉर्ट ड्रेसेस ट्राय करने से पीछे नहीं हटती।नीना गुप्ता के इस वीडियो से लीजिए खुश रहने की इंस्पिरेशन
अगर, वर्क फ्रंट पर बात की जाए तो नीना गुप्ता की हाल हि में फिल्म 'शुभ मंगज ज्यादा सावधान' रिलीज हुई है। इस फिल्म में नीना गुप्ता का रोल काफी मजेदार है। उन्होंने बहुत ही शानदार एंक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया है। वैसे नीना गुप्ता फिल्म सूर्यांशी की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ भी हैं।नीना गुप्ता की तरह 60 की उम्र में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश, तो उनके इन 5 लुक्स से लें इंस्पिरेशन
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों