पुरानी साड़ी में चाहिए नया लुक तो ये फैशन टिप्स जरुर पढ़ें

पुरानी साड़ी कितनी भी महंगी हो आप उसे बार-बार नहीं पहनना चाहती हर लड़की हर बार पार्टी में नए लुक के साथ जाना चाहती हैं लेकिन आप अपनी पुरानी साड़ी को भी नए स्टाइल के साथ कैरी करके ये नया लुक पा सकती हैं।

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-08-06, 18:24 IST
old saree new look main

साड़ी एक बार खरीद लें तो फिर आप उसे कई बार पहनने के बाद उससे बोर हो जाती हैं। पुरानी साड़ी कितनी भी महंगी हो आप उसे पहनना बंद कर देती हैं लेकिन आप अपनी उसी पुरानी साड़ी को एक बार फिर अलमारी से बाहर निकालें क्योंकि आप उसे दोबारा नए स्टाइल से पहनकर उसमें नया लुक पा सकती हैं। महंगाई के ज़माने में हर पार्टी के लिए नयी शोपिंग करना मुशकिल होता है लेकिन आप अपने स्टाइल को बदलकर अपने पुराने कपड़ों में भी नया लुक पा सकती हैं।

पुरानी साड़ी के साथ पहनें डिज़ाइनर ब्लाउज़

साड़ी कभी पुरानी नहीं होती सिर्फ उसका ब्लाउज़ पुराना होता है जी हां बात मानिये आप अपनी कितनी भी पुरानी साड़ी के साथ बस नए स्टाइल का ब्लाउज़ पहन लीजिए आपका पूरा लुक ही बदल जाएगा। समय के साथ फैशन लगातार बदलता है और पुराना फैशन लौटकर जरुर आता है। इसलिए आपकी कोई भी साड़ी पुरानी नहीं हो सकती बस उसे स्टाइल करने का फैशन जरुर बदल सकता है। ब्लाउज़ के डिज़ाइन भी लगातार ही बदलते रहते हैं इसलिए अगर आप अपनी पुरानी साड़ी के साथ नए ज़माने का ब्लाउज़ पहनती हैं तो आपका पूरा लुक ही नया और स्टाइलिश हो जाता है।

old saree new look inside

Image Courtesy: Instagram

साड़ी के साथ पहनें स्टेटमेंट ज्वेलरी

पुरानी साड़ी के साथ अगर आप नए फैशन की ज्वेलरी पहनती हैं तो इससे भी आपके लुक पर काफी असर दिखता है। साड़ी के साथ डिज़ाइनर ब्लाउज़ और ज्वेलरी पहनते ही आपका पूर लुक बदल जाता है। साड़ी मेंज्यादा सुंदर दिखने के लिए ज्यादा ज्वेलरी पहनने की जरुरत नहीं है बस आप परफेक्ट ज्वेलरी पहनकर भी अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं।

old saree new look inside

Image Courtesy: Instagram

साड़ी को नये स्टाइल से करें ड्रेप

बदलते ज़माने के साथ साड़ी को बांधने के स्टाइल में भी काफी बदलाव आए हैं। पैंट साड़़ी स्टाइल से लेकर शर्ट वाले ब्लाउज़ के साथ साड़ी पहनने के स्टाइल भी काफी पॉपुलर हुए हैं। साड़ी बांधने की बात करें तो आप अपनी पुरानी साड़ी को नए स्टाइल से बांध सकती हैं। इस तरह आपको आपकी पुरानी साड़ी में भी नया लुक मिल जाएगा।

Read more:साड़ी के पल्ले को यूं करेंगी स्टाइल तो कमर दिखेगी पतली

old saree new look inside

Image Courtesy: Instagram

मेकअप और हेयरस्टाइल का रखें खास ख्याल

साड़ी के साथ आप कैसा मेकअप कर रही हैं आप कैसा हेयरस्टाइल कैरी करने वाली हैं ये सब भी आपके लुक पर बड़ा इम्पैक्ट डालता है। नए फैशन में नए मेकअप और नए हेयरस्टाइल सब बदल जाते हैं तो आप अपनी पुरानी साड़ी से साथ जब नए स्टाइल का मेकअप करती हैं और नया हेयरस्टाइल कैरी करती हैं तो आपका लुक बदल जाएगा।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP